इस लेख में हम जानेंगे की मात्र 1 मिनट में Jio Phone में alarm कैसे लगाए ? आज हम सब को पता है कि Jio Phoneदेश का सबसे सस्ता व अच्छा Keypaid स्मार्ट फोन है। Jio Phone की कीमत बहुत कम होने के कारण ज्यादातर लोग अपने दैनिक जीवन मे Jio Phone का ही उपयोग करते है।
Jio Phone अभी तक का सबसे अच्छा कीपैड SmartPhone है क्योंकि इस फोन में आपको एक आम 4G स्मार्ट फोन में मिलने वाले सभी फीचर्स मिल जाते है जैसे कि वीडियो, फ़िल्म, गाने आदि देखना। साथ ही आप स्मार्ट फोन की तरह Jio Phone से Video Call भी कर सकते हो।
आज हम सब लोग सुबह जल्दी उठने या किसी काम को याद करने के लिए अपने फोन में ही अलार्म लगाते है। भले ही हमारे पास कोई घड़ी क्यो न हो हम अपने फोन का ही अलार्म काम मे लेते है।

ऐसे में यदि आपके पास Jio Phone है तो आप भी अपने Jio Phone में अलार्म लगा सकते हो वो भी मात्र 10 सेकेंड में। ऐसे में यदि आप भी Jio Phone में Alarm सेट करना चाहते हो तो इस लेख को पूरा ज़रूर से पढ़ना।
Jio Phone में Alarm कैसे लगाए
किसी भी Android Phone में तो Alram लगाना बहुत ही आसान होता है क्योंकि इसमें आपको पहले से ही एक Alarm Set करने का ऑप्शन मिलता है, लेकिन Jio Phone में ऐसा नही होता है।
Jio Phone में Alarm सेट करने के लिए सबसे पहले अपने Jio Phone को Update करना पड़ता है, फिर आपको आपके Jio Phone में Alarm सेट करने का ऑप्शन मिलता है।
अपने Jio Phone को Update करने के बाद सबसे पहले Jio Store से Clock App को डाउनलोड कर लेना है और फिर इन Steps को Follow करना है।
- सबसे पहले अपने Jio Phone में Clock App को Open करे।

- अब आपको New Alarm का Option दिखाई देगा उस पर Click कर देना है।

- यहाँ आपको 4 अलग अलग तरह के Option दिखाई देंगे कुछ इस प्रकार से..
Time - आपका Alarm किस समय बजना चाहिए उस Time को आप यहाँ से Set कर सकते हो।
Repeat - Alarm सप्ताह के किस किस दिन बजना चाहिए वो आप यहाँ से चुन सकते हो।
Sound - Alarm के समय जो भी रिंगटोन या गाना बजता है उसे आप यहाँ से चेंज कर सकते हो।
Vibrate - यदि Ringtone / गाने के साथ साथ कंपन भी सेट करने के लिए इस Option को On कर दे।

यह भी पढ़े - ● Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए ? ● Jio Phone का Password Lock कैसे तोड़े ? ● Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे ? ● Jio Phone मे Movie Download कैसे करें ? ● Jio Phone में Youtube वीडियो Download कैसे करे ?
- इन सब Options को सेट करने के बाद जिस बटन पर Jio लिखा है उसको दबा कर Alarm को Save कर दे।

Save करने के बाद अब आपका Alarm अपने आप ही आपके Set किये गए Time पर अपने आप बज जाएगा।
अपने Alarm का Time या Ringtone बदलने के लिए जिस बटन पर Jio लिखा है उस बटन को दबाए और फिर बदलाव करके Save पर Click कर दे।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio Phone में Alarm कैसे लगाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Jio Phone में alarm लगाने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।