आज इस लेख में हम जानेंगे कि अपने जिओ फोन का Password कैसे तोड़े और पासवर्ड तोड़ते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यदि आप भी अपने जिओ फ़ोन का Password लॉक लगाकर भूल गए हो उस पासवर्ड लॉक को तोड़ना चाहते हो तो इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े।
स्मार्टफोन का पासवर्ड लॉक तोड़ना बहुत ही आसान होता है लेकिन जिओ एक कीपैड स्मार्टफोन है जिसका पासवर्ड तोड़ने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण ज्यादातर यूज़र्स अपने फोन का लॉक नही तोड़ पाते है।

इसलिए आज हमने इस लेख में जिओ फोन के F90m, F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, F30c और F271i इन सभी मॉडलों के पासवर्ड को तोड़ने का आसान तरीका का बताया है जिसकी मदद से आप अपने Jio Phone का Lock तोड़ सकते हो।
Jio Phone का Password कैसे तोड़े ?
हम में से ज्यादातर लोग जब कभी भी अपने जिओ फोन का Password भूल जाते है तो उसका लॉक तोड़ने के लिए सर्विस सेंटर जाते है जहाँ पर हमें पैसे देने पड़ते है।
लेकिन अब आपको कही पर भी जाने की व पैसे देने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि यहाँ हमने आपको जिओ फोन का Password कैसे थोड़े इसका आसान तरीका बता दिया है, जिसकी मदद से आप घर पर ही पासवर्ड तोड़ सकोगे।
घर पर ही अपने जिओ फोन का Password हटाते समय और हटाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातो को ध्यान रखना होगा, उसके बाद ही पासवर्ड तोड़ना है।
Jio Phone का Password तोड़ते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए
अपने जिओ फ़ोन का पासवर्ड हटाने से पहले एक बार इन सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े ले, नही तो आगे चलकर आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
- पासवर्ड हटाने से आपके जिओ फोन का सारा Data चला जायेगा।
- Sim, SD और मेमोरी कार्ड को फोन से बाहर निकाले।
- आपका फोन कम से कम 50% तक चार्ज होना चाहिए।
- आपके फोन का मॉडल नम्बर आपको पता होना चाहिए।
- किसी भी गलत बटन पर क्लिक ना करे।
- Password हटाते समय मोबाइल को बंद ना करे।
जियो फोन का पासवर्ड हटाते समय कुछ टाइम के एक छोटी सी प्रोसेस चलती है उस समय किसी भी गलत बटन पर क्लिक या अपने फोन को बंद नहीं करना चाहिए इससे आपका फोन खराब हो सकता है।
Jio Phone का password Lock कैसे हटाए
किसी भी फोन का Password हटाने के लिए हमे उस फोन को Hard Reset करना पड़ता है, जिससे मोबाइल से हमारा सारा Data भी डिलीट हो जाता है और पासवर्ड भी हट जाता है।
आप इस तरीके की मदद से केवल F90m, F61f, F10Q, F41t, F101k, F120b, f30c और F271i इन सभी मॉडल वाले Jio Phone का Password तोड़ सकते हो।
ऊपर दिए गए सभी मॉडल्स वाले Jio Phone का Password तोड़ने का तरीका सम्मान ही होता है, आज हमने इस लेख में Jio फोन F90m का उदाहरण लेकर आपको Jio Phone का Password तोड़ना सिखाया है।
तो चलो अब बिना देरी कि Jio phone ka password kaise tode वो भी घर बैठे, बिना किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद के।
- सबसे पहले अपने Jio फोन को स्विच ऑफ कर दे।
- वॉल्यूम को बढ़ाने वाला बटन और स्विच ऑफ खोलने वाले बटन (लाल रंग वाला) एक साथ दबाए रखना है जिसके स्क्रीन में एक सेटिंग का आइकॉन दिखने लग जाएगा।

- इसके बाद दाई तरह जिस बटन के रुपये का आइकॉन है (₹) उसे दबाए रखना है और बाई और जिस बटन पर jio लिखा हुआ है उसे एक बार दबाना है।

- अब आपकी स्क्रीन पर कुछ टेक्स्ट दिखाई देंगे, यहाँ आपको वॉल्यूम कम करने वाली बटन का उपयोग करके नीचे wipe data / factory reset वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना।

- इसके बाद आपकी स्क्रीन yes / no का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आपको yes को सेलेक्ट कर लेना है।
- Yes पर क्लिक करते ही आपको कुछ समय तक इंतजार करना है (इस बीच आपको किसी भी बटन को नही दबाना है और न ही मोबाइल को स्विच ऑफ करना है)

- थोड़े समय बाद आपकी स्क्रीन पर Reboot System now का ऑप्शन दिखाई देने लग जायेगा, जिस पर क्लिक कर देना।

- अब कुछ ही समय मे आपका जिओ फोन अपने आप ही चालू हो जाएगा।
जिओ फोन चालू होते ही आपको दिखाई देगा कि आपने जो पासवर्ड लगाया था, वो हट चुका है और अब आपके जिओ फोन पर कोई पासवर्ड नही लगा हुआ है और आपका जियो फोन का सिस्टम भी एकदम नया हो गया है।
यह भी पढ़े - ● जिओ फोन में पासवर्ड लॉक कैसे लगाए ● जिओ फोन में Movie डाउनलोड कैसे करे ● जिओ फोन के लिए ringtone डाउनलोड कैसे करे ● जिओ फोन को Format कैसे करे ● Jio का नम्बर कैसे निकाले
हम उम्मीद करते है कि अब आपको पता चल गया होगा कि Jio Phone ka password kaise tode यदि अभी आपके मन मे इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
हमारे इस ब्लॉग पे बहुत सारे जियो फोन से रिलेटिव आर्टिकल लिखे गए है आप उन सबको पढ़ सकते है और अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है|
आप इस जानकारी को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि उन्हें भी Jio Phone का Password कैसे थोड़े के बारे में जानकारी मिल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।