इस लेख में हम जानेंगे कि itel किस देश की कंपनी है और आईटेल का मालिक कौन है. Itel कंपनी के स्मार्टफोन और कीपैड फोन कुछ समय पहले बहुत ज्यादा पॉपुलर थे. शुरुआत में इस कंपनी के सस्ते दाम पर मिलते थे जिसके कारण लाखो करोड़ो लोगो इसके मोबाइल इस्तेमाल करने लग गए थे और देखते ही देखते कंपनी काफी Popular बन गई थी.
आज कंपनी के पास लाखो करोड़ो Active Users है जो अपने दैनिक जीवन मे Itel के मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है लेकिन उनमें से ज़्यादातर लोगों को नही पता है कि Itel कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Itel किस देश की कंपनी है और itel का मालिक कौन है साथ ही हमने यहा पर Itel के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी है.

Itel किस देश की कंपनी है
आईटेल चीन देश की एक प्रसिद्ध कंपनी है जो स्मार्टफोन बनाने के साथ कीपैड फोन, टैबलेट, लैपटॉप, टीवी, चार्जर, स्पीकर और एयरफ़ोन भी बनाती है. इस कंपनी का मुख्यालय चीन के Shenzhen शहर में स्थित है. itel की पैरेंट कंपनी Transsion Holdings (ट्रांजिसन होल्डिंग्स) है जो की एक चीन की प्रसिद्ध Tech कंपनी है.
आईटेल का मालिक कौन है
Itel का मालिक व फाउंडर Lei Weiguo है जिन्होंने आईटेल कंपनी की शुरुआत मार्च 2014 में Transsion Holdings Co Limited कंपनी के Sub Brand के रूप में की थी. अभी के समय मे Itel कंपनी में 3 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम करते है और इस कंपनी के प्रोडक्ट्स सबसे ज्यादा अफ्रीका, South एशिया, यूरोप और Latin अमेरिका में इस्तेमाल किये जाते है.
भले ही कंपनी 2014 में शुरू हुई थी लेकिन Itel ने भारत मे अपना पहला मोबाइल फोन 2020 में Itel A25 के नाम से लॉन्च किया था जिसकी कीमत 5499₹ रखी गई थी. कंपनी अनुसार उन्होंने Amazon और Flipkart जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के Partnership कर रखी है ताकि वो अपने Product आसानी से बेच पाए.
यह भी पढ़े - 1. Lava किस देश की कंपनी है और lava का मालिक कौन है 2. Huawei किस देश की कंपनी है और huawei का मालिक कौन है 3. Honor किस देश की कंपनी है और honor का मालिक कौन है 4. Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है 5. Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Itel किस देश की कंपनी है और आईटेल का मालिक कौन है पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Itel चीन देश की एक कंपनी है जिसका मालिक ... है और उन्होंने ... में itel की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन आईटेल कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि itel कहा कि कंपनी है और itel का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।