इस लेख में हम जानेंगे की Huawei किस देश की कंपनी है और Huawei का मालिक कौन है. पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स व स्मार्टफोन की दुनिया मे हुआवेई ने काफी नाम कमाया है. यह एक बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है और कुछ साल पहले Honor भी इसका Sub brand था जो कि Popular Smartphone बनाने वाली कंपनी है.
[link_ad]
आज Huawei के पास करोड़ो Customers है जो उसके प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते है लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी यह नही पता है कि Huawei कहा कि कंपनी है और हुआवेई का मालिक कौन है इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने आपको बताया है कि हुआवेई किस देश की कंपनी है और उसका मालिक कौन है साथ ही हमने हुआवेई के इतिहास के बारे में भी आपको जानकारी दी है.
Huawei किस देश की कंपनी है
कंपनी का नाम | Huawei (हुआवेई) |
संस्थापक | Ren Zhengfei |
देश | चीन |
मुख्यालय | शेन्ज़ेन , गुआंग्डोंग |
स्थापना | 15 सितम्बर 1987 |
हुआवेई चीन देश की एक प्रसिद्ध Smartphone निर्माता कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के शेन्ज़ेन , गुआंग्डोंग में स्थित है. Huawei स्मार्टफोन के साथ साथ broadband, tablet, computers, dongles और smart TV भी बनाता है और अमेरिका को छोड़कर पूरी दुनिया मे बेचता है. साथ ही हुआवेई का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम व UI भी है जिसका नाम Harmony OS और EMUI है.
[link_ad]
हुआवेई का मालिक कौन है
Huawei कंपनी के मालिक व फाउंडर Ren Zhengfei है जिन्होंने 15 सितम्बर 1987 में हुआवेई की स्थापना की थी. Liang Hua कंपनी के chairman है और Meng Wanzhou कंपनी के deputy chairwoman व CFO है. हुआवेई की पैरेंट कंपनी Huawei Investment & Holding है और 2020 से पहले Honor की पैरेंट कंपनी हुआवेई है.
Huawei का इतिहास
Ren Zhengfei ने 15 सितम्बर 1987 को हुआवेई कंपनी को शुरुआत को थी जो शुरुआती दिनों में केवल चीन में अपने Smartphone सेल करती थी जो 170 से भी अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स sell कर रही है. कंपनी का नाम एक चीनी नारे "व झोंग हुआ यूवेई" से लिया गया है जिसका अर्थ "चीन ने वादा किया है" होता है.
[link_ad]
कंपनी के अनुसार कंपनी ने 2018 तक कुल 200 मिलियन Smartphone Sell किये थे और 2018 में कंपनी का कुल Revenue 105.1 बिलियन US डॉलर हुआ था जिसमें से 8.7 बिलियन US डॉलर का लाभ था. कंपनी के अनुसार 2019 में कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 194,000 थी और उस वर्ष कंपनी का कुल Revenue 122 बिलियन डॉलर था.
कुछ ही समय मे कम्पनी का Revenue बढ़ने लग गया था और कंपनी बहुत पॉपुलर भी हो गई थी, जिसके पश्चात कंपनी ने 2020 में Apple और Samsung को भी पीछे छोड़ दिया था और दुनिया की सबसे बडी कंपनी बन गई थी. कुछ समय बाद 17 November 2020 को Huawei ने Honor ब्रांड को चीन एक प्रसिद्ध कंपनी Shenzhen Zhixin New Information Technology Co., Ltd को बेच दिया था क्योंकि अमेरिका ने इस पर बैन लगा दिया.
यह भी पढ़े - 1. Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है 2. Poco किस देश की कंपनी है और Poco का मालिक कौन है 3. Infinix किस देश की कंपनी है और infinix का मालिक कौन है 4. Motorola किस देश की कंपनी है और Motorola का मालिक कौन है 5. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Huawei किस देश की कंपनी है और Huawei का मालिक कौन है पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Huawei एक चीन देश की कंपनी है जिसका मालिक Ren Zhengfei है और उन्होंने 2013 में Huawei की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन Huawei कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[link_ad]
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगों को भी पता चले कि Huawei कहा कि कंपनी है और huawei का मालिक कौन है.
Vikash Singh
hello bhai ,
aap apne blog se monthly kitna kamate ho btao motivation ke liye
जसवंत लोहमरोड़
हमने ब्लॉग पैसे कमाने के लिए नही शुरू किया है हमारा उद्देश्य लोगो तक जानकारी पहुचाना है
लेकिन फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि एडसेंस में हर Month 20 से 30$ बन जाता है.