इस लेख में हम जानेंगे कि Motorola किस देश की कंपनी है और Motorola का मालिक कौन है. दुनिया मे करोड़ो लोग मोटोरोला कंपनी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों यह नही पता है कि मोटोरोला कहा कि कंपनी है और मोटोरोला का फाउंडर कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसने हमने बताया है कि Motorola किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. साथ ही हमने यहां पर मोटोरोला कंपनी के इतिहास की भी जानकारी दी है.
हम लोग जब भी बाजार से या फिर ऑनलाइन किसी वेबसाइट से कोई नया मोबाइल खरीदते है तो हम में से लगभग सभी लोग केवल मोबाइल के फ़ीचर्स और डिज़ाइन को देखते है. हम कभी भी यह नही देखते है कि हम जो मोबाइल खरीद रहे है वो कंपनी कहा कि है उसका मालिक कौन है उसका सर्विस कैसा है. जिसके कारण हम लोग बहुत बार चाइनीज कंपनियों के स्मार्टफोन खरीद लेते है जिससे चीन देश को बहुत फायदा होता है.

Motorola किस देश की कंपनी है
मोटोरोला अमेरिका की एक मल्टीनेशनल टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी है जो स्मार्टफोन बनाती है. इस कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला पोर्टेबल फोन बनाया था जिसके कुछ समय बाद यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई थी. लेकिन बाद में बहुत सारी कंपनियों ने अच्छे अच्छे फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसके बाद से Motorola की लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई थी.
Motorola कंपनी का मालिक व फाउंडर पाल Galvin और Joseph Galvin है इन्होंने 25 सितंबर 1928 को मोटोरोला की स्थापना अमेरिका देश के शिकागो शहर में की थी. शुरुआत में यह कंपनी बैटरी एलिमिनेटर बनाती थी जिसके कुछ समय बाद कंपनी ने रेडिओ और स्मार्टफोन बनाने शुरू किए थे. 1984 में मोटोरोला ने दुनिया का पहला पोर्टेबल फोन बनाया था जिसे लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद किया था और इसकी लोकप्रियता बढ़ गई थी.
मोटोरोला का इतिहास
मोटोरोला कंपनी की शुरुआत पाल Galvin और Joseph Galvin ने एक Rent पर लिए हुए Room से की थी और शुरुआत में कंपनी बैटरी एलिमिनेटर बनाकर बेचती थी. इसके कुछ समय बाद कंपनी ने गाड़ी में लगने वाला रेड़ियो बनाना शुरू किया जिसके बाद कंपनी की लोकप्रियता बढ़ गई तब कंपनी का नाम मोटोरोला रखा गया. मोटोरोला ने अपना पहला रेडियो 1930 में लॉन्च किया था जिसकी कीमत 30$ रखी गई थी. अपार सफलता के बाद कंपनी ने Nasa कंपनी के लिए सेटेलाइट रेड़ियो बनाए थे.
कंपनी की लोकप्रियता बढ़ने पर मोबाइल बनाने की मांग हुई जिसके बाद कंपनी ने 1984 में दुनिया का पहला पोर्टेबल फोन DYNTAC 8000 X के नाम से बनाया था. 2007 के बाद कंपनी की लोकप्रियता खत्म होने लग गई थी जिसके बाद 2012 में कंपनी दो अलग अलग भागों में बंट गई थी जिसका नाम इस प्रकार से रखा गया.
1. मोटरोला मोबिलिटी (Motorola Mobility
2. मोटोरोला सॉल्यूशन (Motorola Solution)
कुछ समय कंपनी ने दोनों भागों को बेचने का फैसला किया तब 2012 में मोटोरोला मोबिलिटी (Motorola Mobility को Google ने खरीद लिया. लेकिन 2 साल बाद यानी 2014 में गूगल फिर से Motorola को बेचने का फैसला किया तब Lenovo ने खरीद लिया था और आज भी यह कंपनी लेनोवो के पास ही है. अभी मोटोरोला के जो भी नए स्मार्टफोन आते है वो सब लेनोवो ही बनाती है और Sell करती है.
यह भी पढ़े - 1. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 2. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है 3. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है 4. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 5. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Motorola किस देश की कंपनी है और Motorola का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि मोटोरोला … के एक कंपनी है जिसका मालिक …. है. यदि अभी भी आपके मन मे Motorola कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता कि Motorola कहा कि कंपनी है और मोटोरोला का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।