इस लेख में हम जानेंगे कि Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है. आप सब लोगों ने अपने बचपन मे कभी ने कभी नोकिया का फोन जरूर से इस्तेमाल किया होगा आज से कुछ समय पूरी दुनिया में नोकिया के फोन बहुत ज्यादा पॉपुलर थे और सब नोकिया के ही फैन थे. वैसे तो उस समय मे बहुत सारे अलग अलग कंपनी के फोन देखने को मिलते थे लेकिन लोगों को सबसे ज्यादा विश्वास नोकिया पर था इसलिए सभी लोग Nokia के फोन उपयोग करते थे.
[link_ad]
यदि आपने कभी ने कभी Nokia का फोन इस्तेमाल किया है तो आपको यह जरूर से पता होना चाहिए कि Nokia कहा कि कंपनी है और Nokia का मालिक कौन है. लेकिन ज्यादातर लोगों इसके बारे में जानकारी नहीं है इसलिए हमने यह लेख लिखा है इसमें हमने बताया है कि Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है. भले ही आज के समय मे नोकिया के स्मार्टफोन बहुत कम देखने को मिलते है लेकिन फिर भी आज के समय मे करोड़ो लोग Nokia के फोन इस्तेमाल करते है.
Nokia किस देश की कंपनी है
नोकिया फ़िनलैंड देश की कंपनी है जिसका मुख्यालय फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पास स्थित कैलानिएमी (Kailaniemi) शहर में है. शुरुआत में यह कंपनी कागज बनाने का काम करती थी फिर कंपनी टेलीकॉम इक्विप्मन्ट, नेटवर्किंग इक्विप्मन्ट व इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने का कार्य करती थी. कुछ समय बाद कंपनी को नोकिंविरता नदी के पास एक शहर में शिफ्ट किया गया और इसी नोकिंविरता नदी के कारण कंपनी का नाम नोकिया रखा गया था.
[link_ad]
Nokia कंपनी के फाउंडर व मालिक फ्रेडरिक इदेस्ताम थे उन्होंने 12 मई 1865 को अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नोकिया कंपनी की स्थापना की थी. जिसके मोबाइल आज से कुछ सालों पहले पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध थे और सभी लोग इसके मोबाइल के फैन थे. जब दुनिया मे कीपैड फोन ज्यादा चलते थे उस समय नोकिया दुनिया की सबसे बड़ी कीपैड फोन बनाने वाली कंपनी थी जो काफी अच्छे और मजबूत फोन बनाती थी. लेकिन स्मार्टफोन का चलन बढ़ने के बाद भले ही कंपनी स्मार्टफोन के मार्केट में पीछे रह गई लेकिन आज भी इसकी लोकप्रियता उतनी ही है.
नोकिया का इतिहास
सन 1865 में फ्रेडरिक और उसके कुछ साथियों ने मिलकर Nokia AB नाम की कंपनी का निर्माण किया था जो शुरुआत में कागज बनाने का काम करती थी. इसके बाद Nokia Ab ने 1992 में Finnish Rubber work ओर Finnish Cable Work इन दो कंपनियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक्स व केबल बनाने का काम शुरू किया. आगे चलकर इन तीनो कंपनियों ने मिलकर 1967 में Nokia Corporation का निर्माण किया था.
[link_ad]
कुछ समय बाद 1970 में Nokia ने नेटवर्किंग व रेडियो इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था उस समय नोकिया फिनलैंड की आर्मी के लिए रेडियो यंत्र बनाती थी. नोकिया ने 1990 में सिमल्स कंपनी के साथ मिलकर दुनिया का पहला GSM नेटवर्क तैयार किया था और इसके कुछ समय बाद 1 जुलाई 1991 में नोकिया के फोन से दुनिया का पहला GSM कॉल Harri Holkeri ने किया था.
1992 में नोकिया ने अपना पहला GSM फोन Nokia 1011 नाम से लॉन्च किया था जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ था. इसके कुछ समय नोकिया ने 2003 में सबसे ज्यादा बिकने वाला Nokia 1100 फोन लॉन्च किया था. उस समय सब लोग इस फोन के फैन थे हर कोई व्यक्ति यही फोन इस्तेमाल करता था.
यह भी पढ़े - 1. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है 2. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है 3. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 5. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि नोकिया फिनलैंड देश की कंपनी है जिसका मालिक फ्रेडरिक इदेस्ताम है. यदि अभी भी आपके मन मे नोकिया कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फ़ेसबुक और व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि नोकिया कहा कि कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है.