Jio Phone की Net Speed कैसे चेक करे :- यदि आप लोग जिओ फोन को यूज़ करते हो और आपको सही इंटरनेट स्पीड नही मिलती है या आप अपने जिओ फोन की इंटरनेट स्पीड जानना चाहते हो और आपको नही पता है कि Jio Phone में Net Speed कैसे Check करे तो ऐसे में इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े।
आज के समय मे भारत मे लाखो लोग Jio Phone का उपयोग करते है क्योंकि ये अभी तक का सबसे सस्ता कीपैड स्मार्टफोन है जिनमे आपको एक 4g स्मार्टफोन के लगभग सभी फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।
हम जिओ फोन कि मदद से यूट्यूब, व्हाट्सएप्प, फेसबुक और वेबसाइटे आदि देख सकते है। इसके अलावा हम अपने जिओ फोन में वीडियो कॉल भी कर सकते है। लेकिन ज्यादातर लोगों जिओ फोन में बहुत ही खराब स्पीड मिलती है।

जिसके कारण वो लोग सही वीडियो कॉल और वीडियो देखना आदि सभी सुविधाओं का सही से यूज़ नही कर पाते है इसलिए वो लोग अपने जिओ फोन की नेट स्पीड देखना चाहते है।
Jio Phone में net speed चेक करने का तरीका
वर्तमान समय मे किसी भी मोबाइल में Net स्पीड चेक करने के दो तरीके है। जिनमे से पहले तरीके में आपको किसी एक अप्प की मदद लेनी पड़ती है, जिसके बाद आप उस अप्प से नेट स्पीड चेक कर सकते हो।
दूसरे तरीके में आपको किसी वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता है, जो आपको अपने मोबाइल की नेट स्पीड चेक करने में मदद करती है। आप लोग बहुत ही आसान ऐसी वेबसाइटो को अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर सकते हो।
यह भी पढ़े ● Free में Jio Phone के लिए ringtone Download कैसे करे ? ● ट्रेन चेक करने वाला एप्प्स (Top 5)
लेकिन जिओ फोन में नेट स्पीड चेक करने का बस एक तरीका है। क्योंकि अभी तक जिओ फोन के लिए ऐसा कोई अप्प नही बना है, जो नेट स्पीड चेक करने में मदद करता हो।
Jio Phone में Net speed कैसे Check करे ?
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटे उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप नेट स्पीड चेक कर सकते हो। आज हम आपको सबसे अच्छी वेबसाइट Fast.com की मदद से जिओ फोन में नेट स्पीड चेक करने का तरीका बताएंगे, जो कुछ इस प्रकार से है।
ब्राउज़र open करे
सबसे पहले अपने जिओ फोन में डाटा कनेक्शन On करे और फिर ब्राउज़र को ओपन कर ले।

Check data speed लिखकर खोजे
अब ब्राउज़र के गूगल सर्च बॉक्स में Check Data Speed या Fast.com लिख कर सर्च करे।u

Fast.com को Open करे
आब आपको सर्च रिजल्ट में सबसे Fast.com की देखने को मिल जाएगी उस पर क्लिक कर दे। (जैसा कि नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Net की speed देखे
वेबसाइट के ओपन होते ही आपके जिओ फोन की net Speed चेक होनी शुरू हो जाएगी और फिर कुछ समय मे आपके जिओ फोन की net स्पीड आपकी स्क्रीन पर होगी।

तो इस तरह आप लोग बहुत ही आसानी से fast.com की वेबसाइट की मदद से अपने जिओ फोन की net स्पीड जान सकते हो।
ये तरीका जिओ फोन के सभी मॉडल्स में बहुत ही आसानी से काम करता हूं जिसके बाद आप लोग अपने किसी भी जिओ फोन की इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि Jio Phone की net speed कैसे Check करे की आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको पसंद भी आई होगी।
यह भी पढ़े ● Jio Phone में Alarm कैसे लगाए ( Best तरीका ) ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे ● Jio Phone का पासवर्ड Lock कैसे तोड़े
यदि अभी आपके मन में जिओ फोन में नेट स्पीड कैसे चेक करें से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो।
जिओ फोन की इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तो को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।