क्या आप जानते है, की instagram पर followers कैसे बढ़ाए जब instagram की सुरुआत की गई थी, तब ज़्यादातर लडकिया इसका इस्तेमाल करती थी। इसका सबसे बड़ा कारण इससे मिलने वाली सुरक्षा है, क्योंकि इसमें अपनी फ़ोटो ओर वीडियो को अनजान लोगों तक पहुचने से रोका जा सकता है ओर अपनी इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाइल आदि को लॉक कर सकते है।
अगर हम आसान शब्दो मे कहे तो , इंस्टाग्राम पर हमें अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज़्यादा सुरक्षा मिलती है। इसलिए धीरे धीरे इंस्टाग्राम भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह पॉपुलर हो रहा है।
भारत मे 120 मिलियन से ज़्यादा लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करते है। इंस्टाग्राम का सबसे ज़्यादा प्रयोग फ़ोटो ओर वीडियो शेयरिंग के लिए किया जाता है।
इसलिए हर कोई व्यक्ति अपने instagram account पर ज़्यादा से ज़्यादा फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना चाहता है। इसलिए ज़्यादातर लोग अपने फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए गलत तरीके काम मे लेते है, जिससे कि उनके एकाउंट ब्लॉक हो जाते है।
ऐसे में हमे फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के सही तरीके के बारे में जानकारी होना बहूत जरूरी है, जिससे कि हमारे follower भी बढ़ जाये ओर हमारा instagram एकाउंट भी ब्लॉक नही हो।
इस पोस्ट में हम आपको instagram पर followers कैसे बढ़ाए विषय के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।

Instagram पर followers कैसे बढ़ाए (7 तरीके)
अगर आप भी बहूत कम समय मे instagram पर ज़्यादा से ज़्यादा फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना चाहते है , तो आपको सही तरीके से काम करना होगा।
क्योंकि अगर आप किस एंड्राइड एप्प के माध्यम या किसी वेबसाइट के माध्यम से फ़ॉलोवेर्स बढ़ाते है, तो आपके फ़ॉलोवेर्स तो बढ़ जाएंगे लेकिन आपको likes कभी भी नही मिलेंगे और धीरे धीरे आपके फ़ॉलोवेर्स भी कम हो जायेगें।
क्योंकि जिन इंस्टाग्राम एकाउंट से आपको फ़ॉलोवेर्स मिलते है, उनका उपयोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए किया जाता है।
कुछ लोग आपको 500 रुपये में 1000 या इससे ज़्यादा फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने की गारंटी देते है, लेकिन कभी आपने यह सोचा है, की यह लोग हमारे फ़ॉलोवेर्स कैसे बढ़ाते है।
दरअसल इन लोगो के पास लाखो इंस्टाग्राम एकाउंट होते है, जिनको बोट के द्वारा आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर 1 मिनेट में लाखों फ़ॉलोवेर्स बढ़ा देते है। इसलिए इन एकाउंट से हमे कभी भी अपनी फोटो और वीडियोस पर लाइक नही मिलते है।
ऐसे में हमे instagram पर followers बढ़ाने के लिए सही जानकारी का होना जरूरी है। यहां पर हम आपको फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के जितने भी तरीके मौजूद है, उन सबके बारे मे बताएंगे। हमारे द्वारा दिये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।
Easy get insta एप्प की सहायता से instagram पर फॉलोवर बढ़ाने कैसे बढ़ाएं -
इस समय इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए इस एप्लीकेशन का सबसे ज़्यादा उपयोग किया जा रहा है। Easy get insta एप्प की मदद से आप हर रोज 500 से 1000 फ़ॉलोवेर्स बढा सकते हो। अगर आप भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहते हो तो हमारे द्वारे बताई गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके अपने followers बढ़ा सकते है।

1. अपने instagram फॉलोवर बढ़ाने के लोए हमे सबसे पहले easygetinsta एंड्राइड app को डाउनलोड करना होगा। इस एप्प को इसकी official वेबसाइट (easygetinsta.com) से डाउनलोड करना होगा। यह एप्प आपको playstore पर नही मिलेगा, क्योंकि यह play store की guideline को फॉलो नही करता है, इसलिए इस एप्प को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना पड़ेगा।
2. इस App को download करने के बाद अपने मोबाइल फ़ोन में install करना होता है। app install करने के बाद यह आपसे फ़ोटो ओर मीडिया की परमिशन मांगता है, आपको फ़ोटो ओर मीडिया की परमिशन देने के लिए ok का बटन दबाने होगा।
3 . अब आपको इस एप्लीकेशन में home screen दिखाई देगी, यहां पर आपको sing up करना होगा। जब आप एक बार sign up कर लेते हो, तो आपको इसमे अपना इंस्टाग्राम account ऐड करना होता है।
4. अपना instagram account ऐड करने के बाद आपको अन्य लोगो की photos ओर videos को लाइक्स करना होते है। जब आप अन्य यूजर की photos को like करते है, तो आपको इसके बदले में कुछ coins मिलते है। आपको एक लाइक के 20 कॉइन ओर एक यूजर को follow करने पर 100 कॉइन मिलते है। जब आपके पास बहूत सारे कॉइन इकठे हो जाते है, तो आपको इन coins के बदले में इंस्टाग्राम followeres मिलते है।
5. इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए आपको easygateinsta एप्प पर जाकर Get follower now के बटन पर क्लिक करना है। जब आप Get follower के बटन पर क्लिक करोगे तो यहां पर आपसे इंस्टाग्राम एकाउंट के पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा। यहां पर आपको paasword डालने के बाद आपके कॉइन का बैलेंस दिखाई देगा। आपके पास जितने कॉइन है, उस हिसाब से आप अपने फॉलोवर बढ़ सकते है।
6. इंस्टाग्राम followers बढ़ाने के लिए आप जितने कॉइन का उपयोग करना चाहते है, उस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद get follower now के बटन पर क्लिक करना है। अब कुछ सेकंड बाद आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ना सुरु हो जायेगे ओर इस तकनीक के माध्यम से आप हर रोज 1000 फॉलोवर बढ़ा सकते है।
अगर आपके पास easy get insta एप्लीकेशन पर कॉइन इकठा करने का समय नही है, तो आपको इस एप्प में coin खरीदने का ऑप्शन भी दिखाई देता है। इसमे आप पैसे इन्वेस्ट करके coin खरीद सकते है और इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।
इस समय इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के लिए easygetinsta एप्प का प्रयोग सबसे ज़्यादा किया जा रहा है, क्योंकि इस एप्प का उपयोग करने पर आपका instagram account ब्लॉक नही होता है और आपके फ़ॉलोवेर्स भी हमेशा तक के लिए बने रहते है।
यह भी पढ़े :-
> Android App कैसे बनाए जाने हिन्दी में [2021]
> Best Gana Download karne Wala Apps
> 2021 में एंड्राइड के लिए टॉप 5 Useful Apps कौनसे है?
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी -
आज इंस्टाग्राम मनोरंजन का संसाधन ही नही है, अपित इससे बहूत सारे लोग पैसे भी कमा रहे है। ऐसे में इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपको सही स्ट्रेटजी अपना कर काम करना चाहिए जिससे कि भविष्य में कभी भी एकाउंट बेन होने की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।
यहां पर हम आपको फॉलोवर बढ़ाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप आसानी से फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते है।
1 . अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को सही तरीके से optimization करना -
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए सबसे ज़रूरी है, की आपको अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को सही तरीके से मैनेज करने की जरूरत है। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल फोटो और अपने instagram के bio को सही ढंग से लिखना जरूरी है।
हम whatsapp, facebook पर अपने दोस्त की स्टाइलिश फ़ोटो देखकर आकर्षित होते है, ओर अगर कोई चीज़ हमे पसंद आती है, तो हम उसको अपने दैनिक लाइफ में उतारने की कोसिस करते है। हम हर रोज whatsapp पर लोगो की प्रोफाइल फोटो देखते रहते है।
ऐसे ही अगर हम अपने instagram की प्रोफाइल को आकर्षित बनायेगे तो हमारे एकाउंट को विजिट करने वाले यूजर हमारी प्रोफाइल फोटो को देखकर हमारी ओर आकर्षित होंगे और हमे फॉलो करेंगे।
इंस्टाग्राम bio से किसी भी व्यक्ति की पसंद का पता चलता है। इसलिए अपने इंस्टाग्राम bio में अपने पसंदीदा वाली चीज़ों आदि के बारे में जरूर लिखे ।
क्योंकि जब कोई व्यक्ति आपके इंस्टा bio को चेक करेगा तो उसको आपके बारे में जानने को मिलेगा और अगर वह आपकी पसंद से आकर्षित होता है , तो वह आपको फॉलो करेगा
2. Hashtag का सही प्रयोग करना -
आपको hashtag के बारे में जानकारी होना जरूरी है। यह इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का सबसे आसान और सबसे बढ़िया तरीका होता है। लेकिन ज़्यादातर लोगो को इसका उपयोग करने के बारे में ज़्यादा जानकारी नही होती है।
हैशटैग इंस्टाग्राम ओर ट्विटर के लिए सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर हैशटैग का सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो एक दिन में 1000 से 10000 तक फॉलोवर बढ़ा सकते है।
हैशटैग में किसी भी वर्ड से पहले # लगा दिया जाता है। इससे यह कीवर्ड बन जाता है ओर हमारी पोस्ट को उस हैशटैग से संबंधित सभी लोगो तक पहुचा दिया जाता है, जो हमारे द्वारा डाले गए hashtag से संबंधित विषय मे रुचि रखते है।
अगर आपने एप्पल iphone खरीदा है, तो आपको अपनी पोस्ट में #iphone12, #newiphone12 से संबंधित हैशटैग यूज करना चाहिए। इससे जो लोग iphone में रुचि रखते है या iphone से संबंधित कुछ सर्च करते है, तो आपकी पोस्ट आपके द्वारा डाले गए hashtag पर दिखाई देती है। ऐसे में अगर कोई यूजर आपकी पोस्ट तक पहुचता है, तो आपको फॉलो ओर लाइक मिलने के चांस बढ़ जाते है।
3 . अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट्स में local location के बारे में जानकारी देना -
अगर आप घूमने के शौकीन है या फिर स्कूल कॉलेज में पढ़ते हो, तो आपको अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में location के बारे में जानकारी देनी चाहिए । अगर आप अपनी पोस्ट में अपने कॉलेज की लोकेशन डाल देते हो , तो कॉलेज स्कूल के अन्य स्टूडेंट्स आपकी पोस्ट्स को देखेंगे ओर आपको फॉलो करेंगे।
इसलिए आप कही घूमने जाते है, तो आपको लोकेशन के बारे में सही जानकारी देनी चाहिए । जब कोई अन्य यूजर आपके द्वारा डाली गई लोकेशन को इंस्टाग्राम में सर्च करेगा तो उसको आपकी पोस्ट्स दिखाई देती है।
इसलिए आपके इंस्टाग्राम एकाउंट में लाइक ओर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने में लोकल लोकेशन काफी मददगार साबित हो सकती है।
4. Instagram पर trending विषय से संबंधित पोस्ट करना -
हम सब जानते है, की जब कोई मुद्दा खड़ा होता है तो लाखों लोग सर्च करते है। ऐसे में अगर हमारी एक पोस्ट भी रैंक कर जाती है, तो हमे कुछ समय मे ही हज़ारो की संख्या में फ़ॉलोवेर्स मिल सकते है।
किसान आंदोलन भी एक ट्रेंडिंग विषय है जिसपर हर रोज लाखो की संख्या में गूगल, बिंग, instgram, फेसबुक आदि पर सर्च होता रहता है। ऐसे में अगर आप इस विषय से संबंधित पोस्ट्स लिखते है, तो आपकी पोस्ट्स के वायरल होने के चांस बढ़ जाते है।
यह भी पढ़े -
● Facebook से photo download कैसे करे [2 आसान तरीके]
● Whatsapp में लास्ट सीन को कैसे छुपाएँ
● Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए
● दूसरे का WhatsApp Message अपने फोन मे कैसे पढे?
5. अपने instagram पर रोजाना पोस्ट् अपलोड करना -
अक्सर देखने मे आता है की जब हम कोई काम करते है ,तो सुरु में जुनून देखने को मिलता है, लेकिन जब सफलता नही मिलती है, तो हम निराश हो जाते है, ओरधीरे धीरे काम को बंद कर देते है। ऐसा ही इंस्टाग्राम में भी देखने को मिलता है।
जब हम नया instagram एकाउंट बनाते है तो सोचते है, अब हम रेगुलर वर्क करेंगे लेकिन एक दो दिन के बाद हम अपना एकाउंट का उपयोग करना बंद कर देते है। ओर फिर कुछ समय बाद फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने की सोचते है।
ऐसे बार बार इंस्टाग्राम एकाउंट चलाने से हमे कोई फायदा नही मिलने वाला है। इसलिए अगर आप original इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स बढ़ाना चाहते है, तो आपको रेगुलर पोस्ट डालनी होगी।
6. अपने instagram account का promotion जरूर करे -
अगर आपके पास पैसे है, तो आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम पर अपने फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का प्रमोशन करना होता है।
trending विषय के मुद्दे पर पोस्ट डालकर आपको पोस्ट का प्रमोशन करना चाहिए। अगर आप रोजाना 1000 रुपये प्रमोशन पर खर्च करते है, तो भविष्य में ईससे डबल पैसा कमा सकते है। वर्तमान समय मे हर चीज़ में कंपिटिशन बढ़ गया है। इसलिए प्रमोशन फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है।
नॉट - यहां पर हमने आपको इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के कुछ आसान तरीको के बारे में बताया है। आपको गूगल पर हज़ारो वेबसाइट ओर एप्प देखने को मिल जाएंगे जो कुछ समय मे आपके इंस्टाग्राम एकाउंट में हज़ारो फ़ॉलोवेर्स बढ़ा देते है।
लेकिन उन फ़ॉलोवेर्स से हमे किसी प्रकार का कोई बेनिफिट नही होता है, इसलिए सही तरीके से काम करके फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने चाहिए, जिससे कि हमारा एकाउंट भी सुरक्षित रहे और हमारे फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते रहे।
निष्कर्ष - इस पोस्ट में हमने आपको instagram पर followers कैसे बढ़ाए के बारे में बताया है। हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बहूत आसानी से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है ,तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साँझा करे। जिससे की उनको भी instagram पर followers बढ़ाने के बारे में जानकारी मिल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।