इस लेख में हम आपको जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर बताएंगे. यदि आप एक जिओ सिम यूजर है और आप Jio Customer Care से बात करना चाहते है, लेकिन आपको नंबर नही पता है तो घबराने की कोई ज़रूरत नही है आज हम आपको Jio के Customer Care का Number बताएंगे.
आज करोड़ो लोग भारत मे जिओ की सिम इस्तमाल करते है और हम सभी यूज़र्स को कभी ने कभी जिओ सिम में नेटवर्क की दिक्कत, इंटरनेट नही चलना, कॉल ना लगना, रिचार्ज एक्टिव ना होना जैसी अलग अलग प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए हमारे पास एक ही रास्ता होता है कि हम Jio के कस्टमर केयर से बात करें.

लेकिन ज्यादातर यूज़र्स को Jio के कस्टमर केअर का नंबर पता नही है, जिसके उन लोगो को अपनी समस्या से छुटकारा नही मिल पाता है. इसलिए आज हम आपको इस लेख में Jio Customer Care का Toll-Free Number बताएंगे. जहाँ पर कॉल करके आप जिओ की हर एक समस्या से छुटकारा पा सकते हो.
जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर
आप भारत के किसी भी राज्य से 1860-893-3333 इस टोल फ्री नम्बर को डायल करके जिओ कस्टमर केयर से बात कर सकते हो. यह नम्बर केवल जिओ सिम के यूज़र्स के लिए है.
शिकायत दर्ज करने के लिए जिओ कस्टमर केयर का नम्बर
यदि जिओ कस्टमर केयर में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराना चाहते है तो 198 नंबर पर कॉल करें और अपनी शिकायत दर्ज कराए. इसके अलावा यदि आप अपनी जिओ सिम का रिचार्ज ऑफर, पीयूके कोड, इंटरनेट नहीं चल रहा है, नेटवर्क प्रॉब्लम आदि सब जानना चाहते हो तो 199 पर कॉल करके अपनी परेशानी जिओ कस्टमर केयर कप बताए.
रिचार्ज की जानकारी पाने के लिए Jio Customer Care का Number
यदि आप अपनी जिओ सिम के रिचार्ज प्लान, डेटा बैलेंस, वैधता, रिचार्ज कन्फर्मेशन और रिचार्ज ऑफर्स के बारे में जानना चाहते है तो 1991 नंबर पर कॉल करें.
यह सब भी पढ़े - ● 200 + Best Jio Caller Tunes in hindi बेस्ट जिओ कॉलर ट्यून्स लिस्ट ● Jio सिम का Number कैसे निकाले ● Jio Phone का Password कैसे तोड़े ?
दूसरी कंपनी की सिम से जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर
यदि आपकी जिओ सिम खो गई या काम नहीं कर रही है या आपके पास कोई जिओ सिम नही है तो आप अपनी Airtel, Vodafone, Idea और BSNL आदि किसी भी सिम से जिओ कस्टमर केयर से बात करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-889-9999 पर कॉल कर सकते हो.
नेटवर्क की समस्या के लिए जिओ कस्टमर केयर का नंबर
यदि आपकी जिओ सिम नेटवर्क नहीं आ रहा है या इंटरनेट नहीं चल रहा है तो आप अपनी समस्या टोल फ्री नंबर 1860-893-3333 पर कॉल करके बता सकते हो और समस्या का समाधान पा सकते हो.
Tele-verification के लिए जिओ कस्टमर केयर का नंबर
यदि आप अपनी जिओ Hd वॉइस और डेटा सर्विस शुरू कराने के लिए टेली वेरिफिकेशन कराना चाहते है तो टोल फ्री नंबर 1977 पर कॉल करें.
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए Jio Customer Care का Number
यदि आप जिओ मार्ट या जिओ से ऑनलाइन शॉपिंग से सम्बंधित किसी भी समस्या का समाधान पाना चाहते है तो टोल फ्री नंबर 1800-893-3399 पर कॉल करें.
Jio Fiber Customer के लिए कस्टमर केयर का नंबर
यदि आप लोगो को जिओ गीगा फाइबर सर्विस का उपयोग करने में कोई समस्या आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर 1800-896-9999 पर कॉल करके अपनी समस्या जिओ कस्टमर में बता सकते हो.
Jio Phone, LYF Mobile और JioFi के लिए कस्टमर केयर के नंबर
यदि आपको जिओ के किसी भी डिवाइस को उपयोग करते समय किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप Helpline नंबर 1800-890-9999 पर कॉल करके अपनी समस्या कस्टमर केअर को बता सकते हो.
Enterprise Mobility और Business Solutions के लिए जिओ कस्टमर केयर का नम्बर
यदि आप लोग जिओ के Enterprise Mobility & Business से संबंधित किसी भी तरह की सहायता पाना चाहते हो तो नीचे दिए गए टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते हो.
New Business Connection - 1800-889-9555
Enterprise Mobility Service - 1800-889-9333
Enterprise Connectivity Services & Business Solutions - 1800-889-9444
जिओ customer care से बात करने का Whatsapp number
यदि आप अपनी जिओ सिम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाना चाहते है या जिओ कस्टमर से व्हाट्सएप पर बात करना चाहते है तो आप 7000770007 इस नम्बर पर मैसेज कर सकते हो. यह जिओ कस्टमर केअर का Whatsapp नंबर है और ये केवल जिओ सिम यूज़र्स के लिए है.
यह सब भी पढ़े - ● JIo Phone को Format कैसे करे ? मात्र 2 मिनट में ● Jio Phone को Update कैसे करे ? ● देख भाई ये एक Vip का नम्बर है Jio Caller Tune सेट कैसे करे ?
यदि आपके पास में जिओ फाइबर का कनेक्शन है और आप अपने कनेक्शन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अपने व्हाट्सएप पर पाना चाहते है. या जिओ फाइबर कस्टमर केयर से व्हाट्सएप पर बात करना चाहते है तो आप 7000570005 इस नंबर पर Whatsapp मैसेज भेज सकते हो.
Jio Customer Care से बात करने के लिए Email ID
यदि आप लोग जिओ कस्टमर से ईमेल के माध्यम से संपर्क करना चाहते है तो आप निचे दिए ईमेल पर संदेश भेज सकते हो.
Jio Customer Care Email Address– care@jio.com
For new business connection – business@jio.com
Related to Online Shopping – shop@jio.com
For any security vulnerability – jio.bugsreporting@ril.com
सभी राज्यों के जिओ कस्टमर केयर नम्बर की सूची
यदि आप अपने राज्य के जिओ कस्टमर केअर से बात करना चाहते है तो आप नीचे दी गई सूची में से अपने राज्य के कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल कर सकते हो. यहाँ हमने सभी राज्यों के जिओ कस्टमर केअर के Fax और मोबाइल नंबर दिए है.
राजस्थान | 18008893999 | 18008891211 |
हरियाणा | 18008893999 | 18008891211 |
पंजाब | 18008893999 | 18008891211 |
गुजरात | 18008893999 | 18008891211 |
असम | 18008893999 | 18008891211 |
बिहार | 18008893999 | 18008891211 |
छत्तीसगढ़ | 18008893999 | 18008891211 |
दिल्ली एनसीआर | 18008893999 | 18008891211 |
जम्मू | 18008893999 | 18008891211 |
हिमाचल प्रदेश | 18008893999 | 18008891211 |
मध्य प्रदेश | 18008893999 | 18008891211 |
झारखंड | 18008893999 | 18008891211 |
केरल | 18008893999 | 18008891211 |
कश्मीर | 18008893999 | 18008891211 |
कर्नाटक | 18008893999 | 18008891211 |
कोलकाता | 18008893999 | 18008891211 |
महाराष्ट्र और गोवा | 18008893999 | 18008891211 |
मुंबई | 18008893999 | 18008891211 |
ईशान कोण | 18008893999 | 18008891211 |
ओडिशा | 18008893999 | 18008891211 |
आंध्र प्रदेश | 18008893999 | 18008891211 |
तमिलनाडु | 18008893999 | 18008891211 |
तेलंगाना | 18008893999 | 18008891211 |
उत्तर प्रदेश (पश्चिम) | 18008893999 | 18008891211 |
उत्तर प्रदेश (पूर्व) | 18008893999 | 18008891211 |
उत्तराखंड | 18008893999 | 18008891211 |
पश्चिम बंगाल | 18008893999 | 18008891211 |
हम उम्मीद करते है कि अब आपको जिओ कस्टमर केयर से बात करने का नंबर पता चल गया होगा और आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हो, हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
आप इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Share कर सकते हो ताकि और लोगों को भी जिओ कस्टमर केयर के नंबर के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।