इस लेख में हम जानेंगे कि Honor किस देश की कंपनी है और Honor कंपनी का मालिक कौन है. हॉनर भी काफी सालों से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में काम कर रही है इस कंपनी ने भी मार्केट में काफी अच्छे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किये थे. आज से कुछ साल पहले भारत मे भी Honor के Smartphone बहुत ज्यादा Popular थे क्योंकि इन कंपनी के स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत अच्छा था और कीमत बहुत कम थी.
आज करोड़ो लोग Honor कंपनी के Smartphone इस्तेमाल करते है और करोड़ो लोग हॉनर के फैन है लेकिन उनमे से ज्यादातर लोगों को नही पता है कि Honor कहा कि कंपनी है और इसका मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Homor किस देश की कंपनी है और Honor का मालिक कौन है. साथ ही हमने Honor के इतिहास की भी जानकारी दी है.
Honor किस देश की कंपनी है
हॉनर एक चीन की कंपनी है जिसका मुख्यालय चीन के शेनजेन शहर में स्थित है. honor की पैरेंट कंपनी Shenzhen Zhixin New Information Technology Co., Ltd. है जो की स्वयं एक चीन की एक प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. Honor कंपनी स्मार्टफोन के साथ साथ Laptops, Wearables और Accessories आदि भी बनाता है.
2016 में Honor कंपनी के ग्लोबल प्रेसिडेंट George Zhao थे. शुरुआत में Honor की पैरेंट कंपनी Huawei थी लेकिन 17 November 2020 को चीन एक प्रसिद्ध कंपनी Shenzhen Zhixin New Information Technology Co., Ltd ने हॉनर को खरीद लिया जिसके बाद यह हॉनर की पैरेंट कंपनी बन गई.
हॉनर का मालिक कौन है
Honor कंपनी के मालिक की बात करे तो Ren Zhengfei इस कंपनी के फाउंडर है उन्होंने 2013 में Honor कंपनी की स्थापना की थी. Ren Zhengfei की कड़ी महेनत के बदौलत आज Honor एक ब्रांड बन गया है जिसे करोड़ो लोग पसन्द करते है.
शुरुआत में Honor केवल चीन में ही अपने स्मार्टफोन Sell करता था लेकिन अप्रैल 2014 में कंपनी ने Honor 3C मलेशिया में लॉन्च किया जो कंपनी का पहला इंटरनेशनल लेवल पर Sell होने वाला Smartphone था. इसके कुछ समय बाद 2015 में कंपनी 70 से अधिक देशों में अपने Smartphone Sell करने शुरू कर दिए जिसमें भारत, यूरोप और जापान भी शामिल थे.
यह भी पढ़े - 1. Tecno किस देश की कंपनी है और Tecno का मालिक कौन है 2. Vivo किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. Oneplus किस देश की कंपनी है और वनप्लस का मालिक कौन है 4. Mi किस देश की कंपनी है और Mi का मालिक कौन है 5. Oppo किस देश की कंपनी है और इस कंपनी का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Honor किस देश की कंपनी है और Honor का मालिक कौन है जरूर से पसंद आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Honor भी एक चाइनीज ब्रांड है जिसका मालिक Ren Zhengfei है और उन्होंने 2013 में हॉनर की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन Honor कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले कि Honor कहा कि कंपनी है और honor का मालिक कौन है. यदि लोगों को पता होगा कि Honor एक चाइनीज कंपनी है तो कम लोग इसके स्मार्टफोन Use करेंगे जिससे चीन को कम फायदा होगा तो शेयर जरूर से करे.
अपनी प्रतिक्रिया दें।