इस लेख में हैं जानेंगे कि अपनी Jio Phone से Video Call कैसे करे ? आज Jio Phone भारत मे मिलने वाला सबसे सस्ता व अच्छा कीपैड स्मार्टफोन है। यदि आप भी एक Jio Phone यूजर हो तो आपने कभी ने कभी Jio Phone से Video Call करने का प्रयास किया होगा।
लेकिन ज्यादातर लोगों को Jio Phone के बारे में पूरी जानकारी नही होती है, जिसके कारण वो लोग Jio Phone से वीडियो कॉल नही कर पाते है इसलिए आज हमने ये लेख लिखा है जिसमे हमने आपको Jio Phone से वीडियो कॉल करने का तरीका बताया है।
Jio Phone भारत मे मिलने वाला अभी तक का सबसे सस्ता 4g कीपैड स्मार्टफोन है जिसमे आपको एक नॉर्मल स्मार्टफोन में मिलने वाले सभी Features मिलते है जैसे Google, व्हाट्सएप्प और फेसबुक चलाना, Youtube से वीडियो देखना और Video Call करना आदि।
Jio Phone में Video Call कैसे करे ?
आज से कुछ समय पहले Jio Phone में उतने ज्यादा फीचर्स नही मिलते थे। जिसके कारण आप Jio Phone में Whatsapp भी नही चला सकते थे और Video Call भी नही कर सकते थे।
लेकिन जैसे जैसे Jio Phone लोगो तक पहुंचता गया तो यूज़र्स चाहने लगे कि इसमें भी Whatsapp चलना चाहिए और Video Call का Option होना चाहिए। यूज़र्स की डिमांड को देख कर कंपनी ने इसमें दोनो Option डाल दे।
वैसे तो हम स्मार्टफोन में व्हाट्सएप्प से Video Call कर सकते है, लेकिन Jio Phone में ऐसा नही होता है क्योंकि Jio Phone के Whatsapp में हमे Video Call का कोई Option नही मिलता है।
लेकिन घबराने की जरूरत नही है क्योकि Jio Phone से आप बिना Whatsapp के भी Video Call कर सकते हो उसके लिए सबसे पहले अपने Jio Phone को Update करना पड़ेगा। यदि आप अपने Jio Phone को Update करना चाहते हो तो हमारे इस लेख को पढ़ सकते हो।
यह भी पढ़े - Jio Phone को Update कैसे करे ? मात्र 2 मिनट में
अपने Jio Phone को Update करने के बाद आप इस नीचे दिए गए तरीके की मदद से बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में Video Call कर पाओगे।
- सबसे पहले अपने Jio Phone में इंटरनेट चालू करे और फिर Jiostore को Open करे।
- अब JioStore से Jio Video Cal App को Download करके Open करे।
- Open होते ही App में आपको Recent और Contact ये दो Option मिलते है जिनका मतलब ये होता है।
Recent में आपको उन लोगो के नाम / नम्बर दिखाई देते है जिनसे आपने हाल ही ने Video Call पर बात की है।
Contact में आपको आपके Jio Phone के सम्पर्क में से उन लोगो के नाम / नम्बर दिखाई देते है जिनसे आप Jio Video Call App से Video Call कर सकते हो।
- अपने App अभी Download किया है इसलिए Contact वाले Option पर क्लिक करे।
- अब आप जिस भी व्यक्ति के साथ Video Call करना चाहते हो उस व्यक्ति के नाम / नम्बर पर क्लिक करे।
- नाम / नम्बर पर Click करते ही आपका Video Call लगने लग जाएगा।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में Video Call कर सकते हो लेकिन Video Call करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है।
Jio Phone में Video Call करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे।
- आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हो उसका Number आपके Jio Phone के सम्पर्क में save होना चाहिए।
- जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हो उसके मोबाइल में इंटरनेट चालू होना चाहिए।
- यदि आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते है उसके पास Jio Phone है तो उसके Phone में Jio Video Call App होना चाहिए।
- और यदि उसके पास कोई स्मार्टफोन है तो उसके मोबाइल में Jio Chat App होना चाहिए।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone को Format कैसे करे ? ● Jio Phone में Youtube से Video Download कैसे करे ? ● Jio Phone में Alarm कैसे सेट करे ? ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे ● Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे ?
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio Phone में Video Call कैसे करे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी Jio Phone में Video Call करने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।