आज हम जानेंगे कि Jio में Caller Tune कैसे सेट करें. आप सब लोगो ने कभी कभी देखा होगा कि हम जब किसी को कॉल लगाते है तो उस समय हम एक गाना सुनाई देता है. उस गाने को कॉलर ट्यून कहते हैl यदि आप भी अपनी जिओ सिम में कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. आज हम आपको आसान तरीके से Jio Caller Tune सेट करना सिखाएंगे.

यदि आपके पास एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन और आइडिया की सिम है तो उसमें आपको कॉलर ट्यून सेट करने के लिए पैसे देने पड़ते है. लेकिन Jio में आप बिलकुल फ्री में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो. सबसे खास बात तो यह कि हम जिओ सिम के साथ साथ जिओ फोन में कॉलर ट्यून सेट कर सकते है, वो भी बिल्कुल फ्री में.
Jio में Caller Tune कैसे सेट करें
वैसे तो जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने बहुत सारे तरीके है, लेकिन आज आपको यहां तीन आसान तरीके बताएंगे जिससे आप जिओ कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो. जिसमे पहला तरीका My Jio App का है दूसरा तरीका Jio Saavn App का है और तीसरा तरीका मैसेज वाला है. तो चलो बिना देरी किये तीनो तरीको से जिओ कॉलर ट्यून सेट करना जानते है.
पहला तरीका, MyJio App से जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App डाउनलोड करके ओपन करे.
- App को ओपन करके उसमें लॉगिन कर लीजिए और राइट साइड में मेनू पर क्लिक करे.
- मेनू पर क्लिक करने के बाद में Jiotunes पर क्लिक करें.
- अब आप जिस भी Song को कॉलर ट्यून में सेट करना चाहते हो उसके सर्च करके Set As Jio Tune पर क्लिक कर दे.
- Set As Jio Tune पर क्लिक करते ही आपके सिम में कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी.
यदि आप बिना MyJio App के कॉलर ट्यून सेट करना चाहते है तो आप Jiosaavn app से भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो.
दूसरा तरीका, Jiosaavn App से Caller Tune सेट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Saavn App को डाउनलोड करके Open करे.
- App को Open करने के बाद में नीचे Search वाले आइकॉन पर क्लिक करे.
- अब आप जिस भी गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते है ,उसको सर्च करके उस गाने को चालू करें.
- इसके 3 डॉट पर क्लिक करके Set Jio Tune पर क्लिक करें.
- अब एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे फिर से Set Jiotune पर क्लिक करें और आपका कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा.
यदि आपके कोई सिंपल मोबाइल है जिसमें My Jio और Jiosaavn App नही चलता है तो आप तीसरे तरीके से भी अपने Jio Sim में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हो.
तीसरा तरीका, SMS से Jio Caller Tune कैसे सेट करें स्टेप बाई स्टेप तरीका जाने.
- सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स को ओपन करे और फिर मैसेज बॉक्स में JT लिख कर उसे 56789 नंबर पर भेज दे.
- अब आपको जिओ की तरफ से एक मैसेज आएगा, उस मैसेज के रिप्लाई में आप जिस भी सांग को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हो उसका नाम लिख कर सेंड कर देना है.
- मैसेज का रिप्लाई करने के बाद फिर से एक मैसेज आएगा, जिसके रिप्लाई में 1 लिखकर सेंड कर देना.
- इसके बाद कॉलर ट्यून को कंफर्म करने के लिए एक मैसेज आएगा, जिसके रिप्लाई में Y लिखकर सेंड कर देना.
इतना करते ही वो कॉलर ट्यून आप के जिओ नंबर पर सेट हो जाएगी. कॉलर ट्यून सेट हुई है या नहीं यह चेक करने के लिए आप किसी और मोबाइल से अपने जिओ सिम पर कॉल लगाकर पता कर सकते हो.
इसके अलावा यदि आप किसी और के मोबाइल की कॉलर ट्यून को अपने जिओ नंबर पर सेट करना चाहते है, तो उस नम्बर पर कॉल करें और जब कॉलर ट्यून बजे तब स्टार (*) का बटन दबाना है. जिससे उसका कॉलर ट्यून कॉपी हो जायेगा और आपके नंबर पर सेट हो जाएगा.
यह सब भी पढ़े - ● देख भाई ये एक Vip का नम्बर है Jio Caller Tune सेट कैसे करे ? ● 200 + Best Jio Caller Tunes in hindi बेस्ट जिओ कॉलर ट्यून्स लिस्ट ● जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर क्या है ? ● Jio सिम का Number कैसे निकाले / पता करे ?
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Jio में Caller Tune कैसे सेट करें इसके बारे में पता चल गया होगा और आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हो, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आप इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Share कर सकते हो ताकि और लोगों को भी Jio Caller Tune सेट करने का तरीका पता चल सके। मिलते है अगले पोस्ट में तब तक आप हमारी दूसरी पोस्ट को जरूर पढ़े।
अपनी प्रतिक्रिया दें।