इस लेख में हम जानेंगे कि Instagram किस देश की कंपनी है और Instagram का मालिक है. आज के समय मे Facebook के बाद लोग सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है और यह आपने भी देखा होगा कि आज सभी बड़े बड़े actors और influencers लोगो का Instagram पर Account है और वहां उनके करोड़ो फॉलोवर्स भी है. इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हो कि Instagram कितना ज्यादा पॉपुलर और उसके पास करोड़ो यूज़र्स है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Instagram कहा कि कंपनी है और Instagram का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Instagram किस देश की कंपनी है और Instagram का मालिक कौन है साथ ही हमने Instagram के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Instagram किस देश की कंपनी है
इंस्टाग्राम अमेरिका देश की एक सोशल मीडिया वेबसाइट है जहाँ पर सभी लोग Videos और Photos शेयर करते है. Instagram का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के Menlo Park नामक जगह पर स्थित है और इसी जगह से इंस्टाग्राम एप की देखभाल की जाती है.
इंस्टाग्राम एप अभी के समय मे केवल Android, iOS और Fire OS ओपरेटिंग सिस्टम पर चलता है लेकिन आप इसे किसी भी डिवाइस के ब्राउज़र में वेबसाइट की तरह भी चला सकते हो. Omnicoreagency.com वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में इंस्टाग्राम पर लगभग 1074 Million यूज़र्स है जिन्होंने इंस्टाग्राम पर रजिस्टर किया है.
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है

Instagram के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है जो की इंस्टाग्राम के साथ साथ Facebook के भी मालिक है. भले ही आज इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg है लेकिन Instagram के फाउंडर Kevin Systrom और Mike Krieger है इन दोनों ने मिलकर 6 अक्टूबर 2010 को इंस्टाग्राम की शुरुआत की थी.
लेकिन देखते ही देखते कुछ ही सालो में Instagram बहुत ही ज्यादा Popular हो गया था और करोड़ो लोग इसका इस्तेमाल करने लग गए थे. इसकी Popularity और User Base को देखते हुवे Facebook ने अप्रैल 2012 में 1 Billion अमेरिकी डॉलर (USD$) में Instagram को खरीद लिया था जिसे उस समय की सबसे बड़ी डील माना जाता है.
आज Instagram को Facebook ही मैनेज करता है उसमें नए नए Features लाता है और इसकी देखभाल करता है. Instagram को ज्यादातर लोग IG और insta के नाम से भी जानते है और आज इंस्टाग्राम 32 अलग अलग भाषाओं को भी Support करता है.
यह भी पढ़े - 1. Facebook किस देश की कंपनी है और फेसबुक का मालिक कौन है 2. Whatsapp किस देश की कंपनी है और Whatsapp का मालिक कौन है 3. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 4. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Instagram किस देश की कंपनी है और Instagram का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Instagram एक अमेरिकी कंपनी है और Instagram के मालिक Mark Zuckerberg है. यदि अभी भी आपके मन मे Instagram कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Instagram कहा कि कंपनी है और Instagram का मालिक कौन है.
Bahut badhiya Jankari Hai
Thanks neha
Hello bhai Mai bhi Instagram chala ta hu