इस लेख में हम जानेगे की Micromax किस देश की कंपनी है और Micromax का मालिक कौन है. माइक्रोमैक्स काफी लंबे से स्मार्टफोन की फील्ड में काम करा है और कुछ सालों पहले यह भारत की सबसे बड़ी व सबसे Popular कंपनी थी.
लेकिन चीनी कंपनी के कारण कंपनी खत्म सी हो गई थी और कुछ महीनों के लिए काम करना भी बंद कर दिया था.
अब Micromax ने फिर से In सीरीज के साथ फिर से भारत मे वापसी कर ली. माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन काफी चाइनीज कंपनीयो को टक्कर दे रहे है और भारत मे अपनी पकड़ फिर से बना रहे है.
आज भले ही Micromax के करोड़ो Users है लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी नही पता है कि Micromax कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है.
इसलिए हमने यह लेख लिखा जिसमे हमने बताया है कि Micromax किस देश की कंपनी है और Micromax का मालिक कौन है. साथ ही हमने माइक्रोमैक्स के इतिहास और in सीरीज के बारे में भी कुछ जानकारी दी है.
Micromax किस देश की कंपनी है
माइक्रोमैक्स भारत देश की एक प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता व बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में स्थित है.
Micromax कंपनी स्मार्टफोन के साथ साथ कीपैड फोन, लैपटॉप, टीवी और घरेलू उपकरण भी बनाती है और भारत के अलावा और भी देशो में Sell करती है.
माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है
Micromax कंपनी के फाउंडर Rahul Sharma (राहुल शर्मा) व रोहित पटेल (Rohit Patel) है जिन्होंने 29 मार्च 2000 को माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना की थी.
वर्तमान समय मे Micromax कंपनी के मालिक राहुल शर्मा (Rahul Sharma) औए राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) और कंपनी में 20 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है. YU Televentures और Micromax In माइक्रोमैक्स के Sub-brands है.
Micromax का इतिहास
29 मार्च 2000 को राहुल शर्मा और रोहित पटेल ने मिलकर Micromax Informatics Ltd. के नाम से Micromax की शुरुआत की थी.
माइक्रोमैक्स ने 2008 में सबसे पहले स्मार्टफोन बनाने का काम शुरु किया था और शुरुआत में कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी पर वर्क करती थी ताकि इंटरनेशनल कंपनियों को पछाड़ सके.
कुछ समय Micromax ने कम कीमत में तगड़े फ़ीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरु कर दिए जिसके कारण 2014 में Samsung को पीछे छोड़कर यह भारत की पहली व दुनिया की 10वी सबसे बड़ी स्मार्टफोन बेचनी वाली कंपनी बन गई थी.
लेकिन जैसे जैसे चाइनीज कंपनियां बढ़ने लगी कंपनी दिखना बद हो गई थी जिसके बाद 2020 में कंपनी ने IN की ब्रांडिंग के साथ फिर से धमाकेदार इंटेरी ले ली है.
यह भी पढ़े 1. Lava किस देश की कंपनी है और lava का मालिक कौन है 2. Mi का Full Form क्या है और Mi Mobile भारत में कब आए ? 3. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है 5. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख माइक्रोमैक्स किस देश की कंपनी है और इसका का मालिक कौन है पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Micromax भारत देश की एक कंपनी है
और इसके फाउंडर राहुल शर्मा व रोहित पटेल है और उन्होंने 29 मार्च 2000 को माइक्रोमैक्स की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन Micromax कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि Micromax कहा कि कंपनी है और माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।