इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone में Call Recording कैसे करे यदि आप भी अपने जिओ फ़ोन में आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते है या Jio Phone में कॉल रेकॉर्डिंग करने का तरीका जानना चाहते है तो हमारे इस को पूरा जरूर से पढ़ें. क्योंकि यहाँ पर हमने Jio Phone में Call Recording करने का आसान तरीका बताया है.
वैसे एंड्राइड मोबाइल में कॉल रेकॉर्डिंग करना बहुत ही आसान होता है. क्योंकि एंड्राइड में कॉल रेकॉर्डिंग करने वाला बहुत ऐप्स होता है जिससे आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है. लेकिन जिओ फ़ोन में एंड्राइड ऐप नही चलता है जिसके करना कॉल रिकॉर्डिंग करना आसान नही होता है.
इसलिए आज हमने यह लेख लिखा है जिसने हम ने Jio Phone में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका बताया है. जिसकी मदद आप बहुत ही आसानी से किसी भी Jio Phone में बहुत ही आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर पाओगे.
Jio Phone में Call Recording कैसे करे
वैसे पुराने वर्शन वाले Jio फ़ोन में कॉल रेकॉर्डिंग करने का कोई Option नही है लेकिन आज हम आपको यहाँ पर एक ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप पुराने वाले Jio Phone में भी कॉल रिकॉर्डिंग कर पाओगें. इसके लिए अपने जिओ फ़ोन में इंटरनेट चालू कर लीजिए और नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.
1. सबसे पहले अपने Jio Phone का ब्राउज़र ओपन करे और उसमें Online Voice Recorder लिख कर सर्च करें.
2. अब Speakpipe वाले रिजल्ट पर क्लिक करे.
3. वेबसाइट ओपन होते ही आपको एक पॉपअप दिखाई देगा जिसमें मूल पेज देखें बटन होगा उस पर क्लिक करें.
4. अब आपको Start Recording का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
5. यहां अब आपसे Camera और Microphone की परमिशन मांगी जाएगी उन्हें Agree कर दे.
6. अब जैसे ही किसी का कॉल आता है तो Call को लाउडस्पीकर पर कर लेना है ऐसा करते ही कॉल रिकॉर्ड होने लग जाएगा.
7. कॉल कट होने के बाद आप Stop के बटन पर क्लिक करके कॉल रिकॉर्डिंग बंद कर सकते हो.
8. अब आप Save To Server बटन पर क्लिक करके उस कॉल रिकॉर्डिंग को डाउनलोड कर सकते हो.
इस तरह आप किसी भी जिओ फोन में बहुत ही आसानी से कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो. इसके अलावा यदि आपके पास जिओ फोन का 2021 वाला मॉडल है तो आप नीचे दिए तरीके से जिओ फ़ोन में ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में Call Recording ऐप को ओपन करें.
2. अब Setting वाले बटन पर क्लिक करके ऐप की सेटिंग को ओपन करे.
3. इसके बाद Call Recording वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Auto वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
5. और मैन्युअल कॉल रिकॉर्ड करने के लिए Manual वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
6. अब Recording Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
7. और उसको On कर दे ताकि जैसे ही कॉल रिकॉर्डिंग ऑन होगी तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से जिओ फ़ोन 2021 वाले वर्शन में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हो. रिकॉर्ड की हुई कॉल को वापस सुनने के लिए फिर से Call Recording वाले ऐप को ओपन करे. अब जो भी कॉल रिकॉर्ड हुआ होगा उसकी रिकॉर्डिंग आपको वहां दिख जाएगी.
यह भी पढ़े - 1. Jio Phone में Email id कैसे बनाये 2. Jio Phone का Password कैसे तोड़े 3. Jio Phone में Alarm कैसे लगाए 4. Jio Phone में Video Call कैसे करे 5. Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Jio Phone में Call Recording कैसे करे पसंद आया होगा. और आपको जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो हम जल्द जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर जरूर से शेयर ताकि और लोगों को भी Jio Phone में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका पता चल सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।