इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone में video download कैसे करे. आज भारत मे करोड़ो लोग अपने दैनिक जीवन मे Jio Phone का इस्तेमाल करते है और उनमें से ज्यादातर लोग अपने Jio Phone में Videos डाउनलोड करना चाहते है. लेकिन उन लोगो को जिओ फोन में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता है, जिसके कारण वो Video डाउनलोड नही कर पाते है.
इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Jio Phone में Video Download कैसे करे. तो यदि आप भी अपने जिओ फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े.

Jio Phone में Video Download कैसे करे
जिओ फ़ोन के ज्यादातर यूज़र Youtube पर वीडियो ज़रूर से देखते है और उनमे से ज्यादातर लोग यूट्यूब से Video डाउनलोड करना चाहते है. लेकिन उन्हें Jio फ़ोन में Youtube Video डाउनलोड करने का तरीका पता नही होता है जिसके कारण वो लोग Video Download नही कर पाते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका बताया है।
1. सबसे पहले अपने जिओ फोन का Data कनेक्शन चालू करे और फिर इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे.

2. अब ब्राउज़र में Youtube लिखकर सर्च करे और पहले सर्च रिजल्ट Youtube.com पर क्लिक करे.

3. पहले रिजल्ट पर क्लिक करते ही आपके जिओ फ़ोन में यूट्यूब खुल जायेगा.

4. अब आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस वीडियो को प्ले (चालू) कर लीजिए.
5. वीडियो के प्ले होने के बाद नीचे दिख रहे Search बटन पर क्लिक करे.

6. Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस वीडियो की लिंक खुल जाएगी.

7. उस लिंक में m. के बाद में और Youtube से पहले ss लिखकर सर्च कर लेना है. (जैसा कि नीचे इमेज में लिखा हुआ है उसकी प्रकार)

8. अब आपको एक Download का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है.

9. डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा और नोटिफिकेशन बार मे डाउनलोड का आइकॉन भी दिखाई देने लग जायेगा.

इस तरह आप बहुत ही आसानी अपने जिओ फ़ोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो. वो भी बिना कोई एप को डाउनलोड किये.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Song / Gana डाउनलोड कैसे करे 2. Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करें 3. फ्री में Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे 4. Jio Phone में Movie Download कैसे करे 5. Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Video Download कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Phone में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है.
हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे. साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Jio Phone में Youtube Video download कैसे करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।