इस लेख में हम जानेंगे कि Jio सिम का number कैसे निकाले ? आज भारत में करोड़ो लोग Jio की सिम उपयोग करते है और हमारे साथ बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपनी सिम का number भूल जाते है। सिम में बैलेंस भी नही होता है जिसके कारण Number पता करने में बहुत परेशानी होती है।
यदि आपके पास भी Jio सिम है और आपको उसका नम्बर नही पता है तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना क्योंकि इस लेख में हमने आपको बिना बैलेंस के Jio सिम का Number पता करने का तरीका बताया है।
Jio सिम का Number कैसे निकाले
हम यहाँ आपको तीन तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से बिना बैलेंस के अपनी Jio सिम का नंबर पता कर पाओगे। Jio सिम का Number पता करने के लिए कोई USSD Code नही होता है जिसके कारण नंबर पता करने ने बहुत परेशानी होती है।
Jio सिम का Number कैसे पता करे (Miss call से)
Miss Call से सिम का नंबर पता करने की सुविधा आपको केवल Jio सिम में मिलती है। जिसमे आपको एक code पर अपने Jio सिम से Miss Call देना होता है आपको नंबर पता चल जाता है।
Jio का number check करने का Code 1299 होता है जिस पर Miss Call देना होता है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक sms आता है जिसमे आपके Jio सिम की पूरी जानकारी होती है।
उस Sms में आपको सबसे पहले आपके Jio Sim का Number दिया होगा और उसके बाद में आपका प्लान कौन सा है, आपने कितना डाटा use किया है, प्लान की वैलिडिटि कब तक और आपने कितने Sms यूज़ किये है ये सब जानकारी दी हुई होगी।
जिओ का नंबर कैसे निकाले (My Jio App से)
यदि मिसकॉल से नंबर नही पता चल पाता है तो आप My Jio App से भी अपनी सिम का नंबर पता कर सकते हो। लेकिन उसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि ये App सिर्फ Smartphone में ही चलता है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से My Jio App को डाउनलोड करके Open करे।
- App को Open करने के बाद उसमें अपना Account बना लीजिए जो Auto Signing से अपने आप बन जाता है।
- अब एप्प Open होते ही आप आपको आपकी Jio Sim का नंबर दिखाई दे जाएगा।
- इसके अलावा आप इस एप्प की मदद से अपने Plans की वैलिडिटी, कितना डाटा और Sms यूज़ किया इन सब की जानकारी भी ले सकते हो।
Jio का नंबर कैसे पता करे (Customer Service से)
यह भी पढ़े - ● किसी भी सिम का नंबर कैसे निकाले ● BSNL सिम का नंबर कैसे निकाले / पता करे ? ● Airtel सिम का Number कैसे निकाले / पता करे? ● Vodafone सिम का Number कैसे निकाले / पता करे ? ● Idea सिम का Number कैसे निकाले ? 2 मिनट में
यदि आपके कोई SmartPhone नही है तो आप कस्टमर सर्विस से भी अपनी Jio सिम का नम्बर पता कर सकते हो, इसके लिए आपको बस अपनी Jio सिम से एक call करना होगा।
आप 198 पर कॉल करके Jio के कस्टमर केअर से बात कर सकते हो उनसे अपनी सिम का नम्बर पूछ सकते हो इसमें कुछ समय जरूर से लगेगा लेकिन आपको आपकी सिम का नम्बर पता चल जाएगा।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि Jio सिम का Number कैसे निकाले ? यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो और आपको हमारा ये लेख कैसा लगा वो भी बता सकते हो।
इस लेख को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों एव अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी इसके बारे मे जानकारी मिल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।