इस लेख में हम जानेंगे की Lava किस देश की कंपनी है और Lava का मालिक कौन है. यदि आप एक भारतीय नागरिक है और भारत मे रहते है तो आप Smartphone की दुनिया मे लावा का नाम जरूर से सुना होगा. Lava काफी सालो सस्ते व अच्छे Smartphone बना रही है जिन्हें भारत मे करोड़ो लोग चलाते है. लावा काफी समय से इस फील्ड में काम रही है जिससे Market में इसकी पकड़ काफी मजबूत है.
भले ही करोड़ो लोग Lava के स्मार्टफोन Use करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी यह नही पता है कि Lava कहा कि कंपनी है और Lava का मालिक कौन है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने आपको बताया है कि Lava किस देश की कंपनी है, उसका मालिक कौन है और Lava की शुरुआत कब हुई इसकी जानकारी भी हमने यहा दी है.

Lava किस देश की कंपनी है
कंपनी का नाम | Lava |
मुख्यालय | नोइडा (उत्तरप्रदेश, भारत) |
मालिक व फाउंडर | Hari Om Rai, Sunil Bhalla, Shailendra Nath Rai और Vishal Sehgal |
स्थापना | 2009 में |
Sub Brands | Xolo (2012 में) |
लावा भारत की एक प्रसिद्ध Smartphone निर्माता कंपनी है इसका पूरा नाम Lava International Limited है जिसका मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के Noida शहर में स्थित है. Lava कंपनी में 2012 में Xolo नामक Sub-brand की स्थापना की थी जिसके स्मार्टफोन भारत मे बहुत Popular थे.
लावा का मालिक कौन है
Lava कंपनी के मालिक Hari Om Rai, Sunil Bhalla, Shailendra Nath Rai और Vishal Sehgal है इन चारों ने मिलकर 2009 में Lava कंपनी की स्थापना की थी. शुरुआत में कंपनी केवल भारत मे अपना व्यापार करती थी लेकिन आज के समय मे यह कंपनी पूरी दुनिया मे कंपनी अपने प्रोडक्ट Sell करती है.
2009 में कंपनी को स्थापना की थी जिसके कुछ समय बाद कंपनी काफी Popular हो गई थी जिसके बाद 2012 में कंपनी xolo नामक स्मार्टफोन निर्माता Sub Brand का निर्माण किया था जो भारत मे काफी Popular हुआ था. 2018 में कंपनी ने कुल ₹5,400 करोड़ को कमाई थी और आज के समय 10 हजार से ज्यादा लोग इस कंपनी में काम करते है.
यह भी पढ़े - 1. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 2. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 3. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 4. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है 3. Realme कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Lava किस देश की कंपनी है और लावा का मालिक कौन है पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि लावा भारत देश की एक कंपनी है जिसका मालिक ... है और उन्होंने ... में Lava की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन लावा कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि Lava कहा कि कंपनी है और lava का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।