इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone में Email id कैसे बनाये. आज हमें किसी भी एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करने के लिए उसमे एक Email id बनाना पड़ता है और जिओ फोन में भी हमे यूट्यूब चलाने व कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल आईडी बनाना पड़ता है तभी हम यूट्यूब चला पाते है और कोई ऐप डाउनलोड कर पाते है.

वैसे एंड्राइड मोबाइल में ईमेल आईडी बनाने का तरीका बहुत ही आसानी होता है. लेकिन Jio Phone में Email id बनाने का तरीका थोड़ा अलग होता है. तो यदि आप लोग भी जिओ फोन में जीमेल आईडी बनाना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े. क्योंकि हमने यहाँ पर जिओ फोन में ईमेल आईडी बनाना सिखाया है.
Jio Phone में Email id कैसे बनाये
अपने जिओ फोन में ईमेल आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए. उसके बाद Jio Phone में Email id बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने जिओ फोन में ब्राउज़र Open करे और फिर दिए हुवे Sign in बटन पर क्लिक करें.

2. इसके बाद Create account वाले बटन पर क्लिक करे.

3. अब आपना First Name और Last Name टाइप करें और फिर Username सेट करे.

4. इसके बाद अपना Password बनाए और फिर Confirm वाले में फिर से अपना पासवर्ड डालें.

5. सब जानकारी डालने के बाद Next बटन पर क्लिक करें.

6. अब अपना मोबाइल नंबर डाले, नंबर चालू होना चाहिए क्योंकि उस नंबर पर OTP आएगा.

7. इसके बाद अपना Date Of Birth और Gender चुने और फिर Next वाले बटन पर क्लिक करे.

8. अब अपना मोबाइल नंबर Verify करने के लिए Send बटन पर क्लिक करें.

9. उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे verification Code में डाल कर Verify बटन पर क्लिक करें.

10. अब Yes. i'm in पर क्लिक करें.

11. एक नया पेज खुलेगा जिसमे I Agree बटन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप I Agree बटन पर क्लिक करेगें तो आपके Jio Phone में Email id बनकर तैयार हो जाएगी. आपका email id लॉगिंग है या नही यह चेक करने के लिए अपने Jio Phone का ब्राउज़र Open करें और फिर सबसे नीचे आपको आपकी Email Id दिख जाएगी.

यह भी पढ़े - 1. मेरा Email id क्या है और Email Id कैसे पता करें 2. Email id कैसे बनाए ? मात्र 2 मिनट मे 3. Email और Gmail मे क्या अंतर है? 4. Gmail से भेजे गए Email को Track कैसे करे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Email id कैसे बनाएं पसंद आया होगा और आपने अपने जिओ फोन में ईमेल आईडी बना ली होगी. यदि अभी भी आपके मन मे इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगो को भी Jio Phone में Gmail id बनाने का तरीका पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।