इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone में Movie Download कैसे करे. यदि आप भी एक मूवी प्रेमी हो और आपको Movies देखना अच्छा लगता है और आप अपने Jio Phone में Movies देखना चाहते या फिर Movie download करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि यहां पर हमने जिओ फोन में मूवी डाउनलोड करने का तरीका बताया है.
आज भारत मे करोड़ो लोगों के पास Jio Phone है क्योंकि ये बहुत ही सस्ता 4g की-पैड स्मार्ट फोन है, जिसमे आपको एक 4g स्मार्ट फोन के सभी फीचर्स मिल जाते है. और आप स्मार्ट फोन की तरह जिओ फोन में भी मूवी डाउनलोड कर सकते है. यदि आप जिओ फोन में मूवीज के अलावा Songs और Videso भी डाउनलोड करना चाहते है तो हमारे इन लेख को पढ़ सकते हो.
1. Jio Phone में Video डाउनलोड कैसे करे 2. JIo Phone में Song / Gana डाउनलोड कैसे करे

Jio Phone में Movie Download कैसे करें
Movies और फिल्में अभी के टाइम में मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन है. ज्यादातर लोग अपने ऑफ़िस, घर इत्यादि का काम करने के बाद दिन भर की थकान को दूर करने के लिए Movies व Film देखते है. ऐसे में ज्यादातर लोग पहले से ही Movie Download करके रखना चाहते है ताकि खाली टाइम में देख पाए.
आज करोड़ो लोग के पास Jio फ़ोन है और वो लोग उसमें Movie download करना चाहते है लेकिन उन्हें इसका तरीका पता नही होता है जिसके कारण वो लोग मूवीज डाउनलोड नही कर पाते है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमें हमने Jio Phone में Movie download करने का तरीका बताया है.
जिओ फ़ोन में Movie Download करने से पहले अपने मोबाइल की मेमोरी को 300Mb या इससे ज्यादा खाली करें और साथ इंटरनेट कनेक्शन भी चालू करके रखे.
1. सबसे पहले अपने Jio Phone का internet Browser ओपन करे.

2. अब Browser में Youtube लिखकर सर्च करे और सबसे पहले सर्च रिजल्ट Youtube.Com पर क्लिक करे.

3. आप जिस भी Movie को डाउनलोड करना चाहते हो, उसे Youtube पर सर्च करे.

4. Movie को सर्च करने के बाद उस Movie को प्ले (चालू) करे और फिर नीचे दिख रहे Search बटन पर क्लिक करे.

5. Search बटन पर क्लिक ही आपको उस मूवी की लिंक दिखाई देगी.

6. अब इस लिंक में m. के बाद और Youtube से ठीक पहले Ss लगाकर सर्च करना है.

7. Search करने के बाद आपको एक Download बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.

8. Download बटन पर क्लिक करते ही Movie डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी और नोटिफिकेशन Bar मे एक डाउनलोड Icon भी आ जायेगा.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में किसी भी मूवी को बिलकुल फ्री में 2 मिनिट में डाउनलोड कर सकते हो और Movie देखने का आनंद ले सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Tik Tok Download कैसे करें 2. Jio Phone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाए 3. Jio Phone में Wifi Connect कैसे करे 4. Jio Phone में Call Recording कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Movie Download कैसे करे जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको जिओ फ़ोन में मूवी डाउनलोड करने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है. हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को पता चले कि Jio Phone में Movie Download कैसे करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।