इस लेख में हम जानेंगे कि Jio सिम बंद कैसे करे. कभी कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हमारी सिम खो जाती है या फिर मोबाइल चोरी हो जाता है और हम अपनी सिम को बंद करवाना चाहते है क्योंकि आज के समय ने अपना सिम किसी दूसरे के हाथ लगने से काफी नुकसान हो सकता है. लेकिन हमने Jio सिम ब्लॉक करने का तरीका पता नही होता है जिसके कारण हम सिम बंद नही कर पाते है.
यदि आप आपके पास Jio सिम है और आप लोग किसी कारणवश अपनी Jio सिम बंद करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने बताया है कि Jio सिम बंद कैसे करें. यदि आप खोई हुई या बिना खोई हुई सिम बंद करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ सकते हो.
Jio सिम बंद कैसे करे
आप अपनी खोई हुई सिम को बंद करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें. खोई हुई Jio Sim बंद करने के लिए आपके पास एक दूसरा Jio सिम होना बहुत जरूरी है उसके बाद नीचे दिए तरीके को Follow करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल से 198 या 1800 889 9999 पर कॉल करे.
- अब कस्टमर केयर से बात करने का विकल्प चुने.
- इसके बाद जिस सिम को बंद करवाना चाहते है उस सिम का नंबर कस्टमर केअर को बताए.
- फिर कस्टमर केअर आपसे सिम बंद करने का कारण पूछेगा तो उन्हें कारण बता दे.
- अब वेरिफिकेशन के लिए कस्टमर केअर आपसे सिम के बारे में कुछ जानकारी लेगा.
- जैसे सिम किसके नाम पर है, सिम के मालिक की जन्म दिनांक क्या है और आधार कार्ड के अंतिम चार अंक क्या है.
- एक बार सिम वेरिफिकेशन होने के बाद आपका Jio सिम बंद (BLock) हो जाएगा.
इस तरह आप लोग बहुत ही आसानी से अपनी खोई हुई Jio सिम को बंद करवा सकते है. लेकिन यदि आपकी Jio सिम आपके पास ही है और आप उसे किसी कारण वंश बंद करवाना चाहते है तो आप नीचे दिए तरीके को फॉलो कर सकते है.
ऑनलाइन Jio सिम बंद कैसे करे
अपनी Jio सिम को ऑनलाइन बंद करवाने के लिए सिम आपके पास होनी चाहिए क्योंकि सिम पर एक OTP आएगा जिसके बाद ही आपका सिम बंद होगा. ऑनलाइन अपनी Jio सिम बंद करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio एप्प को ओपन करे.
- अब अपनी Jio का नंबर डालकर अपने Account में लॉगिन कर लीजिए.
- एकाउंट में लॉगिन करने के लिए आपके सिम पर एक OTP आएगा उसे Enter करे.
- अपने Account में लॉगिन होने के बाद मेनू पर क्लिक करके Settings बटन पर क्लिक करे.
- अब Suspend And Resume वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- फिर Suspend बटन पर क्लिक करे.
Suspend बटन पर क्लिक करते ही आपका Jio सिम बंद हो जाएगा. यदि आप लोग अपनी Jio सिम को फिर से चालू करना चाहते है तो Resume बटन पर क्लिक करे. इससे आपका जिओ सिम फिर से चालू हो जाएगा.
यह भी पढ़े - 1. देख भाई ये एक Vip का नम्बर है Jio Caller Tune सेट कैसे करे 2. 200 + Best Jio Caller Tunes 3. Jio में Caller Tune कैसे सेट करें 4. Jio सिम का Number कैसे निकाले 5. Jio Phone में Call Recording कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio सिम बंद कैसे करे पसन्द आया होगा और आपने अपनी Jio सिम को आसानी से बंद कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे Jio सिम Block कैसे करे से जुड़ा कोई सवाल है तो आप।हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Jio सिम बंद करने का तरीका पता चले.
अपनी प्रतिक्रिया दें।