इस लेख में हम जानेंगे कि अपने Jio Phone में Song / Gana डाउनलोड कैसे करे ? आज भारत में करोड़ो लोग Jio Phone का Use करते है और ज्यादातर Jio Phone यूज़र्स गाना Download करना चाहते है।
लेकिन उन्हें Jio Phone में gana download करने का तरीका पता नही होता है जिसके कारण वो लोग गाना डाउनलोड नही कर पाते है, इसलिए हमने ये लेख लिखा है जिसमे हमने आपको Jio Phone में Song Download करने का तरीका बताया है।

आज हर व्यक्ति को गाना सुनने का शौक होता है यदि आपको भी गाना सुनना अच्छा लगता है और आप भी अपने Jio Phone में Gana Download करना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक जरूर से पढ़ना।
Jio Phone में Gana Download कैसे करे ?
अभी तक Jio Phone के लिए कोई ऐसा एप्प नही है बना जिससे कि हम Gana Download कर सकते है, लेकिन ऐसी बहुत सारी वेबसाइट्स है जिनकी मदद से हम Jio Phone में गाना डाउनलोड कर सकते है।
वैसे तो इंटरनेट की दुनिया मे बहुत सारी वेबसाइटें है लेकिन आज हम आपको इस लेख में Mp3 Juice से Jio Phone में Gana / Song डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे।
Data On करे
सबसे पहले अपने Jio Phone में Internet Data को On कर ले।
इंटरनेट Browser को Open करे
Data On करने के बाद में Jio Phone के इंटरनेट ब्राउज़र को Open करे।
Mp3 Juice सर्च करे
अब ब्राउज़र के Search Box में Mp3 Juice नाम लिखे और सर्च कर दे।

Mp3 Juice को Open करे
सर्च करने के बाद आपको Search Result में सबसे ऊपर Mp3 Juice की वेबसाइट दिखाई देगी उस पर Click करके उसे Open करे।

कोई भी Song खोजे
अब आप जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते हो उस गाने का नाम वेबसाइट में दिख रहे सर्च Box में लिखकर खोजे।

Download बटन पर क्लिक करे
Song सर्च करने के बाद आपको उस Song का नाम दिखाई देगा जिसके नीचे Download और Play का बटन होगा गाना डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक कर दे।

फिर से Download बटन पर क्लिक करे
Download बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे एक Download बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।

यह भी पढ़े - ● Best Gana Download करने वाला Apps ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे? ● फ्री में Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे ? ● Jio Phone में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे? (आसान तरीका) ● Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए ? मात्र 2 मिनट में
इस Download बटन पर क्लिक करते ही आपका गाना / Song Download होने लग जायेगा और आपके Jio Phone के नोटिफिकेशन bar में एक download का आइकॉन भी बन जायेगा।

तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से Mp3 Juice वेबसाइट की मदद से अपने Jio Phone में कोई भी song को download कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio Phone में Song Download कैसे करे के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
अगर जियो फोन से संबंधित और समस्याओं अगर आपके पास हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग पे पढ़ सकते है क्योंकि हमने जियो फोन से संबंधित सारे पोस्ट को पब्लिश किया हुआ है|
साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उन्हें भी Jio Phone में Gana Download करने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।