इस लेख में हम जानेंगे कि infinix किस देश की कंपनी है और Infinix का मालिक कौन है. आज से कुछ समय पहले इंफिनिक्स कंपनी के Smartphone बहुत ज्यादा पॉपुलर थे यह कंपनी भी Oppo और Vivo की तरह काफी कम कीमत में बढ़िया Features व Design वाले Smartphone बाजार में लाती है. Infinix के स्मार्टफोन का Design बहुत ही तगड़ा होता है जिसके कारण इस कंपनी के Samrtphone हर किसी को पसंद आ जाते है. यही कारण है कि आज करोड़ो लोग Infinix के Smartphone यूज़ करते है.
[link_ad]
लेकिन Infinix Smartphone के ज्यादातर यूज़र्स को नही पता है कि Infinix कहा कि कंपनी है और Infinix का मालिक कौन है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने आपको बताया है कि Infinix किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है. साथ ही हमने यहा पर Infinix के इतिहास की भी जानकारी दी है.
Infinix किस देश की कंपनी है
इंफिनिक्स एक चाइनीज Smartphone निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के शेन्ज़ेन शहर में स्थित है. लेकिन कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फ्रांस व कोरिया में स्थित है और कंपनी के Smartphone का डिज़ाइन फ्रांस में तैयार किया जाता है. Infinix की पैरेंट कंपनी Transsion है जो कि एक चीनी Smartphone मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. यह Infinix के अलावा Tecno व itel की भी पैरेंट कंपनी है.
[link_ad]
वर्तमान समय मे Infinix कंपनी अपने स्मार्टफोन को फ्रांस, बांग्लादेश, कोरिया, चीन, होन्ग कोंग और भारत देश में बनाती है और फिर उन्हें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे 30 अलग अलग देशों में Sell करती है. Infinix पहली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जिसने पाकिस्तान में अपना Smartphone मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट लगाया है.
इंफिनिक्स का मालिक कौन है
Infinix कंपनी की स्थापना 2013 में Sagem Wireless व Transsion Holdings दो अलग अलग कंपनियों ने मिलकर की थी. वर्तमान समय मे Infinix चाइना की एक कंपनी Transsion का Sub Brand है जिसका मालिक Zhu Zhaojiang (ज़हू जहाँ जियांग) है. Infinix कंपनी के Ceo का नाम Benjamin Jiang (बेंजामिन जियांग) है जो कि वर्तमान समय मे कंपनी के ग्लोबल CEO है. इसके अलावा अलग अलग देशो में कंपनी के अलग अलग Ceo है.
यह भी पढ़े - 1. Motorola किस देश की कंपनी है और Motorola का मालिक कौन है 2. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 3. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है 4. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है 5. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख infinix किस देश की कंपनी है और Infinix का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा की Infinix एक चाइनीज कंपनी है और infinix का मालिक Sagem Wireless व Transsion Holdings कंपनी है. यदि अभी भी आपके मन मे Infinix कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[display_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि infinix किस देश की कंपनी है और Infinix का मालिक कौन है. यदि लोगों को यह पता होगा कि Infinix कहा कि कंपनी है तो वो लोग चाइनीज Smartphone काम खरीदेंगे.