इस लेख में हम जानेंगे कि Instagram पर Username कैसे Change करे. इंस्टाग्राम पर एक अच्छा व आसानी से याद रहने वाला यूजरनेम रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि Instagram Username की मदद से ही हम लोगों को खोज पाते है. लेकिन ज्यादातर लोग जब अपना इंस्टाग्राम खाता बनाते है तो वो लोग कुछ भी Username रख लेते है जिसे याद रख पाना मुश्किल हो जाता है.
यदि आप लोग अपने Instagram एकाउंट का Username Change करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर से पढ़े क्योंकि इस लेख में हमने बताया है कि instagram Username कैसे Change करे. इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग बहुत ही आसानी से अपने Instagram यूज़रनेम चेंज कर पाओगे.

Instagram पर Username कैसे Change करे
कुछ Platforms पर Username बदलने का Option नही मिलता है लेकिन इंस्टाग्राम का Username चेंज करना बहुत ही आसान है. आप लोग नीचे दिए तरीके को फॉलो करके अपना Username बदल सकते हो. यदि आप लोग अपना Instagram bio चेंज करना चाहते है और स्टाइलिश इंस्टाग्राम बायो की तलाश कर रहे है तो हमारे इस लेख के पढ़े - 3000+ Instagram Bio For Boys Attitude & Stylish
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ओपन करे.
2. अब अपनी Instagram Profile खोलने के लिए अपनी Profile फ़ोटो पर क्लिक करे.
3. इसके बाद Edit Profile बटन पर क्लिक करे.
4. अब अपने पुराने Username की जगह पर अपना नया Username लिखे.
5. Username लिखने के बाद सही वाले निशान (Right Icon) पर क्लिक करे.
6. इसके बाद एक फिर से सही वाले निशान (Right Icon) पर क्लिक करे.
जैसे ही आप Right Icon वाले बटन पर क्लिक करोगे आपका Instagram Username Change हो जाएगा. तो देखा आपने Instagram पर Username चेंज करना कितना आसान होता है.
यह भी पढ़े - 1. Instagram पर followers कैसे बढ़ाए 2. Facebook से अपना मोबाइल नंबर कैसे हटाए 3. बिना नंबर के व्हाट्सएप कैसे चलाये 4. एक फोन में 2 Whatsapp कैसे चलाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Instagram पर Username कैसे Change करे पसन्द आया होगा और आपने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का Username चेंज कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इंस्टाग्राम Username Change करने से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Instagram Username कैसे Change करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।