इस लेख में हम जानेंगे कि कोई भी Movie download कैसे करे. आज के समय में सभी को Movies देखना अच्छा लगता है और सभी की कोई न कोई पसंदीदा Movie होती है. यदि आप अपनी पसंदीदा Movie या नई Movie को रिलीज के दिन ही डाउनलोड करना चाहते हो तो इस लेख को पूरा ज़रूर से पढ़ना.
आज हम सभी लोगों को जिंदगी में Movies ही एकमात्र साधन बचा है मनोरंजन के लिए. एसे हर कोई व्यक्ति अपनी दिन भर की थकान को दूर करने के लिए मूवी देखता है. वैसे तो बहुत सारी Movies यूट्यूब पर मिल जाती है लेकिन कुछ कुछ नहीं मिल पाती है. लेकिन यदि आप किसी मूवी को रिलीज के दिन ही देखना चाहते है तो वो यूट्यूब पर नहीं मिलती है. ऐसे में हम उस मूवी को केवल डाउनलोड करके ही देख सकते है.

जरूरी सूचना - ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से किसी भी प्रकार की Movie को Download करना सही नहीं है यहां पर हमने आपको जो भी जानकारी दी है, वो सिर्फ Knowledge के लिए दी गई है हम इसका उपयोग करने की सलाह कभी भी नही देते है। गैजेट मास्टर जी ब्लॉग आपको इन तरीकों का उपयोग करने के लिए नहीं कहता है।
कोई भी Movie Download कैसे करे
हम सभी को टेलीविजन की बजाय मोबाइल पर Moive देखना ज्यादा पसंद होता है, ऐसे में हमारे मन मे एक ही सवाल आता है कि मोबाइल में Movie Download कैसे और कहाँ से करें. यहाँ हमने आपको 3 तरीके बताए है जिनकी मदद से आप कोई भी मूवी रिलीज के दिन ही डाउनलोड कर सकते हो और देख सकते हो.
Google से Movie Download कैसे करे
आज गूगल पर आपको हर एक चीज़ बिल्कुल फ्री में मिल जाती है. साथ ही गूगल से हम किसी भी मूवी को भी डाउनलोड कर सकते है. यदि आप कोई नई Movie रिलीज होने के 24 घंटे बाद ही डाउनलोड करके देखना चाहते है तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल / कंप्यूटर में Google.Com को ओपन करे.
- अब जिस मूवी को डाउनलोड करना है उस मूवी का नाम Index Of के साथ लिखकर सर्च करें.

- सर्च रिजल्ट में दिखने वाली पहली लिंक को ओपन करे.
- अब आपको मूवी की इंडेक्स ऑफ लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करे.

जब आप मूवी की इंडेक्स ऑफ लिंक पर क्लिक करोगे तो वो मूवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. इसके यदि आपको ऐसे कोई मूवी नही मिल पाती है तो आप हमारे दूसरे तरीके से भी अपनी पसंदीदा / नई रिलीज मूवी डाउनलोड कर सकते हो.
Telegram से Movie Download कैसे करे
आज Telegram पर आपको हर एक Movie, Tv show ओर Web serise की डायरेक्ट डाउनलोड लिंक मिल जाती है, जिसे आप एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हो. टेलीग्राम से आप कोई भी नई रिलीज हुई मूवी को 24 घण्टे के अंदर डाउनलोड कर सकते हो. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले टेलीग्राम एप्प को डाउनलोड करके उसमें अपना खाता बना ले.
- अब जिस मूवी को डाउनलोड करना है उसका नाम लिखकर टेलीग्राम में सर्च करें.
- सर्च रिजल्ट में उस Movie के नाम से जो भी ग्रुप / चैनल है उसको जॉइन कर ले.
- ग्रुप में आपको मूवी की डाउनलोड लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें.

- अब एक वेबसाइट ओपन होगा जहां से आप उस मूवी को डाउनलोड कर सकते हो.
यदि आपको टेलीग्राम पर भी इस तरीके से कोई मूवी नहीं मिल पाती है. तो आप उस मूवी को टोरेंट से डाउनलोड कर सकते हो. वैसे तो टोरेंट का उपयोग करना सही नहीं होता है, लेकिन आप चाहो तो इससे मूवी डाउनलोड कर सकते हो.
Torrent से Movie Download कैसे करें
अपने मोबाइल में टोरेंट से Movie download करने के लिए आपको 2 एप्प्स की जरूरत पड़ेगी. पहला Torrent Search Engine जिनकी मदद से आप टोरेंट को एक्सेस कर पाएंगे. दूसरा Flud जिससे आप टोरेंट से कुछ भी डाउनलोड कर पाएंगे. दोनो एप्प को डाउनलोड करने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले Torrent Search Engine को ओपन करके जिस भी मूवी को डाउनलोड करना चाहते हो उसको Search करें.

- अब जिस गुणवत्ता में मूवी को डाउनलोड करना चाहते हो उसकी लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद Download With Torrent client पर क्लिक करे.

- अब Flud अप्प ओपन होगा जिसमें Plus (+) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है.

Plus पर क्लिक करते ही वो मूवी डाउनलोड होने लग जाएगी. इस तरह आप बहुत ही आसानी से टोरेंट से कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हो.
यह भी पढ़े - ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे ● Whatsapp status कैसे Download करे ? ● Best Gana Download करने वाला Apps ● Facebook से photo download कैसे करे [2 आसान तरीके] ● फ्री में Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे ?
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि अपने मोबाइल में Movie Download कैसे करें. यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Movie Download करने का तरीका पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।