इस लेख में हम जानेंगे कि Jio Phone को Format कैसे करे और Jio Phone को Format करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना में रखना चाहिए ?
Jio Phone अभी तक का सबसे सस्ता 4g कीपैड स्मार्टफोन है जिसे भारत मे करोड़ो इस्तेमाल करते है और उन्हें रोज अलग अलग परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि Jio Phone बहुत हैंग होना और चलते चलते बंद हो जाना आदि।
Jio Phone में इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हमे अपने Jio Phone को Format करना पड़ता है लेकिन ज्यादातर लोगो को इसका तरीका पता नही होता है जिसके कारण उन्हें Jio Phone को Format करने में काफी परेशानी होती है।

इस लिए आज हमने ये लेख लिखा है जिसमें हमने Jio Phone को Format करने का तरीका बताया है और साथ ही बताया है कि Jio Phone को Format करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
Jio Phone को Format कैसे करे
जब Jio Phone भारत मे लॉन्च हुआ था तब उसमें इतने ज्यादा फीचर्स देखने को नही मिलते थे लेकिन जैसे जैसे अपडेट आते गए Jio Phone में Features बढ़ने लगे।
लेकिन Jio Phone की Ram मात्र 512MB व एक एवरेज प्रोसेसर होने के कारण फ़ोन हैंग होने व चलते चलते बन्द होने जाने जैसी समस्या उत्पन्न होने लग गई है और ऐसे में Jio Phone को Format करके इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।
- सबसे पहले अपने Jio Phone की Setting को Open करे।
- अब Setting में Device Setting वाले Option पर क्लिक करके Device setting वाले सेक्शन में जाए।
- Device Setting में Device Information वाले Option पर क्लिक करे।
- Device Information में आपको सबसे नीचे Reset Phone का option मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब Reset बटन पर क्लिक करे ताकि आपका Jio Phone Format होने लग जाए।
Reset वाले बटन पर क्लिक करते ही आपका Jio Phone बंद होकर फिर से On होगा और Format होने लग जायेगा। जब आपका Jio Phone Format होता है तब आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिये नही तो आपका Phone खराब हो सकता है।
Jio Phone को Format करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए ?
- आपका Phone कम से कम 50% चार्ज होना चाहिए।
- Format करने से पहले अपने सभी डाटा जैसे Photo, Video, Audio और contact आदि का बैकअप बना कर रख ले।
- Sd card और Sim Card को बाहर निकाल ले।
- एक बार Format होना शुरू होने के बाद किसी भी Button पर क्लिक ना करे इससे आपका फोन खराब हो सकता है।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone में Video Call कैसे करे ? आसान तरीका ● 2 मिनट में Jio Phone का Password कैसे तोड़े ? ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे? (2020) ● Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए ? मात्र 2 मिनट में ● Jio Phone को Update कैसे करे ?
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio Phone को Format कैसे करे और जिओ फोन को फॉमेट करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी जिओ फ़ोन को फॉरमेट करने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।