इस लेख में हम जानेंगे कि Redmi / Mi Phone/poco को Reset कैसे करे. भारत मे काफी सस्ते दाम पर आपको अच्छे स्मार्टफोन देखने को मिलती है ऐसी ही एक स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी भी है. जो कम में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन लाती है जिसके चलते करोड़ो लोग Mi के स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद करते है. Mi को जब हम ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करते है तो वो थोड़ा हैंग होने लगता है.
हैंग की प्रॉब्लम से बचने के लिए Phone को Reset करना पड़ता है और हर कंपनी के फोन को Reset करने का तरीका अलग होता है. ऐसे में हमारे मन मे एक सवाल आता है कि Xiaomi यानी कि Mi Phone को Reset कैसे करे. आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने बताया है कि Mi फ़ोन को Hard Reset कैसे करे.

हर कंपनी के स्मार्टफ़ोन में अलग UI (यूजर इंटरफेश) है. Redmi,Poco, xiaomi / Mi में MiUi का इस्तेमाल किया जाता है जिसका डिज़ाइन दूसरे स्मार्टफोनों के मुकाबले काफी अलग होता है. जिसके चलते इसे रिसेट करने का तरीका भी अलग होता है. तो चलो बिना देरी जानते है कि Redmi फोन को रिसेट कैसे करे.
अगर आपके पास Redmi, Poco, Miइनमे से कोई भी कंपनी का फोन है तो आप इस तरीके से अपने फोन को रीसेट कर सकते है क्यों इन सबमें MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम काम करते है/
Mi कम्पनी के बारे में संक्षेप में
भारत मे ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि Redmi और Mi एक ही कंपनी है, लेकिन ऐसा नही है, ये दोनों Xiaomi की Sub-Brand है. Xiaomi चाइना की एक कम्पनी है जिसके Mi , Redmi और Poco तीन अलग अलग भाग है, जिन्हें हम Sub-Brand के नाम से जानते है.
विकिपीडिया के अनुसार Mi का फुल फॉर्म Mobile Internet और Mission Impossible होता है, जिसे दो भाइयो ने मिलकर शुरू किया था. लेकिन कुछ जगहों पर Mi का Full Form Mobile Input भी बताया गया है.
Mi भारत की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है और 2014 में पहली बार इस कंपनी ने भारत मे कदम रखा था और देखते ही देखते कुछ ही सालों में यह भारत की नम्बर 1 मोबाइल निर्माता कंपनी बन गई और इसके फोन तेजी से बिकने शुरू हो गए.
Reset / Restore क्या होता है?
Reset शब्द Re+set दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमे Re का मतलब होता है फिर से यानी पहले जैसा करना और Set का मतलब होता है सही करना. आसान भाषा मे बताया जाए तो Reset का मतलब होता है कि अपने फोन को पहले जैसा सेट करना।
मोबाइल को Reset करने से फोन का सॉफ्टवेयर का बिलकुल वैसा हो जाता है जैसा आपने फोन लेते समय देखा था और फोन की परफॉर्मेंस काफी हद तक वापस बढ़ जाती है.
Phone को Reset क्यो करते है ?
जब हम लंबे समय तक अपने फोन को उपयोग करते है तो कुछ समय बाद हमारा फोन थोड़ा बहुत हेंग होने लग जाता है या फिर यदि आप गलती से अपने फोन में कुछ गलत Setting कर देते है तो उसे सही करने के लिए फोन को रिसेट करना पड़ता है.
ज्यादा फोन इस्तेमाल करने से एक समय बाद आपका थोड़ा स्लो काम करने लग जाता है क्योंकि फोन काफी सारा बिना काम का डाटा सेव हो जाता है और काफी कैश बन जाता है, जिसे हटानेके लिए फ़ोन को रिसेट करना पड़ता है. लेकिन फोन को रिसेट करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो कुछ इस तरह आए है.
Phone को Reset करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखे ?
कभी भी अपने स्मार्टफोन को रिसेट करने से पहले नीचे दी गई कुछ जरूरी बातों का ध्यान जरूर से रखे.
- फ़ोन Reset करने से पहले अपने Data का Backup ले लेना चाहिए.
- Reset करने पर फोन से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.
- बैटरी कम से कम 30% या इससे अधिक चार्ज होना चाहिए.
- अपने Google खाते का यूजर नाम व Password जरूर से याद रखे.
- अपना Sd card / मेमोरी कार्ड व Sim कार्ड मोबाइल से बाहर निकाले ले.
- Reset करते समय किसी भी गलत बटन पर क्लिक ना करे.
यह भी पढ़े - 1. Mi का पूरा नाम क्या होता है 2. MiUi की 5 खुफिया Settings 3. MiUi 12 के फीचर्स क्या क्या है 4. Phone का पैटर्न / पिन / पासवर्ड Lock कैसे तोड़े
Mi/Poco/Redmi Phone को Reset कैसे करे ?
भले ही Mi फोन का Ui दूसरे स्मार्टफोनो से अलग होता है लेकिन इस Reset करने का तरीका बहुत ही आसान और सरल होता है. आप नीचे बताए गए तरीके की मदद Mi A1, Mi A2 और Mi A3 को छोड़कर बाकी किसी भी Mi फोन को Rsset कर सकते है.
1. फोन की setting को Open करे
सबसे पहले अपने Mi Phone की सेटिंग को Open करे
2. Additional setting पर क्लिक करे
फोन की सेटिंग खोलने के बाद सबसे नीचे एक Additinoal Setting का Option दिखाई देगा उस पर Click करे.
3. Backup and Reset पर क्लिक करे
Additional सेटिंग में एक Backup & Reset का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
4. Reset Phone पर क्लिक करे
Backup & Reset पर क्लिक करने के बाद Reset Phone बटन पर क्लिक करे.
5. अपना Screen lock डाले
Reset phone पर क्लिक करने के बाद अपने फोन का Screen lock यानी Password डाले.
6. Mi एकाउंट का Password डाले
यदि आपने अपने फोन में Mi एकाउंट बना रखा है तो आपसे Mi account का Password पूछा जाएगा जिसे डाल कर Ok पर क्लिक कर दे. फिर एक Warning Message आएगा जिसमे Ok पर क्लिक कर देना है.
7. Phone Reset हो गया
Ok बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फोन अपने आप Switch Off यानी कि बन्द हो जाएगा और Reset की प्रोसेस शुरू हो जायेगी.
फोन को Reset होने में 5 से 10 मिनट का समय लगता है, इस बीच किसी भी बटन पर क्लिक ना करें. इससे आपके फोन का सॉफ्टवेयर डिलीट हो सकता है और आपका फोम खराब हो सकता है.
Mi Phone को Hard Reset कैसे करे ?
कभी कभी हम अपने Mi फोन के पासवर्ड भूल गए हो और फोन का Password Lock तोड़ने के लिए उसे Hard Reset करना पड़ता है. Mi फ़ोन को hard reset करने का तरीका कुछ इस तरह से है.
- सबसे पहले अपने फोन को Switch off यानी बंद करे.
- Volume Up Key और Power key दोनो को एक साथ दबाए रखना है.
- अब आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिनमें Recovery पर क्लिक करे.
- फोन फिर Switch Off होकर वापस खुलेगा,.
- Phone ऑन होने के बाद आपको तीन Option दिखाई देंगे यहा Volume Up वाले बटन से English को सेलेक्ट करे और फिर एक बार Power बटन दबाए.
- अब Volume Down बटन की मदद से Wipe & Reset वाले Option को सेलेक्ट करे और फिर Power बटन को दबाए.
- Volume Key की मदद से Wipe All Data वाला Option सेलेक्ट करे और Power बटन को दबाए.
- अब Volume Up की मदद से Yes वाले Option को सेलेक्ट करे और Power Button को दबाए.
- Ok पर क्लिक करते ही आपका Phone Reset होना शुरू हो जाएगा और फिर आपको Next का Option दिखाई देगा.
- यहाँ आपकी Screen काम नही करेगी इसलिए एक बार power Button को दबाना होगा.
- इसके बाद Reboot वाला ऑप्शन सेलेक्ट करके Power Button को दबाए और फिर Reboot System को सेलेक्ट करने के लिए एक बार फिर से Power Button दबाए.
- अब आपका फ़ोन अपने आप ही चालू हो जाएगा और आपका फोन पूरी तरह Hard Reset हो जाएगा.
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से पासवर्ड भूल जाने के बाद भी अपने Mi के फोन को Hard Reset कर सकते हो और पासवर्ड हटा सकते हो।
फोन को Reset / Hard Reset करने के बाद क्या करें
फोन को Reset करने से आपके फोन का सारा डाटा व आपकी सारी सेटिंग चली जाती है और फोन का सॉफ्टवेयर एक दम नया हो जाता है. जिसके कारण फोन को पूरी तरह से फिर से Setup करना पड़ता है. फ़ोन रिसेट होने के बाद अपनी Country, language, Theme, Password, Fingerprint आदि सभी फिर से सेटअप करना पड़ेगा.
इसके अलावा आपने जितने सारे Apps का इस्तेमाल करते थे वो सभी एप हार्ड रिसेट करने से डिलीट हो जाएगा. तो ऐसे में उन Apps का फिर से इस्तमाल करने के लिए इस apps को फिर से डाउनलोड करना पदेव.
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Mi Phone को Reset / hard Reset कैसे करें के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Mi Phone को Reset करने का तरीका पता चल सके।
Mst
थैंक्स
fantastic information at your blog keep sharing like this article