आज की इस लेख में मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के 19 तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप घर बैठे इंटरनेट के मदद से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।
तो चलिये शुरू करते है हमारे इस लेख को जिसमे मैंने 19 तरीके बताया की की कैसे आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।

ऑनलाइन पैसा कमाने के 19 तरीके
ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको दृढ़ संकल्प के साथ काम करना पड़ेगा और उससे भी ज्यादा आपको धैर्य की जरूरता पड़ेगी। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प, फ्रीलेंसिंग, ब्लॉग्गिंग आदि।
Youtube
Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक जीमेल से यूट्यूब चैनल को ओपेन करना होगा और वहाँ पर आपको अपना विडियो डालना होगा।
अगर आपको जिस चीज मे भी इंटरेस्ट हैं जैसे tech, Coocking, Photography, editing, health.....etc आप किसी पर भी विडियो बना के अपने Youtube चैनल पर upload कर सकते हैं।
इसके बाद अगर आपका विडियो बहुत सारे लोग देखते हैं तो Adsense के मदद से आप अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते है।
अगर आपको Youtube पैसा कमाने का पूरा जानकारी पढ्न हैं तो नीचे दिये हुए लिंक पर जाके आप उसे पढ़ सकते है मैंने a to z पूरा बताया हैं की कैसे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हों।
इसे पढे:- यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी।
Blogging
दोस्तो गूगल से पैसे घर बैठे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका ब्लॉगिंग हो सकता है आगर आपको बिना विडियो बनाए पैसा कमाना है तो आप Blogging कर सकते है।
दोस्तो आप ब्लॉगिंग से भी ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा और Adsense का approval लेना होगा उसके बाद ads के मदद से आप Blogging से पैसा कमा सकते हैं।
इसे पढे:-ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी।
Affiliate Marketing
Affiliate marketing का मतलब होता हैं की आप किसी दूसरे आदमी के प्रॉडक्ट को आप अपने तरीके से सेल करवाते हैं और जब वो प्रॉडक्ट आप सेल करवा दिया उसके बाद आपको उस प्रॉडक्ट का कुछ हिस्सा यानि की Commission मिलता हैं।
Affiliate marketing करने के लिए आपको कंपनी के Affliate programme को रजिस्टर करवाना पड़ता हैं जैसे amazoon, Flipkart, Godaddy....etc सभी के affiliate programme रहते हैं उसके बाद आप अपने लिंक से उनके प्रॉडक्ट को सेल करवाना पड़ेगा।
दोस्तो अगर आप जितना अधिक Product को सेल करवाते हैं आपको उतना ही अधिक Commission मिलता हैं तो देर किस बात की जाइए आज ही Affliate marketing को try कीजिये।
इसे पढे:- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Dropshipping
Dropshipping भी एक Affliate marketing के जैसा ही हैं लेकिन इसमे आपको अपनी खुद की साइट बनानी पड़ती हैं और उस साइते पर Amazon, Flipkart इत्यादि कोंपनियों की समान बेचनी पड़ती हैं।
सेम इसमे भी समान बेचने पर आपको हर के समान पर अलग अलग commission मिलती हैं, तो ये भी बिना पूंजी लगाए घर बैठे पैसा कमा सकते हैं।
इसे पढे:- DropShipping से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी।
Apps Development
दोस्तो आज कल हर काम apps पर हो रहा हैं और आपको कम्प्युटर के बारे मे बढ़िया जानकारी हैं या आप प्रोग्राममिंग भाषा को जानते हैं तो आप Mobile एप्प्स बना कर पैसे कमा सकते हैं।
आप Android studio जैसे सॉफ्टवेर के मदद से android app बना सकते हैं और उसे Play Store मे भी रख सकते हैं।
Apps के अंदर आप admob का ads लगा के गूगल से पैसे कमा सकते हैं और आज कल बहुत सारे स्टूडेंट ये काम कर भी रहे हैं और इसमे उनको बहुत पैसा भी मिल रहा हैं।
इसे पढे:- आंड्रोइड एप्प्स कैसे बनाए?
Courses Selling
आज कल पेड़ courses का चलन बहुत हो गया हैं जैसे अगर आप किसी भी चीज के बारे मे बढ़िया जा नकरी रखते हैं तो आप उस पर कुछ विडियो बना कर उस विडियो को एक अच्छा खासा कीमत पर लोगो से बेच सकते हैं।
मान लिया मुझे Blogging करनी हैं और Internet पर बहुत सारे लोग Blogging से संबन्धित कोर्स बना के बेच रहे है उसी तरह आपको भी अगर किसी चीज के बारे मे जैसे education, tricks, Blogging, app creation इत्यादि तो आप भी इन सबके बारे मे विडियो बना के बेच सकते हैं।
इसे पढे:- Course Sell kar paise kaise kamaye
Online Teaching
आज कल ऑनलाइन का जमाना है और आज के इस समय मे Education का रोल कितना अहम है वो आप सभी इससे भली भांति है।
दोस्तो आज कल online Teching एक ऐसा काम है जिसका भविष्य बहुत ब्राइट होने वाला हैं अगर आको Teaching अच्छा लगता है तो आपको इस फील्ड मे जरूर आना चाहिए।
बहुत सारे वैबसाइट हैं जिसको आप जॉइन कर सकते हैं और वहाँ से आप student को ऑनलाइन Live या Video के माध्यम से पढ़ा सकते हैं।
आज कल Udemy, Unacademy, Coursera, Youtube......इत्यादि बहुत सारे साइट हैं जहां से आप पढ़ाना स्टार्ट कर सकते हैं।
आप इन साइट पर अपने जानकारी के मुताबिक के हिसाब से कुछ भी पढ़ा सकते हैं जैसे math, science, web desiging, programming languages...etc ये आप पर depend करता हैं की आप क्या चीज को अछे से पढ़ा सकते हैं।
इसे पढे:- Online Teaching से पैसे कैसे कमाए
Photography
फोटोग्राफी एक बेस्ट तरीका हो सकता हैं और अगर आपको फोटोग्राफी मे रुचि हैं तो आपको इसमे जरूर समय देना चाहिए।
आज कल आपके क्रीएटिविटि और काम करने के तरीके को ही लोग याद करते हैं और अगर आपके पास ये स्किल हैं तो फोटोग्राफी एक बेस्ट वे अपना नाम बनाने का।
बहुत सारे वेबसाइट हैं जहां पर आप अपने फोटो को बेच कर यानि की आप अपने द्वारा खींचे गए फोटो को अच्छा Amount मे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा फोटो ग्राफी मे बहूत सारा रास्ता हैं जहां से आप पैसा को कम सकते है।
इसे पढे:- फोटोग्राफी से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी
Content Writing
आप ये ब्लॉग पढ़ रहे हैं ये मैंने लिखा हैं और ये भी content writing ही कहलाता हैं आज कल बहुत सारे लोग हैं जिनके ब्लॉग होते हैं और उनको अपने Blog के लिए Post लिखना होता हैं जिनको Content Writer की जरूरत पड़ती हैं।
अगर आप किसी टोपिक के बारे मे लिख सकते हैं तो आपको इनसे contactकरके एक एक पोस्ट के लिए 500 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। ये आपकी काला और writing स्किल पर निर्भर करता हैं।
इसे पढे:- Content Writing से पैसे कैसे कमाए।
Online Data Entry
आज कल बहुत सारे ऐसे Institute, Company, Shop हैं जिनको अपने डाटा के लिए एक आदमी की जरूरत होती हैं और वे लोग online जाके आदमी को हायर करते हैं।
अगर आपको MS word, Excel की जानकारी हैं तो आप डाटा entry का काम कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं और इसमे काम भी बहुत कम करना पड़ेगा।
आपको यहाँ पर 2 से 3 घंटा काम करके एक दिन के 2 से 5 हजार तक पैसा कमा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको Excel और ms office की जानकारी होनी चाहिए।
इसे पढे :- Online Data Entry Se paise Kaise kamaye
Video Editing
आपको online बहुत सारे काम मिल जाएंगे जैसे किसी कंपनी का video editing करना, किसी Influencer का विडियो एडिट करना ये सब आपको पहुत सारे पैसा देती हैं एक एक विडियो के।
आप किसी Youtuber से संपर्क कर उसके साथ काम कर सकते हैं और उसके लिए उनका विडियो को edit कर सकते हैं। अगर आपको Filmora, Premeire Pro, Final Cut Pro X, इत्यादि सॉफ्टवेर को चलना जानते हैं तो जरूर कोशिस कीजिये।
इसे पढे :- Video Editing Se paise Kaise kamaye
Photo Editing
आप किसी model, company, influencer, Youtuber इत्यादि के Photo को edit कर सकते हैं और उसने एक एक फोटो के लिए बहुत मील सकते है।
फोटो एडिटिंग मे अगर आपको रुचि हैं तभी इस फील्ड मे जाइए नहीं तो आपको इसमे जाने की जरूरत नहीं हैं, क्यूकी ये पूरी आपके स्किल और क्रीएटिविटि पर निर्भर करता हैं।
इसे पढे:- Photo Editing Se Paise Kaise kamaye
Graphic Designing
Graphic Designing अपने आप मे ही एक बड़ा सब्जेक्ट है लेकिन फिर मैं आपको आसान शब्द मे समझाने की कोशिस करता हूँ।
आप आज कल किसी company का लोगो, Header इमेज, Poster...इत्यादि देखते हो वो सब Graphic Desgining कहलाता हैं।
आप भी ऐसे ही Logo, Poster इत्यादि जैसे ग्राफिक्स करके बहुत सारे पैसे कमान सकते है आप बिस्वास नही कर सकते हो की company एक एक लोगो के लिए एक एक लाख रुपया खर्च करती हैं।
Facebook Page
आप सब तो facebook प्रयोग करते ही होंगे लेकिन आपको पता हैं की Facebook से पैसे कमाया जा सकता है।
दरासल facebook पर आप एक page बना सकते हैं और अगर आप उस facebook page को Grow यानि की बड़ा बना लेते हैं तो आप वहाँ पर Ads चला सकते हैं और जैसे की आपको पता होगा की Online मे Ads का क्या रोल हैं।
facebook page से earning होती हैं वो बहुत ही अच्छा होता है और यहाँ पर आपको कॉपी content नहीं डालना हैं आपको स्वयम का बने हुआ Content डालना हैं।
यह भी पढ़े - Facebook से Paise कैसे कमाए ?
Instagram से पैसे कमाने का तरीका आपको नहीं मालूम होगा लेकिन क्या आपको मालूम हैं की विराट कोहली वहीं अपना Cricketer एक Instagram Post के लिए 50 लाख रुपया लेता हैं।
अगर आप अपने Instagram को बड़ा बना लेते हैं जैसे million मे follower बना लेते हैं तो Brand आपको पैसे देती हैं उनके प्रॉडक्ट को प्रमोट करने के लिए।
Fiverr
Fiverr.com का नाम तो आपने जरूर सुना होगा अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं बड़े बड़े देश मे छोटी छोटी बातें होती रहती है।
Fiverr.com एक ऐसी साइट हैं जहां पर आपको account बनाकर आप अपने काम के बारे बता सकते है।
वहाँ पर अगर किसी भी बंदे को आपकी जरूरत होगा तो आपसे contact कर लेगा और आपको वो काम दे देगा, ये सारे प्रोसैस ऑनलाइन ही होता हैं।
यहाँ पर आप Content writing, Editing, data enrty, photography, website इत्यादि जैसे कामो की बहुत मांग हैं और आपको आज ही Fiverr.com पर अकाउंट बनाना होगा और Freelancing का काम शुरू कर देना होगा।
इसे पढे:- Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
Mutual Fund
आज बहुत सारे मोबाइल apps हैं जैसे Groww, ET Money, KTrack, जिनके मदद से पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं और फ्युचर` मे आप इन पैसो का उपयोग कर सकते हैं जो की रूल के हिसाब से आपके पैसे बढ़ भी सकते हैं घाट भी सकते है।
Mutual Fund आप अपने रिस्क पर इन्वेस्ट कीजिये अगर आपके पास extra पैसे बच रहे हैं तो आपको Mutual Fund मे इनवेस्टमेंट जरूर करना चाहिए।
amazon
आज Amazon साइट को कौन नहीं जानता आपने जरूर इस साइट से कुछ शॉपिंग` किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं की आप Amazon के product सेल कर उसमे से कुछ % कमिशन कमा सकते हैं?
आपको Amazon के affiliate programme को जॉइन करना होगा और उसके बाद हर product का एक लिंक आपको मिलेगा जिसके बाद आपको उस लिंक से दूसरे को product buy करवाना हैं जिससे उस product के कुछ % हिस्सा आपको मिलता है।
अगर आपके पास Audiance हैं तो आपको इसको जरूर join करना होगा क्यूकी इसमे कोई इनवेस्टमेंट नहीं हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।
virtual assistant
Virtual Assistant का मतलब हुआ की आप ऑनलाइन ही किसी के Assistant बन गए हैं और आप उसके लिए ऑनलाइन काम करना पड़ेगा।
बहुत जैसे बड़े लोग होते हैं जो काफी बिज़ि रहते है और उसके email, messages, routine को manage के लिए कोई आदमी रखते हैं जो इन सारी चीजों को संभाल सके।
दोस्तो हम लोग अब इस पोस्ट के अंत मे आ गए है और अब हमे इस पोस्ट को समाप्त करना होगा मैंने इस पोस्ट मे आप सभी को ऑनलाइन पैसा कमाने के 19 तरीके के बारे मे बातया।
मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आय होगा अगर कोई सवाल हैं तो नीचे कमेंट मे जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे।
The next time I read a blog, I hope that it doesnt disappoint me as much as this one. I mean, I know it was my option to read, but I truly thought youd have something interesting to say. All I hear is a bunch of whining about one thing that you might fix in the event you werent too busy looking for attention.
Bhai aapne apni blog ka logo kis software se bnaya plz btana
हम अपने ब्लॉग की किसी भी इमेज, ग्राफ़िक या logo को बनाने के लिए Canva का उपयोग करते है।
Canva me font kaunsa hai logo wala
Poppies फॉन्ट
I am usually to blogging and i really respect your content. The article has really peaks my interest. I'm going to bookmark your web site and hold checking for new information.
Thank You and Keep Visiting Gadgetmasterji