इस लेख में हम जानेगे की Mobile से Video edit कैसे करे. आज के समय मे स्मार्टफोन इतने ज्यादा पावरफुल हो गए है कि हम कंप्यूटर में करने वाले ज्यादातर काम अपने स्मार्टफोन से ही कर सकते है. ज्यादातर लोग वीडियो एडिटिंग की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है इसलिए वो लोग मोबाइल में वीडियो एडिट करना सीखना चाहते है.
लेकिन ज्यादातर लोगों को नही पता है कि मोबाइल में वीडियो एडिट कैसे करते है इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि अपने Mobile से Video Edit कैसे करे. ऐसे में यदि आप मोबाइल वीडियो एडिट करना सीखना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर से पढ़े.

Mobile से Video Edit कैसे करे
आज के समय मे Mobile से Video Edit करने के लिए सेंकडो अलग अलग तरह के apps मौजूद है जिनसे आप मोबाइल में वीडियो एडिट कर सकते हो. लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखे भले ही सभी apps का लेआउट अलग अलग होता है लेकिन सभी Apps में फ़ीचर्स का नाम एक ही होता है. इसलिए आप किसी भी एप से वीडियो एडिट करना सीख सकते हो.
Top 3 Best Video Editing Apps
यहा पर हमने Top 3 best Video Editing Apps के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में Video Edit कर सकते हो. आप इन apps को अपने मोबाइल के लिए Playstore और AppStore से Download कर सकते हो. आपको एक आम Video Editing App में यह सब Features जरूर से मिलते है और इनका क्या यूज़ होता है यह हमने यहा बताया है.
Trim / Spilt - इसके मदद से आप किसी विडियो या Audio को बीच मे या कहीं से भी cut कर सकते हैं उसे दो या उससे ज्यड़ा बाँट सकते हैं।
Speed controll - इस टूल के मदद से आप विडियो की स्पीड को घटा/बढ़ा Video को Slow करना या फास्ट करना। Timelapse और Slow motion विडियो आप इस टूल के मदद से कर सकते हैं। आप विडियो को Reverse भी कर सकते हैं ।
FIlter - इसके मदद से आप अपने विडियो मे फ़िल्टर लगा सकते हैं। अब फ़िल्टर बहुत तरीके के होते हैं तो आपको आपके काम के अनुसार फ़िल्टर को select करना हैं जिससे आपके विडियो का लूक अच्छा दिखे।
Effect - इस Tool के मदद से आप विडियो मे तरह तरह के फीचर लगा सकते हैं जैसे Graphic, Zoom, Crop, Rotate etc कर सकते हैं।
Text and Animation- इस Tool के मदद से आप विडियो के उपर Text लगा सकते हैं और विडियो को Animate करा सकते हैं।
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाए 2. Youtube से Video Download कैसे करें
Audio editing - Kinemaster मे आप Audio को भी जैसे चाहे वैसे एडिट सकते हैं जैसे की Audio को cut, Voiceover, Background music add, Noise remove.....etc
Green Screen - इसके मदद से आप अपने विडियो मे background को change कर सकेंगे इसके लिए पहले आपको एक green or Blue object के आगे रहकर विडियो को शूट करना होगा, और Appमे आके Green Screen tool का use करके अपने video का background को change कर सकते हैं ।
1. Kinemaster: video maker & Editor
kinemaster एक Mobile के लिए बनाया गया Video editing apps हैं जिसके मदद से आप amazing proffessional वाली विडियो को एडिट कर सकते हैं बस अपना skill को use करना हैं और Video को edit करते जाना हैं। Kinemaster मे तो वैसे बहुत सारे फीचर हैं लेकिन मैं जो जरूरी फीचर हैं उनही को बताता हु तो चलिये आपको बताए हैं की Kinemaster मे Video edit करने के कितने Option हैं।
Kinemaster के फ़ीचर्स
- Multiple layers of video, Image, Text and Animation
- Split/Cut and Drag & Drop features
- Reverse, Slowmotion, Timelapse, 2x, Video support
- Transitions: classic transitions such as Dissolve, Wipe, Split, Shutter and Zoom out
- Add voiceovers recorded on your mobile device
- Adjust brightness, colour and saturation
- Remove Green Screen
- Create Beautifull Intro & Outro for Your YT channel
- Export upto 4K 2160p video In 30FPS
- voiceovers, background music, voice changers
- music, clip graphics, fonts, stickers, transitions
- full Audio Editing and Noise Deduction Tool
2. Wondershare Filmora
वर्तमान समय में मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करने के लिए Filmora दूसरा सबसे अच्छा व प्रसिद्ध App है। Filmora App में आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है जो इसे बाकी APPS से अलग बनाता है।
WonderShare Filmora Go के फ़ीचर्स
Filmora भी एक बहुत best apps हैं विडियो एडिटिंग के लिए ये Pc & Phone दोनों के लिए available हैं लेकिन मैं आपको Filmora गो के कुछ Key features के बारे मे बताने वाला हूँ वैसे जो Kinemaster मे फीचर का नाम था जैसे Trim,Spilit,Effect,Transiction,cut,add...etc वो इसमे भी हैं।
- Reverse play, Trim by Duration, Slow/Fast motion editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete
- Including Themes, Transitions, Music, Filters, Overlays, Elements, Titles
- Reverse, Slowmotion, Timelapse, 2x, Video support
- Text & Titles: create beautiful animated messages
- Transitions: classic transitions such as Dissolve, Wipe, Split, Shutter and Zoom out
- Add voiceovers recorded on your mobile device
- Adjust brightness, color and saturation
3. Cyberlink PowerDirector
Cyberlink Powerdirector भी एक कमाल का ऑप्शन हैं Video editing के लिए, आप इसको भी try कर सकते हैं वैसे इसमे भी वो सभी फीचर मील जाते हैं तो उसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं।
Cyberlink PowerDirector के फ़ीचर्स
- आप वीडियो को 4K resolution में एडिट व एक्सपोर्ट कर सकते हो।
- आप वीडियो की speed को अपने हिसाब से कम व ज्यादा कर सकते हो।
- आप ज्यादा हिलने डुलने वाले वीडियो को video stabilizer की मदद से स्टेबल कर सकते हो।
- Edit background with green screen editor by using chroma key
- 400+ Free Templates & Effects
- 100+ sound effect clips and background music
- Add voiceovers recorded on your mobile device
- Adjust brightness, colour and saturation
- Trim, split and rotate videos
इसमे से तीनों app के प्रीमियम वर्शन को भी खरीद सकते हैं या google से free मे download कर सकते है, प्रीमियम वर्शन मे और अधिक फीचर्स रहते हैं।
यह भी पढ़े - 1. SAR Value क्या है और मोबाइल की Sar Value कैसे पता करें 2. दूसरे का Whatsapp मैसेज कैसे पढ़े अपने फोन / कंप्यूटर में 3. Jio Phone में Video Call कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Mobile से Video Edit कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल में वीडियो एडिट करने के लिए Top 3 Best Apps कौनसे है. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Mobile से video edit कैसे करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।