Jio phone के लिए ringtone download कैसे करे - आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे आप अपने Jio Phone के लिए Best Ringtone फ्री में Download कर सकते हो और कैसे रिंगटोन सेट कर सकते हो। यदि आप लोग अपने जिओ फोन की पुरानी रिंगटोन सुनना अच्छा नही लगता है और आप उसे चेंज करने का तरीका ढूंढ रहे तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आए हो।
जिओ के फोन में आपको पहले से ही कुछ अलग अलग प्रकार की रिंगटोन्स देखने को मिल जाती है परतु वो सभी रिंगटोन्स भी सुनने में उतनी अच्छी नही लगती है।
तो ऐसे आज हम आपको जिओ फोन के बेस्ट व अपनी पसंदीदा रिंगटोन को डाउनलोड करने का तरीका बताएंगे जिसका उपयोग करते ही आपके जिओ फोन में बेस्ट रिंगटोन की पूरी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी।
आपको बस अपने जिओ फोन में बेहतरीन व अपनी मन पसन्द रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल ब्राउज़र का उपयोग करना है।
आपको इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइटे देखने को मिल जाती है जिनका उपयोग करके आप अपने जिओ मोबाइल के बेस्ट रिंगटोन फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

तो चलो अब बिना देरी किए जानते है कि आखिर Jio Phone के लिए Ringtone Downlod कैसे करते है और जिओ फोन में रिंगटोन कैसे सेट करते है।
Jio Phone की Ringtone Free Download (2020)
वैसे तो आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइटे देखने को मिल जाएगी जो आपको फ्री में जिओ फोन के लिए Best Ringtone डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराती है।
मगर आज हम आपको जिस वेबसाइट के बारे में बताएंगे उस वेबसाइट पर आपको नई नई व Latest Jio Phone Ringtone देखने को मिलेगी, जिन्हें आप बिलकुल ही फ्री में डाउनलोड कर पाओगे।
Jio Phone के लिए Ringtone Download करने का पहला तरीका :-
यहाँ हमने आपको अपने Jio Phone के लिए Ringtone Download (Free me) करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है।
Zedge.net की वेबसाइट को ओपन करे
सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र को खोल कर ले। अब सर्च बॉक्स में www.Zedge.net/find/ringtones/jio इस यूआरएल को लिखे और फिर सर्च करे।
Jio Phone की Ringtone download (Free) कराने वाली वेबसाइट पर सीधे ही जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

अपनी पसंदीदा Ringtone को चुने
जैसे ही आप इस वेबसाइट को अपने जिओ फोन में ओपन करोगे आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बहुत सारी अच्छी अलग अलग प्रकार की रिंगटोन्स की पूरी लिस्ट दिखाई देगी।
यहाँ पर दिखाई देने वाली सभी रिंगटोन्स को आप प्ले करके सुन भी सकते हो। इस लिस्ट में से आपको जो भी रिंगटोन पसन्द आती है उसको सेलेक्ट कर ले।

Ringtone को Downlaod करे
जैसे ही आप अपनी पसंदीदा रिंगटोन को सेलेक्ट करोगे तो आपके सामने एक आपके सामने एक पॉपअप स्कीन खुलेगी, जिसमे आपको Use ब्राउज़र का सेक्शन देखने को मिलेगा। इसके सामने में ही Continue का बटन होगा उस पर क्लिक करे दे।

Ringtone Downlaod करना शुरू करे
Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपकी पसंदीदा रिंगटोन नई स्कीन में खुल जाएंगी जहा आपको एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा। जैसे ही आप उस Download बटन पर क्लिक करोगे वो रिंगटोन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी।

Jio Phone के लिए Ringtone Downlaod करने का दूसरा तरीका :-
यदि पहला तरीका आपके जिओ फोन में सही से वर्क नही करता है या उस वेबसाइट से Ringtone Download करने कोई परेशानी आ रही है तो आप नीचे दिए गए तरीके का उपयोग कर सकते हो।
स्टेप (1) Mobcup.net की वेबसाइट को ओपन करे :-
सबसे पहले अपने जिओ मोबाइल के इंटरनेट के ब्राउज़र में सर्च बॉक्स में https://mobcup.net/browse/ringtones/mp3/0/downloads/jio-phone इस यूआरएल को लिख कर सर्च करे। इस वेबसाइट पर सीधे जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।

स्टेप (2) :- Jio Phone के लिए Ringtone Download करे फ्री में :-
वेबसाइट के ओपन होते ही आपके जिओ फोन की स्क्रीन पर बहुत सारी Latest Ringtones की लिस्ट खुल जाएगी, अब यहाँ पर आपको जो रिंगटोन पसन्द आती है उसके पास दिए हुए Download बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले।

तो आप इस तरह बहुत आसानी से इन दोनो में से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने jio phone के लिए best ringtone फ्री में download कर सकते हो और बहुत ही आसानी से अपने जिओ फोन में सेट भी कर सकते हो।
Jio Phone में Ringtone कैसे Set करते है ?
यदि आपको अपने जिओ फ़ोन में रिंगटोन सेट नही करना आता है या कस्टम रिंगटोन ऐड नही करना आता है तो ऐसे में आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो और अपने Jio Phone की Rington Set कर सकते हो।
- सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की Setting खोल लीजिए।
- अब आपको Personalization का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद में Sound का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब Tounes पर क्लिक करे।
- फिर Manage Tounes पर क्लिक करे।
- अब आपको MY Ringtone का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- फिर Add बटन पर क्लिक करे।
- अब अपने जिओ फोन की मोबाइल मेमोरी से अपनी पसंदीदा रिंगटोन चुन लें।
- रिंगटोन चुनने के बाद में Done बटन पर क्लिक कर दे।
- फिर Set As Default Ringtone का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे।
- फिर Save बटन पर क्लिक कर दे।
Save बटन पर क्लिक करते ही आपकी पसंदीदा रिंगटोन आपके जिओ फ़ोन में सेट हो जाएगी। यदि अभी भी आपको इस तरीके से जीव फ़ोन में ringtone Set करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप नीचे दिए गए यूट्यूब के वीडियो को देख सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि Jio phone ke के लिए Ringtone download कैसे करते है और Jio Phone में Ringtone Set कैसे करते है इसकी पूरी जानकरी मिल गई होगी। अब आपको हमारी ये जानकरी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हो।
यदि अभी भी Jio phone के लिए ringtone download कैसे करते है से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो वो भी आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो। हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।
Jio Phone Ringtone download की इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इसकी पूरी जानकारी मिल सके।
Mobcup Is The Best Website For Ringtone Download