आप ईमेल Send करने के लिए Gmail का इस्तमाल करते है और आप जानना साहते है की में Gmail से किसी को Email भेजू और सामने वाले ने देखा या नही देखा अगर देखा तो कब देखा ये सब आप जानना साहते है।
तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आये हो में आपको Gmail के जरिये Email Track कैसे करते है उसके बारेमे सारी जानकारी दुगा
आपको पता होगा की दुनिया में Email भेजने के लिए सबसे ज्यादा Gmail का इस्तमाल किया जाता है और आप भी किसीना किसीको Email भेजते होगे और आपके मन भी सवाल आया होगा की जेसे हम WhatsApp, Facebook में किसी को SMS भेजते है।
तो सामने वाला वो SMS देख लेता है तो हमें Blue Ticks आजाता है तो हमें पता साल जाता है की सामने वाले ने हमारा SMS देख लिया है और वो Reply भी नि करता तो भी हमें पता साल जाता है की सामने वाला हमें नज़रअंदाज़(ignore) कर रहा है
अगर आप Gmail से किसी को ईमेल भेजते है तो सामने वाला देखता है या ignore करता है उसका हमे पता नही सलता है इसीलिए आप साहते है की WhatsApp की तरह Gmail से भी आप किसी को Email भेजे और आपको Blue Ticks आजाये।
यह भी पढ़े - ◆ ईमेल आईडी कैसे बनाए ? मात्र 2 मिनट में! ◆ ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है?
तो आज में आपको Email Tracking के 2 Chrome Extension के बारेमे बताउगा जिसका इस्तमाल करके आप पूरी तरीके से Email को Track कर पायेगे
आपको में निचे जो भी Extension के बारेमे बताउगा उसको install करके आप किसीको ईमेल भेजेगे और सामने वाला आपका Email देखेगा तो आपको Blue Ticks और Email Notification मिल जायेगा और सामने वाले ने आपका Email कितनी बार देखा वो भी आपको पता सल जायेगा।
आप ये Extension को पैसा देके खरीद ते है तो आपको और भी बहुत सारे Advance Features मिलेगे पर आज में आपको Free Features के बारेमे बताउगा
Chrome Extensions का इस्तमाल करके कैसे Email Track करे
जेसे हम मोबाइल में अपने काम को असान करने के लिए Application install करते है इसी तरीके से आप कंप्यूटर में Chrome Browser का इस्तमाल करते है तो इसमें Extensions होते जो की आपको Chrome Browser में Install करना होता है।
इसके मदद से आप बहुत सारे Extra Features को अपने Browser में लगा सकते है तो आज में आपको Email Tracking के 2 Extension के बारेमे बताउगा जिसके मदद से आप कोई Email को Track कर सकते है।
Unlimited Email Tracker
Unlimited Email Tracker ये Extension बहुत कम Time में बहुत ही पोपुलर होगया है और इसके Rating 4.9 है जो की बहुत ही बढ़िया है और इसके टोटल Users 30K है जो की धीरे धीरे बढ़ रहे है इसे Snov.io के द्वारा बनाया गया है।
इसमें आपको Email Tracking का और Email Schedule का Features मिलता है तो इसका इस्तमाल कैसे करना है वो में निचे step by step बताउगा

STEP-1 सबसे पहेले आपको इसे डाउनलोड करके Chrome ब्राउज़र में install करना होगा तो निचे एक डाउनलोड बटन है वहा पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page open होगा।
उमसे आपको Add To Chrome लिखा एक बटन मिलेगा आपको उसमे क्लिक करना है उसके बाद ये डाउनलोड होके आटोमेटिक install हो जायेगा
STEP -2 install ओने के बाद एक New Page open होगा और आपकी Email Chrome ब्राउज़र में लॉग इन होगी तो आपका Gmail का Inbox वाला Page open होगा वरना आपसे अपनी Gmail लॉग इन करने के लिए कहेगा तो आप अपनी Gmail लॉग इन करले।
यह भी पढ़े - ◆ Youtube से वीडियो डाउनलोड कैसे करे? (5 तरीके) ◆ मोबाइल App कैसे बनाते है? (Complete Guide)
इसके बाद आपके सामने एक Email Traker का Activate का बॉक्स दिखाई देगा तो उसमे आपको Activate बटन पे क्लिक कर देना है

STEP -3 Activate बटन पे क्लिक करने के बाद ये Extension Successfully Activate होगया है अब आपको कोई भी सेटिंग करनी है तो ब्राउज़र के ऊपर एक Right का icon होगा उसपे क्लिक करके आप थोड़ी बहुत सेटिंग कर सकते है

STEP-4 अब आप किसीको भी Email भेजे गे और आपको देखना है की सामने वाले ने आपका Email देखा है और देखा तो कितनी बार देखा है तो उसके लिए आपको Send किये हुए Email में जाना है तो आपको बहार से ही बता देगा की आपका ये Email इतनी बार देखा गया है।
और ज्यादा देखना है तो आपको वो Email को open करना है और दाहिने Side पे आपको ये यही Extension का icon मिलेगा तो आप उसमे क्लिक करेगे तो आपको कितने बजे और कितनी बार Email देखा है वो सब कुस दिखाई देगा

Email Tracking for Gmail - Mailtrack
Mailtrack ये Extension काफी समय से सल और बहुत पोपुलर भी है 1Milion से ज्यादा इसके User है और 4.4 Rating है जो की ठीक ठाक है और Mailtrack.io के द्वारा इसे बनाया गया है।
इसमें आपको थोड़े बहुत Features Free में मिल जाते है और Advance Features के लिए आपको Pay करना होता है पर में आपको Free Features के बारेमे बताउगा

Mailtrack का इस्तमाल करने के लिए आपको इसे डाउनलोड करके Chrome ब्राउज़र में install करना होगा तो निचे एक डाउनलोड बटन है उसपे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Page open होगा उसमे आपको एक बटन दिखेगा Add To Chrome उसपे क्लिक करेगे तो ये Extension डाउनलोड होक आटोमेटिक install होजायेगा
STEP - 2 install होने के बाद एक नया Page open होगा उसमे आपसे अपना Google अकाउंट Connect करने को कहेगा तो आप Connect With Google बटन पे क्लिक करके अपना Google अकाउंट Connect करले।

STEP-3 Google अकाउंट Connect होने के बाद आप किसी को भी ईमेल भेजते है और सामने वाला आपका Email नही देखता है तो आपकी सामने एक Blue Ticks आयेगा और वो देख लेता है तो आपके सामने दो Blue Ticks आजायेगी और उसके साथ आपको Email Notification और ब्राउज़र Notification भी आजायेगी।
आप Free में जितने चाहो उतने Email को Track कर सकते है और भी Adavance Tracking के लिए आप इसका Pro Version खरीद सकते है
Conclusion
इस आर्टिकल में मेने आपको 2 Email Tracking Extensions के बारेमे बताया है और ये Extensions का इस्तमाल करके Gmail से भेजे गए Email को कैसे Track करते है उसके बारेमे सारी जानकारी दियी है।
यह भी पढ़े - ◆ फेसबुक से फ़ोटो Download कैसे करे?(2 तरीके) ◆ Whatsapp पर नई आईडी कैसे बनाए? (मात्र 2 मिनट में)
तो आपको ये 2 Extension में से जो भी Extension पसंद आये है वो Please हमें निचे Comment में बताईये और आपको इसमें कोई भी दिक्कत आती है तो वो भी निचे Comment में बताईये हम आपके Comment का Reply जरुर देगे
अपनी प्रतिक्रिया दें।