Jio phone को update कैसे करे:- आज भारत मे लाखो की संख्या में लोग जिओ फोन का यूज़ करते है, जिओ फोन में आपको पहले उतने ज्यादा फ़ीचर्स देखने को नही मिलते है। अब कम्पनी अपडेट के जरिये वो फ़ीचर्स अपने यूज़र्स तक पहुचा रही है।
ऐसे में ज्यादातर यूज़र्स को नही पता होता है कि Jio Phone को Update कैसे करे ? जिसके कारण वो उन नए फ़ीचर्स का फायदा नही उठा पता है। ऐसे में यदि आप भी अपना जिओ फोन अपडेट करना चाहते हो तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आए हो। आज हम आपको बताएंगे कि Jio Phone को Update करने का तरीका बताएंगे।
आज भारत के ज्यादातर लोग जिओ फोन का ही यूज़ करते है क्योंकि ये बहुत ही सस्ता मिलता है और इसमे आपको एक 4g स्मार्टफोन के ज्यादातर फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है और इसके फ़ीचर्स को और बढ़ाने के लिए कंपनी इसमे अपडेट भेजती है। जिसे अपडेट करने बहुत ही जरूरी होता है।
वैसे तो जिओ फोन देखने मे एक नॉर्मल कीपैड फोन लगता है, लेकिन जिस तरह से इसके नए नए अपडेट के साथ मे इसके फ़ीचर्स की बढ़ोतरी हो रही है ये किसी 4g स्मार्टफोन से कम नही है।

जिओ फोन की कंपनी अपने यूज़र्स को अच्छे अच्छे फ़ीचर्स प्रदान करने के लिए समय समय पर नए नए उपडेट्स भेजती है, जिन्हें अपडेट करने के बाद यूज़र्स बहुत ही आसानी से नए फीचर्स का आनंद ले सकता है। तो ऐसे में यदि आपको जानना है कि Jio Phone को Update कैसे करे तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।
Jio Phone को Update करने का तरीका
जिओ फोन की कंपनी हर निश्चित समय के बाद में अपने जिओ फोन में कोई न कोई नया अपडेट जरूर से भेजती है, ताकि उसके यूज़र्स को और अच्छी अच्छी सुविधाए मिले।
जैसे कि शुरुआत के समय मे जिओ फोन में Facebook, Whatsapp और अलार्म सेट करने जैसी सुविधाए नह थी लेकिन अपडेट आने के बाद में इसमे ये सभी सुविधाएं भी आ गई है।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए ? ● Jio Phone का Password Lock कैसे तोड़े ? ● Jio Phone में अलार्म कैसे set करे ?
जो यूज़र्स को बहुत ही ज्यादा पसंद भी आई है। अपने जिओ फोन को अपडेट करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है।
Jio phone को Update करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखे
यदि आप अपने जिओ फोन को अपडेट करना चाहते हो या फिर अपडेट करने की सोच रहे हो तो उससे पहले कुछ ऐसी बातें है जिनका ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। ताकि जिओ फोन अपडेट करते समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिओ फोन को अपडेट करते समय नीचे दी गई बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
- सबसे पहले अपने जिओ फोन में इंटरनेट (डाटा) कनेक्शन चालू करके रखे।
- जिओ फोन कम से कम 40% तक चार्ज होना चाहिए।
- जिओ फोन में नेटवर्क सही से आया हुआ होना चाहिए।
कभी भी अपने जिओ फोन को अपडेट करने से पहले ऊपर दी गई बातों को ध्यान में रखना चाहिये नही आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की समस्या उतपन्न हो सकती है।
तो चलो बिना देरी किये जानते है कि आखिर Jio Phone ko Update kaise Kare और जिओ फोन को अपडेट करने के क्या फायदे है ?
Jio Phone को update कैसे करे
किसी भी Jio फ़ोन को अपडेट करना बहुत ही आसन होता है आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ते है और आपका जिओ फोन Update हो जाता है। लेकिन जिओ फोन को अपडेट करने से पहले आपको कुछ जरूरी कार्य भी करने पड़ते है।
जिओ फ़ोन को Update करने के लिए आपके मोबाइल का डाटा (इंटरनेट) कनेक्शन चालू होना चाहिए, क्योंकि अपडेट करते समय एक फ़ाइल डाउनलोड होती है। Jio Phone ko Update Kaise Kare इसकी स्टेप बाई स्टेप जानकारी आपको नीचे दी गई है।
फोन की Setting को open करे
सबसे पहले पहले अपने जिओ फोन की सेटिंग को खोले।

Device पर क्लिक करे
यहाँ पर आपको Device का एक सेक्शन देखने को मिलता है उस पर क्लिक करे। (जैसा ही नीचे इमेज में दिखाया गया है)

Software Update पर click करे
अब आपको Software Update का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करे।

Checking For Update को देखे
सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करते ही आपके सामने Cheaking For अपडेट लिखा हुआ आ जायेगा।

File Download करे
इसके बाद में एक फ़ाइल डाउनलोड होने लग जायेगी, जिस पूरा डाउनलोड होने में लगभग 5 से 10 मिनिट का समय लगता है।

Ok पर क्लिक करे
फ़ाइल पूरा डाउनलोड हो जाने के बाद आपके सामने एक नया टैब खुल जायेगा जिसमे ok पर क्लिक करे दे।

Setting का आइकॉन दिखाई देगा
अब आपका फोन बंद हो जाएगा और आपके जिओ फोन की स्क्रीन पर एक setting का आइकॉन आ जायेगा।

फोन Update हो गया
इसके बाद आपके जिओ फोन पर Software Update Complete लिखा हुआ आ जायेगा।

जिओ फ़ोन अपडेट की सूचना आएगी
आपका जिओ फोन ऑन हो जाएगा और न होते ही आपको Firmware Update Succesful की नोटिफिकेशन मिल जायेगी।

तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने जिओ फोन को अपडेट कर सकते हो। यदि अभी आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हमे Comment के माध्यम से पूछ सकते हो।
JioPhone को Update करने के क्या फायदे है ?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि जिओ फोन में आपको कुछ समय पहले बहुत सारे फ़ीचर्स नह मिलते थे लेकिन अपडेट के बाद में आपको बहुत सारे फ़ीचर्स मिल गए है। Jio phone को Update करने के फायदे कुछ इस प्रकार से है.
यह भी पढ़े - ● Jio Phone को Format कैसे करे ? ● Jio Phone के लिए Ringtone Download कैसे करे ? ● Jio Phone की net Speed कैसे check करे ?
- जिओ फोन अपडेट करने के बाद में फोन हैंग होने व चलते चलते बंद होने आदि की समस्या बहुत ही कम देखने को मिलती है।
- अपडेट करने से जिओ फोन की स्पीड बढ़ जाती है और फिर फोन सही से काम करता है।
- जिओ फोन अपडेट करने से आपको बहुत सारे नए फीचर्स भी मिलते है।
- अपडेट करने से फोन में जितनी भी लग व एरर से सम्बंधित समस्याए होती है वो ठीक हो जाती है।
- अपडेट करने से आपका जिओ फोन और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाता है।
इन सब के अलावा भी यदि आप अपने जिओ फोन को समय समय लार अपडेट करते हो तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते है।
हम उम्मीद करते है कि jio phone को update कैसे करे ? जिओ फोन अपडेट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखे और जिओ फोन को अपडेट करने के क्या फायदे है आदि सभी की पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि अभी आपके मन मे जिओ फोन अपडेट कैसे करते है से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो और साथ ही आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा हमे कमेंट में बताइए।
साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तो व अपनी सोशल मीडिया एकाउंट जैसे व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Jio Phone को Update करने के बारे में जानकारी मिल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।