इस लेख में हम जानेंगे कि Mi किस देश की कंपनी है और Xiaomi, Redmi और Mi का मालिक कौन है. आज से कुछ समय एमआई के स्मार्टफोन बहुत ज्यादा चलते थे हर कोई Mi के स्मार्टफोन का फैन था क्योंकि यह कंपनी सस्ते दाम में अच्छे अच्छे स्मार्टफोन ला रही है. आपने कभी ने कभी एक Mi का स्मार्टफोन लेने के बारे में सोचा होगा या फिर यदि आप एक Mi, Redmi और Xiaomi स्मार्टफोन यूजर है तो आप यह जरूर से पता होना चाहिए कि एमआई किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है.
लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नही है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Xiaomi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है. साथ हमने यहां पर यह भी बताया है कि Mi भारत में कब आई और भारत में Mi का पहला स्मार्टफोन कौनसा था.

यदि आप Mi, Redmi या Xiaomi कंपनी का स्मार्टफोन चलाते है तो आपको यह जरूर से पता होना चाहिए mi कहा कि कंपनी है. लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नही पता है क्योंकि हम जब भी स्मार्टफोन लेते है तो हम सिर्फ उसके फ़ीचर्स, डिज़ाइन और प्राइस देखते है. इसलिए हमने यहां एमआई कंपनी के बारे जानकारी दी है.
Mi किस देश की कंपनी है
आपको बता दे कि Redmi, Xiaomi और Mi तीनो एक ही कंपनी है. Mi एक चाइनीज कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के बीजिंग शहर में स्थित है. यह इलेक्ट्रॉनिक व कंप्यूटर हार्डवेयर निर्माता कंपनी है जो स्मार्टफोन के साथ साथ लैपटॉप, बैग और जूते जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी बनाती है. Mi दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो चीन में अपने स्मार्टफोन बना कर पूरी दुनिया मे बेचती है.
Mi कंपनी का फाउंडर व मालिक Lie Jun (ली जुन) है जिन्होंने 6 अप्रैल 2010 को एमआई की शुरुआत करी थी. वर्तमान समय मे Mi का को-फाउंडर Lin Bin (लीन बिन) है और Xiaomi, Redmi, Black Shark और Poco Mobile इस कंपनी के ही Sub-Brand है. Mi को आज इस मुकाम पर लाने के पीछे ली जून की कड़ी महेनत है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है.
एमआई का इतिहास
इस कंपनी को इन Lie jun, Lin bin, Zhou Guangping, Liu De, Li Wanqiang, Huang Jiangji और Hong Feng साथ लोगो ने मिलकर बनाया था. Mi ने 16 अगस्त 2010 को पहली बार Android बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया जिसका नाम MiUi था जो कि आज विश्व प्रसिद्ध है और Redmi के ज्यादातर स्मार्टफोन में इसका यूज़ किया जाता है.
अगस्त 2011 को इस कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन Xiaomi Mi1 लॉन्च किया जिसमें MiUi ओर एंड्राइड था. इसके 1 साल बाद अगस्त 2012 में फिर कंपनी ने Xiaomi mi2 लॉन्च किया जो पहले वाले से काफी अच्छा था. 2013 में इस कंपनी ने अपना पहला Android-based 47-inch 3D-capable Smart TV लॉन्च किया था जिसे Wistron Corporation of Taiwan बनाया था.
भारत मे Mi की शुरुआत
Mi ने 2014 में भारत के मार्केट में अपने स्मार्टफोन लाने का फैसला किया था और आज यह भारत का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है. अप्रैल 2015 में Mi ने भारत में अपना सबसे पहला स्मार्टफोन Xiaomi Mi 4i व Mi Band लॉन्च किया था जो ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों जगह उपलब्ध कराया गया था.
इसके बाद में जनवरी 2017 में Mi ने भारत में Redmi Note 4 लॉन्च किया जो की Redmi Note 3 का सक्सेसर था. मई 2017 को एमआई ने भारत के बेंगलुरु शहर में अपना पहला Mi Home Store ओपन किया था. 2017 में इस कंपनी 9.2 million स्मार्टफोन फोन भारत मे सेल किये थे जिसके बाद यह Samsung को पीछे छोड़कर भारत की No. 1 स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी.
यह भी पढ़े - 1. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 2. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 4. Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Mi कहा कि कंपनी है और Mi का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Mi, Redmi और Xiaomi तीनो एक ही कंपनी है और Mi चाइना की कंपनी है जिसका मालिक है. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को पता चले कि Xiaomi, Redmi और Mi किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।