इस लेख में हम जानेंगे कि मेरा Email Id क्या है मतलब खुद का Email Id कैसे पता करें. आज के समय मे हम सभी के मोबाइल में ईमेल आईडी जरूर से होता है. और बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम अपनी ईमेल आईडी भूल जाते है. यदि आप भी अपनी Email Id भूल गए है और पता करना चाहते है कि आपकी Email id क्या है. तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.
हम कभी न कभी एक Gmail आईडी (email id) जरूर से बनाते है. और यदि आपके मोबाइल में लॉगिन Email id भूल गए है या फिर मोबाइल रिसेट करने से Email आईडी डिलीट हो गई और आप पता करना चाहते है. तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि यहाँ हमने आपको मोबाइल नंबर से Email Id कैसे पता करें इसका तरीका बताया है.
मेरा ईमेल आईडी क्या है?
यदि आपके मोबाइल में अपना ईमेल आईडी लॉगिन कर रखा है और आपने अपना मोबाइल रिसेट नही किया है. तो आप निचे दिए गए तरीके से बहुत ही आसानी से मात्र कुछ ही सेकेंडों में अपनी Email Id पता कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Setting को ओपन करें.

2. अब सेटिंग में आपको सबसे नीचे Accounts & Sync का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

3. यहाँ पर आपको Google का Option दिखेगा उस पर क्लिक करें.

4. अब यहां आपके मोबाइल में जितने भी Email / Gmail id लॉगिन होगी उनके नाम दिखाई देंगे.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में लॉगिन Email Id पता कर सकते हो. इसके अलावा आप Google Play से भी अपने मोबाइल में लॉगिन ईमेल आईडी पता कर सकते हो.
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे?
यदि आपने अपना मोबाइल रिसेट कर लिया है और आप अपनी Email Id भूल गए है तो उस ईमेल आईडी को आप अपने मोबाइल नंबर से नीचे दिए तरीके से पता कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Accounts.google.com को ओपन करें.
2. अब Forget Email वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. इसके बाद अपना मोबाइल डाले और फिर Next बटन पर क्लिक करें.

4. Next पर क्लिक करने के बाद अपना First और Last Name डालें और फिर से Next पर क्लिक करें.

5. अब आपके नंबर पर एक Opt आएगा. Otp भेजने के लिए Sent पर क्लिक करे.

6. एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा वो वहां पर डाल कर Next पर क्लिक करें.

7. अब आपको आपकी Gmail / email Id दिखाई देगी, जो आपने पहले बनाई थी.

इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने रिसेट किये हुवे मोबाइल से Email Id पता कर सकते हो. रिसेट करने के बाद ईमेल id पता करने का सिर्फ यही एक आसान तरीका है.
यह भी पढ़े - ● Email id कैसे बनाए ? मात्र 2 मिनट में ● Gmail से भेजे गए Email को Track कैसे करे ● Email और Gmail मे क्या अंतर है? ● Phone का पैटर्न / पिन / पासवर्ड Lock कैसे तोड़े
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख मेरा Email Id क्या है और अपना Email Id कैसे पता करें. पसंद आया होगा. यदि आपके मन में अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को Email Id पता करने का तरीका पता चल सके.
बहुत अच्छा article है मास्टरजी, good job master साहब
Thank You....