इस लेख में हम जानेगे की Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाये. आज के समय मे भारत मे करोड़ो लोग जिओ का कीपैड स्मार्टफोन जिओ फ़ोन इस्तेमाल करते है और जिओ फोन में काफी बढ़िया बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलता है. वैसे ज्यादातर लोग अपने जिओ फ़ोन में फ़ोटो से वीडियो बनाना चाहते है लेकिन स्मार्टफोन की तरह इसमे कोई एप मौजूद नही है जिसके कारण लोग फ़ोटो से वीडियो नही बना पाते है.
लेकिन आप हमारा यह लेख पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में Photo से Video बनाना सीख पाओगे. क्योंकि इस लेख में हमने बताया है कि अपने Jio फ़ोन ने फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाए. यहां पर बताए गए तरीके की सबसे खास बात यह कि इसकी मदद से आप किसी भी Jio Phone में बहुत ही आसानी से फ़ोटो से वीडियो बना पाओगे.
Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाए
यह तो आप सब को पता ही होगा कि अभी के समय मे Jio फ़ोन में ऐसा कोई एप मौजूद नही है जिसकी मदद से आप फ़ोटो से वीडियो बना सको. लेकिन ऐसे में हम किसी वेबसाइट की मदद ले सकते है और अपनी फोटो को वीडियो में बदल सकते है.
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र को ओपन करे.
2. अब ब्राउज़र में imagetovideo.com लिख कर सर्च करे और पहली वेबसाइट को ओपन कर ले.
3. इसके बाद Upload Your Images वाले बटन पर क्लिक करके अपनी Photos चुने जिनका आप वीडियो बनाना चाहते है. आप अधिकतम 30 Photos चुन सकते हो.
4. Photos चुनने के बार तीर के निशान पर क्लिक करे.
5. अब ऑडियो फ़ाइल अपलोड करें बटन पर क्लिक करके अपना पसंदीदा Song चुने जिसे आप Video में लगाना चाहते है.
6. Song चुनने के बाद Create The Video Now वाले बटन पर क्लिक करे.
जैसे ही आप Create The Video Now बटन पर क्लिक करेंगे आपका वीडियो बनना शुरू हो जाएगा. यह वीडियो कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जायेगा जिसजे आप बाद में Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते है और अपने Jio फोन में सेव करके रख सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Call Recording कैसे करे 2. Jio Phone में Email id कैसे बनाये 3. JIo Phone को Format कैसे करे 4. JIo Phone में Mp3 Song / Gana डाउनलोड कैसे करे 5. Jio Phone में Movie Download कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाये पसन्द आया होगा और आपने अपने जिओ फ़ोन में आसानी से फ़ोटो से वीडियो बना लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि आखिर जिओ फोन में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाते है
अपनी प्रतिक्रिया दें।