इस लेख में हम जानेगे की 2021 - 22 में Indian आर्मी जॉइन कैसे करे. हम जब भी आर्मी या फौजी नाम लेते है तो लोगो मे अलग ही जोश आ जाता है. आज भारत मे लाखो करोड़ो लोग आर्मी जॉइन करना चाहते है और देश की सुरक्षा करना चाहते है. ऐसे में यदि आप भी एक फौजी बनना चाहते है और Army कैसे Join करते है यह जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है.
क्योंकि आज इस लेख में हमने इंडियन आर्मी कैसे जॉइन जॉइन करते है इसकी विस्तार जानकारी दी है. जहाँ हमने शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता से लेकर आर्मी की तैयारी करने तक सब चीज़ों की जानकरी दी है. जो कोई भी व्यक्ति आर्मी जॉइन करना चाहते है उसके लिए हमारा यह लेख बहुत ही फायदेमंद होगा.

इंडियन आर्मी क्या है
भारतीय सेना जॉइन करना हर एक विद्यार्थी का सपना रहता है क्योंकि इसको जॉइन करके हम अपने देश की रक्षा व भारत माता की सेवा कर सकते है. यह तो आप सब लोगो को पता ही होगा हमारे देश के जवान कितनी मुश्किल मे रहके भारत की सेवा करते है और देश की सुरक्षा करते है ताकि हम लोग खुशी से रह सके.
इंडियन आर्मी की शुरुआत 1 अप्रैल 1895 में हुई थी और वर्तमान समय ने इंडियन आर्मी का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है. Indian Army के थल सेना भाग में लगभग 15 लाख सैनिक मौजूद है और यदि Indian Navy व Indian Air Force को मिला दे तो यह संख्या लगभग 17 लाख तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा Reserve मे 13 लाख सैनिक भी मौजूद है.
इंडियन आर्मी के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए आपका किसी मान्यताप्राप्त विधालय से 10th या 12th पास किया हुआ होना चाहिए उसके बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हो.
यह भी पढ़े 1. Co कौन होता है और CO कैसे बने 2. रेड डाटा बूक की सम्पूर्ण जानकारी
इंडियन आर्मी के लिए आयु सीमा
भारतीय सेना के लिए आवेदन करने के लिए आपका न्युनतम आयु 17½ वर्ष व अधिकतम आयु 21 वर्ष (सैनिक पद के लिए) होनी चाहिए जबकि अन्य पदो के लिए आयु 23 वर्ष होना अनिवार्य हैं.
इंडियन आर्मी के लिए शारीरिक योग्यता
भारतीय सेना को जॉइन करने से पहले आपको इंडियन आर्मी की शारीरिक योग्यताओ के बारे में पता होना बहुत जरूरी है. यदि आप शैक्षणिक योग्यता में पास नही होते है तो आप इंडियन आर्मी की जोइनिंग प्रकिया से बाहर हो जाओगे.
- लम्बाई – 170 cm
- वजन – 50 Kg
- आखे – 6/6
इन सब के अलावा जो भी व्यक्ति इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आवेदन करना चाहता है उस व्यक्ति के शरीर में किसी भी प्रकार का फेक्चर नही होना चाहिए.
इंडियन आर्मी के पदों की भर्ती लिए योग्यता
भारतीय सेना एक बहुत बड़ा विभाग है जहाँ पर हर एक सेवा के लिए अलग अलग योग्यता व आयु सीमा निर्धारित है. भारतीय सेना के महत्वपूर्ण व प्रसिद्ध पदों की योग्यता के बारे में हमने यहा पर जानकारी दी है.
पद | योग्यता | आयु |
Soldier Technical | 12th PCM | 17.5 से 23 साल |
Soldier General Duty (All Arms) | 10th पास 33% सभी subject मे और 45% मार्क्स होना चाहिए। | 17.5 से 21 साल |
Soldier Nursing | 12th PCM, Biology के साथ 50% मार्क्स | 17.5 से 23 साल |
Soldier Clerk | 12th arts,sci,comm 50% | 17.5 से 23 साल |
Sepoy Pharma (Army Medical) | 12th Biology के साथ 50% मार्क्स | 19 से 25 साल |
Soldier Nursing Assistant | 12th PCM, Biology के साथ 50% मार्क्स | 17.5 से 23 साल |
Soldier Tradesmen | 10th | 17.5 से 23 साल |
Soldier Tradesmen [mess keeper, house keeper] | 10th, 8th | 17.5 से 23 साल |
Survey Automated Cartographer | BA,BSC | 20 से 25 साल |
Junior Officer Catering | Diploma In Hotel Management | 20 से 25 साल |
इंडियन आर्मी चयन प्रक्रिया
आज के समय मे हर एक भर्ती की निश्चित चयन प्रक्रिया होती है जिसके आधार पर लोगो का चयन किया जाता है. भारतीय सेना की भी एक निश्चित चयन प्रक्रिया है जिसके आधार पर जवानों का चयन किया जाता है और उसके पदों पर नियुक्त किया जाता है.

1. ऑनलाइन आवेदन
भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जो कि आप इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो. ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है इसकी विस्तार से जानकारी हमने नीचे दिए है.
ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. आपका फिजिकल कहा, कब और कितने बजे होगा इसकी पूरी जानकारी आपको Newspaper से मिलेगी. इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद हमेशा Newspaper पढ़ते रहिए.
2. फिजिकल टेस्ट (Physical Examination)

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात सबसे पहले आपका फिजिकल टेस्ट होता है. ऐसे में आपका Physical Fitness मजबूत व अच्छा होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आर्मी जॉइन करने का पहला पड़ाव होता है.
यदि आप इसमे फैल होते है तो आप चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाओगे और फिर से यहा तक आने के लिए दूसरी भर्ती खुलने का इंतजार करना होगा.
फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए आपका Height कम से कम 170 CM होना चाहिए और आपकी छाती 72 से 77 तक फूल जाना चाहिए. इसके अलावा Beam और Pull ups भी करना पड़ता है इन सब मे आपको Marks मिलते है. लेकिन balance और 9 फिट ditch भी करना पड़ता है जिसे Pass करना अनिवार्य है लेकिन इसके लिए आपको Marks नही मिलते है.
रनिंग की बात करे तो 1.6 KM की की दूरी को मात्र 5 मिनट 30 सेकंड मे पूरा करना होता है. भारत सरकार व भारतीय सेना के नियमों के अनुसार कुछ क्षेत्रों व Cast के लोगो को शारीरिक छुट यानी फिजिकल टेस्ट में छूट भी मिलती है.
3. मेडिकल टेस्ट (Medical Examination)

Physical टेस्ट पास करने के 2 दिन ही बाद मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे आपके शरीर की एक एक अंग को चेक किया जाता है. मेडिकल टेस्ट को पास करने के लिए आपका शरीर फिट व तंदुरुस्त होना बहुत जरूरी है. आपकी छाती न्यूनतम 5CM तक फूलनी चाहिए और आपके दोनों कानों की सुनने की शक्ति व आंखों की दूर देखने की शक्ति काफी अच्छी होनी चाहिए.
यह भी पढ़े - 1. एक बिगा जमीन पर कितना लोन मिलता है 2. MCA क्या है और MCA Course कैसे करे
आँखों की दूर दृष्टि चार्ट 6/6 व कलर विजन CP-III होना चाहिए और लाल व हरा रंग अच्छे से पहचानना आना चाहिए. इसके आपके मसूड़े स्वस्थ व कम से कम 14 दांत होने चाहिए और आपके शरीर मे किसी भी तरह का फेक्चर नही होना चाहिए.
4. लिखित टेस्ट (Written examination)

जब आप Physical और Medical टेस्ट में पास हो जाते है तो आपका Written examination होता है जिसमे आपसे Objective प्रश्न पूछे जाते है जिनका जवाब देना पड़ता है. इंडियन आर्मी के Written एग्जाम का Syllabus कुछ इस तरह से होता है.
विषय | अंक |
---|---|
General Knowledge (GK) | 30 Marks |
General Science (GS) | 30 Marks |
Mathematics | 40 Marks |
5. मेरिट लिस्ट (Final Merit List)
Written examination होने के बाद इंडियन आर्मी जोइनिंग की एक Merit List जारी की जाती है यह मैरिट लिस्ट Written और Physical टेस्ट के आधार पर निकाली जाती है. इस मैरिट लिस्ट में जिन लोगो का नाम आता है उनको Indian Army की ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है.
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सभी लोगो को अलग अलग पदों पर नियुक्त किया जाता है और इस इंडियन आर्मी की भर्ती पूरी हो जाती है.
यह इंडियन आर्मी जॉइन करने की एक आम चयन प्रक्रिया होती है, इसके अलावा भी एक और चयन प्रकिया होती है जिसे सीधी भर्ती के नाम से जाना जाता है जिसकी चयन प्रक्रिया कुछ इस तरह से होती है.
सीधी भर्ती से इंडियन आर्मी जॉइन करने की चयन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी के इस सीधी भर्ती चयन प्रक्रिया के तहत हर कोई व्यक्ति आवेदन नही कर सकता है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कुछ निश्चित नियम तक किये हुवे है जो कुछ इस तरह से है.
- उम्मीदवार युद्ध में शहीद सैनिक का एक बेटा हो.
- उम्मीदवार युद्ध में शहीद सैनिक का वास्तविक भाई हो और मृतक अविवाहित हो या फिर उसका कोई बेटा ना हो.
- उम्मीदवार युद्ध में शहीद सैनिक का असली भाई हो जिसने मृतक की विधवा पत्नी से शादी की हो और जिसका कोई बच्चा ना हो.
- उमीदवार ने युद्ध में शहीद सैनिक का असली भाई हो और मृतक की विधवा पत्नी से शादी कर ली हो जिसका एक बेटा हो, लेकिन उसकी नामांकन के लिए उचित आयु नहीं हुई हो.
- उम्मीदवार बैटल कैजुअल्टी सैनिक का असली बेटा हो और उसे बैटल कैजुअल्टी को मेडिकल ग्राउंड पर सेवा से बाहर कर दिया हो.
इस प्रक्रिया से आर्मी जॉइन करने वाले उम्मीदवार आयु, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक योग्यता और चिकित्सा मानकों से पूर्ण होने चाहिए. इन उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के माध्यम से नही गुजरना पड़ता है.
इंडियन आर्मी की तैयारी कैसे करे
तैयारी शुरू करने से पहले आपको यह सोचना है कि आखिर आप Indian Army क्यो जॉइन करना चाहते है. यदि आप सच मे देश की सेवा करना चाहते है तो इंडियन आर्मी की तैयारी शुरू कर सकते हो.
इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आपका रनिंग मजबूत होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप कभी भी इंडियन आर्मी जॉइन नही कर पाओगे. आपको फिजिकल टेस्ट से लगभग 5 महीने से पहले ही रनिंग की तैयारी करना शुरू कर देनी चाहिए.
यह भी पढ़े - 1. BCA क्या है और BCA कोर्स कैसे करे 2. MBBS क्या है और MBBS का कोर्स कैसे करे
शुरुआत में आप रोजाना सुबह दौड़ना शरू कर सकते हो एक रनिंग का रूटीन सेट होने के बाद आप टाइमिंग के आधार पर दौड़ लगाना शुरू कर सकते है और अपनी रनिंग को मजबूत बना सकते हो. रनिंग के साथ Physical फ़िटनेस का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है और इसके लिए विटामिन और प्रोटीन लेना चाहिए. इसके अलावा आप रोजाना सुबह बीम, पुल्ल ups, balance और ditch भी तैयारी कर सकते हो.
इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
यदि आप भारतीय सेना जॉइन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका जानना चाहते है तो यहा हमने इसकी विस्तार से जानकारी दी है. यदि आप खुद से ऑनलाइन आवेदन नही करना चाहते है तो अपने किसी नजदीकी ईमित्र या CSC केंद्र में जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
1. सबसे अपने मोबाइल / कंप्यूटर में Joinindianarmy.nic.in वेबसाइट को Open करें.
2. इसके बाद में JCO / OR Apply / Login बटन पर क्लिक करे.
3. अब Registration बटन पर क्लिक करे. यदि अपने पहले से रजिस्टर कर रखा है तो लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करे.
4. Registration बटन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश लिखे होंगे उन्हें पढ़कर Continue बटन पर क्लिक करे.
5. अब अपनी पर्सनल जानकरी डाले जैसे राज्य, नाम, माता पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर आदि.
6. पर्सनल जानकारी डालने के बाद सबमिट बटन पर कल्कि करे. खाता सक्रिय होने के बाद आपकी लॉगिन आईडी आपको आपके ईमेल व मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
7. जैसे ही आप लॉगिन डिटेल्स डालकर लॉगिन करोगे. तो आपके सामने उन भर्तियों की लिस्ट जा जाएगी जिनमें आपके आवेदन करने के योग्य है.
8. जिस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उसके दिए हुए Apply बटन पर क्लिक करे.
इस तरह आप इंडियन आर्मी की किसी भी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और अपने आर्मी जॉइन करने के सपने को साकार कर सकते हो.
इंडियन आर्मी का वेतन (सैलरी)
हमने आपको पहले भी बताया है कि भारतीय सेना एक बहुत बड़ा विभाग है जिसमे अलग तरह के बहुत सारे पद होते है और उनकी अलग अलग Sallery होती है. इंडियन आर्मी में कार्यरत सैनिक का वेतन 30 हजार से 1.50 लाख तक हो सकता है. जितना ज्यादा हाई रैंक होता है उतनी ही ज्यादा Sallery होती है. कुक प्रसिद्ध रैंक वाले सैनिकों की सैलरी के बारे में हमने यहाँ जानकारी दी है.
पद | वेतन |
---|---|
General Lieutenant | 79,000₹ |
General Major | 67,000₹ |
Brigadier | 67,000₹ |
Colonel | 67,000₹ |
Major | 39,100₹ |
Captain | 39,100₹ |
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख इंडियन आर्मी कैसे जॉइन करे जरूर पसन्द आया होगा और अब आपको इंडियन आर्मी से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी यदि अभी भी आपके मन मे इंडियन आर्मी जोइनिंग से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर Indian Army कैसे जॉइन करे और Indain आर्मी जॉइन करने की योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया क्या है.
यह भी पढ़े - 1. अंधभगत किसे कहते है और अंधभगत का मतलब क्या होता है 2. दुनिया मे कुल कितने महासागर है और उनके नाम क्या है
अपनी प्रतिक्रिया दें।