इस लेख में हम जानेंगे कि अपने Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाएं? तो यदि आप भी अपने Jio Phone में Whatsap Download करना व चलाना चाहते हो तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना।
Jio Phone भारत मे मिलने वाला सबसे सस्ता व सबसे अच्छा कीपैड स्मार्टफोन है, जिसे आज भारत मे करोड़ो लोग अपने दैनिक जीवन मे उपयोग करते हैं और इसके Users बढ़ते ही जा रहे है।
आज Whatsapp चैटिंग करने के लिए सबसे अच्छा एप्प है ऐसे में ज्यादातर Jio फ़ोन Users के मन मे ये सवाल आता है कि क्या Jio Phone में Whatsapp चल सकता है या नही। इसलिए हमने ये लेख लिखा है जिसमे आपको Jio Phone में Whatsapp चलाने का तरीका बताया है।

Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाएं ?
शुरुआत में जब Jio Phone नया नया आया था तब उसमें Whatsapp नही चलता था, लेकिन यूज़र्स की डिमांड की थी इसमें Whatsapp चलना चाहिए और फिर Jio Phone कम्पनी ने इसमें व्हाट्सएप्प का Feature डाल दिया था।
अपने Jio Phone में Whatsapp Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Jio Phone को Update करना पड़ेगा, उसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone को Update कैसे करे ? ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे ?
एक बार अपने Jio Phone को Update करने के बाद आप नीचे दिए Steps को Follow करके अपने Jio Phone में Whatsapp Download करके चला सकते हो।
- सबसे अपने Jio Phone का इंटरनेट Data On करे और फिर Jiostore को Open करे।
- अब Jiostore में आपको सबसे नीचे एक Whatsapp का Option दिखाई देगा उस पर Click करे।
- फिर Install बटन पर Click करे और Whatsapp को Download कर ले।
- Download होने के बाद Whatsapp को Open करे और I Agree बटन को दबाए।
- अब अपने Jio Phone का मोबाइल नम्बर डाल कर Next बटन पर Click कर दे।
- आपके मोबाइल नम्बर पर एक Otp आएगा वो Code डाले।
- अब अपना Name और अपनी प्रोफाइल फोटो डाले और फिर Done पर Click कर दे।
अब आपके Jio Phone में Whatsapp चालू हो गया है और आप New Chat के बटन पर Click करके अपने दोस्तों व अपने परिवार के सदस्यों के साथ Chatting करना शुरू कर सकते हो।
अभी आप केवल अपने Jio Phone के Whatsapp से Video, Audio, Recording और इमोजी भेज सकते हो। Video Call ओर Voice call की सुविधा अभी Jio Phone के Whatsapp में उपलब्ध नहीं है। यदि आप Jio Phone में Video call करना चाहते हो तो हमारे नीचे दिए लेख को पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone में video call कैसे करे ? ● Whatsapp पर New Id कैसे बनाए ? ● Whatsapp में Last seen को Hide कैसे करे ? ● किसी दूसरे का Whatsapp Message अपने मोबाइल में कैसे पढ़े ?
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाएं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी Jio Phone में Whatsapp Download करने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।