Gadget masterji पर Guest Post करने से पहले Guest Post करने के फायदे और नियम व शर्तों को एक बार ज़रूर से पढ़ ले।

Gadget Masterji पर Guest Post करने के फायदे
- आपका नाम और आपके बारे में Author Box पोस्ट में ऐड किया जाएगा।
- यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको एक Dofollow बैकलिंक भी दिया जाएगा।
- आपका Knowledge इंटरनेट पर कई लोगो तक पहुँचेगा।
Gadget masterji पर Guest पोस्ट करने के लिए नियम व शर्तें
- आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट कम से कम 1 हजार (1,000) शब्दों का होना चाहिए।
- पोस्ट Hindi भाषा मे लिखा हुआ होना चाहिए (Hinglish भाषा नही स्वीकार की जाएगी।)
- आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट आपकी वेबसाइट या किसी और वेबसाइट पर नही publish होना चाहिए।
- आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट किसी दूसरी वेबसाइट से Copy किया हुआ नही होना चाहिए।
- हम आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते है।
- आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में कोई भी 3rd पार्टी वेबसाइट का लिंक ऐड नही किया हुआ होना चाहिए।
- आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट आधा अधूरा नही होना चाहिए, इसलिए अपनी Post में पूरी जानकारी लिखे।
- यदि आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में आवश्यकता अनुसार Images भी ऐड की हुई होनी चाहिए।
नोट :- इमेज पर किसी भी प्रकार का watemark या Logo नही होना चाहिए
- आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट हमारे ब्लॉग के रिलेटेड होना चाहिए।
Gadget Masterji पर Guest Post कैसे करे
आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट, आपका नाम और आपका Bio आप हमें Gmail पर भेज दे।
जैसे ही आपका पोस्ट हमे प्राप्त होगा, हमारी टीम उसकी जाँच करके आपको अपडेट कर देगी की आपका पोस्ट हमारे ब्लॉग पर Publish होगा या नही।
नोट :- यदि आप किसी प्रोडक्ट्स का Promotion और Advertise या Paid Guest Post करना चाहते हो, तो पहले हमारी टीम से सम्पर्क ज़रूर करे।
ईमेल पता - team@gadgetmasterji.com
इसके अलावा आप Gadget Masterji की टीम से दूसरे सोशल मीडिया Platforms पर भी सम्पर्क कर सकते हो।