इस लेख में हम जानेंगे कि अपने Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करे. आज के समय मे Tik Tok मनोरंजन का बहुत ही अच्छा साधन है टिक टोक भारत मे काफी ज्यादा पॉपुलर भी है और करोड़ो लोग टिक टोक पर वीडियोस देखते है व वीडियोस बनाते है. आज के समय मे करोड़ो की संख्या में लोग भारत मे Jio फ़ोन का इस्तेमाल करते है और उनमे से ज्यादातर लोग अपने जिओ फोन में टिक टोक डाउनलोड करना चाहते है और Tik Tok पर Videos देखना चाहते है.
लेकिन लोगो को Jio Phone में Tik Tok चलाने का तरीका पता नही है जिसके कारण वो लोग टिक टोक नही चला पाते है इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करते है और जिओ फ़ोन में Tik Tok वीडियोस कैसे चलाते है. यदि आप भी जिओ फोन में टिक टोक का आनंद लेना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर से पढ़ना.

Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करे
वर्तमान समय मे Tik Tok एप केवल Android और iOS के लिए ही उपलब्ध है. जबकि जिओ फोन Kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एक 4G कीपैड फोन है ऐसे में Android और iOS के लिए बने Apps को Jio Phone में नही चलाया जा सकता है. इसका मतलब यह कि Jio Phone में Tik Tok Download नहीं कर सकते है क्योंकि Tik Tok एप जिओ फोन में लिए नही बना है.
लेकिन अभी भी निराश होने की कोई जरूरत नही है भले ही Jio Phone में Tik Tok Download नही किया जा सकता है. लेकिन आप जिओ फोन में टिक टोक वीडियो तो बहुत ही आसानी से देख सकते है वो बिना किसी एप को डाउनलोड किए.
यह भी पढ़े - 1. JiO Phone मे song कैसे download करे 2. Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए 3. Jio Phone का Password कैसे तोड़े ?
Jio Phone में Tik Tok Video कैसे चलाए
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे अलग अलग तरह के तरीके मौजूद है जिनकी मदद से आप बिना टिक टोक एप डाउनलोड किये टिक टोक Videos देख सकते हो. यहां पर हमने कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीको के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप अपने जिओ में टिक टोक वीडियो देख सकते हो.
Jio Phone में Tik Tok Video कैसे देखे Youtube से
अभी के समय में Jio Phone में Tik Tok Videos देखने का सबसे अच्छा रास्ता यूट्यूब है, क्योंकि इसमें आप बिलकुल फ्री में Tik tok वीडियोस चला सकते हो. आज Youtube पर ऐसे बहुत सारे चैनल्स मौजूद है, जो Tik Tok से Videos डाउनलोड करके Youtube पर अपलोड करते है जिन्हें आप बहुत ही आसानी से अपने Jio Phone में देख सकते हो. यूट्यूब से टिक टोक वीडियोस देखने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में Youtube.com को ओपन करे.
2. अब यूट्यूब पर Tik Tok Videos लिख कर सर्च करे.
3. Tik Tok Videso लिख कर सर्च करते ही आपके सामने Videos की एक लंबी लिस्ट आ जायेगी.
4. अब Tik Tok videos देखने के लिए किसी भी एक Video पर क्लिक करें.
जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करोगे तो आपके सामने Tik Tok Videos चलने शुरू हो जाते है. यूट्यूब पर जो Tik tok वीडियोस मौजूद होते है उनके हर वीडियो में लगभग 10 से 20 टिक टोक वीडियोस मौजूद होते है. इसके अलावा आप जिस चैनल का वीडियो देख रहे हो उस चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हो ताकि जैसे ही कोई नया वीडियो आए तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
वेबसाइट से Jio Phone में टिक टोक वीडियो कैसे देखे
Tik Tok की वेबसाइट पर आपको Youtube की तरह ही videos देखने को मिलते है, लेकिन यूट्यूब वाले वीडियो थोड़े पुराने होते है. जबकि Tik Tik की वेबसाइट वाले Videos ट्रेंडिंग और नए वीडियोस होते है. Tik tok वेबसाइट पर मौजूद Videos को नीचे दिए तरीके की मदद से देखा जा सकता है.
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में internet Browser ओपन करें.
2. अब गूगल में TikTok.com लिख कर सर्च करे।
3. सबसे पहला रिजल्ट TikTok.com का दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
4. अब Tik Tok की वेबसाइट आपके Jio फोन में खुल जाएगी.
5. वेबसाइट के होम पेज पर Tik Tok के Trending Videso दिखाई देंगे, किसी भी एक वीडियो पर क्लिक करे.
वीडियो पर क्लिक करते हो वो वीडियो चलना शुरू हो जाएगा. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में टिक टोक वीडियोस वेबसाइट की मदद से चला सकते है और टिक टोक का आनंद उठा सकते हो.
Jio Phone में Tik Tok वीडियो कैसे चलाए गूगल से
Youtube व Tiktok.com की Google भी टिक टोक वीडियो देखने का एक बेहतरीन तरीका है. गूगल की मदद से हम अपने Jio Phone में बिना कोई एप डाउनलोड किए Tik Tok Videos देखने का आनंद ले सकते है. आप लोग नीचे दिए गए तरीके की मदद से बहुत ही आसानी से गूगल से Jio Phone में Tik Tok Videos देख सकते हो.
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में Internet Browser ओपन करे.
2. अब ब्राउज़र में Tik Tok Videos लिखकर सर्च करें.
3. सर्च बार मे दिखाई दे रहे Videos के ऑप्शन पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने Tik Tok Videos की एक लिस्ट खुल जायेग.
5. वीडियो को देखने के लिए उस वीडियो पर क्लिक करे.
इस तरह आप लोग बहुत ही आसानी से Google की मदद से अपने Jio Phone में Tik Tok Videos देख सकते है वो भी बिना कोई एप डाउनलोड किए.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाए 2. Jio Phone में Wifi Connect कैसे करे 3. Jio Phone में Call Recording कैसे करे 4. Jio Phone में Email id कैसे बनाये
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में tik tok Download कैसे करे और जिओ फोन में Tik Tok Videso कैसे चलाए जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको Jio Phone में टिक टोक वीडियो देखने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो तो हमे कमेंट ने पूछ सकते है हम जल्द से जल्द एलके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर Jio Phone ने tik tok Video कैसे चलाए.
अपनी प्रतिक्रिया दें।