इस लेख में हम जानेगे कि Jio Phone में Wifi कनेक्ट कैसे करे. आज भारत मे करोड़ो लोग अपने दैनिक जीवन मे Jio Phone का इस्तेमाल करते है और उनमें से ज्यादातर लोग अपने जिओ फ़ोन में wifi से इंटरनेट चलाना चाहते है. भले ही जिओ फोन में हॉटपॉट का फीचर देखने को नही मिलता है लेकिन Wifi का फीचर मिलता है जिसकी मदद आप अपने जिओ फ़ोन को वाईफाई से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते है.
Wifi का फीचर मौजूद होने के बावजूद भी ज्यादातर लोगों को Jio Phone में Wifi Connect करने का तरीका पता नही है इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने विस्तार बताया है कि जिओ फ़ोन में वाईफाई कनेक्ट कैसे करे. जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फोन में Wifi इस्तेमाल कर पाओगे.
Jio Phone में Wifi Connect कैसे करे
किसी भी Jio फ़ोन में Wifi कनेक्ट करने का तरीका बहुत ही आसान होता है आप नीचे दिए Steps को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में wifi चालू कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने Jio फ़ोन की Settings ओपन करे.
2. सेटिंग ओपन करते ही आपको तीसरे नंबर पर Wifi का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
3. अब On वाले बटन को सेलेक्ट करके जिओ फ़ोन की Wifi चालू कर लीजिए.
4. Wifi चालू करने के बाद आपको सबसे नीचे Available Networks का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे.
5. अब आप जिस Wifi से कनेक्ट करना चाहते है उस Wifi के नाम पर क्लिक करे.
6. इसके बाद Wifi का पासवर्ड डाले और फिर Connect बटन पर क्लिक कर दे.
जैसे ही आप Connect बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका जिओ फोन उस Wifi नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा और अब आप लोग उस Wifi की मदद से अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट चला पाओगे.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Call Recording कैसे करे 2. Jio Phone में Email id कैसे बनाये 3. घर बैठे Jio Phone का Password कैसे तोड़े 4. Jio Phone में Video Call कैसे करे 5. Jio Phone में Alarm कैसे लगाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Wifi कनेक्ट कैसे करे पसन्द आया होगा और आपने अपने जिओ फ़ोन को आसानी से wifi से कनेक्ट कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर जिओ फोन को Wifi से कनेक्ट कैसे करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।