Grammarly क्या है और grammarly Premium Free में कैसे यूज़ करे :- यदि आप किसी भी प्रकार का English राइटिंग का काम करते हो या एक English राइटर हो तो ऐसे में आपको पता ही होगा की इंग्लिश में स्पेलिंग मिस्टेक बहुत ही ज्यादा होती है। इसका सबसे बड़ा कारण ये होता है कि ज्यादातर लोगों को पूरी तरह से English नही आती है। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति उन Spellings मिस्टेक को देखने व ढूंढने को बैठेगा तो उससे बहुत ही ज्यादा टाइम की खपत होगी।
ऐसे में आपके सामने बस एक ही उपाय बचता है कि आप किसी टूल की मदद से अपनी English Grammar को सही करले। अब तक इंटरनेट पर Grammar व Speeling मिस्टेक को ढूंढने के लिए Grammarly ही सबसे बड़िया टूल है।
इसलिए आज हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है कि Grammarly क्या है, इसे कैसे डाउनलोड करे और क्या इसका उपयोग करना सेफ है और इसका उपयोग कैसे करते आदि।

हेलो दोस्तो, आप सभी का Gadget Masterji पर स्वागत है, आज हमने आपको इस आर्टिकल में Grammarly टूल के बारे में जानकारी दी है और साथ हमने आपको ये भी बताया है कि आप Grammarly premium Free में कैसे यूज़ कर सकते हो।
वैसे तो आपको इंटरनेट पर आपको बहुत सारे लीगल और इंलीगल तरीके मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप grammarly Premium को Free में यूज़ कर सकते हो।
यह भी पढ़े :- Fiverr Se Paise Kaise Kamaye? जाने आसान तरीके हिंदी में
आज हमको आपको 2 लीगल तरीके बताने जा रहे है जिनका उपयोग करके आप Grammarly Premium Free में life time के यूज़ कर पाओगे। तो चलो अब बिना देरी किये जानते है कि आखिर Grammarly क्या है और Grammarly Premium Free में कैसे यूज़ करते है।
[Link_ad]
Grammarly क्या है ?
Grammrly एक ऑनलाइन टूल है जो किसी भी प्रकार की English स्पेलिंग व व्याकरण मिस्टेक्स को सही करने में मदद करता है। Grammarly आपको स्पेलिंग मिस्टेक बताने के साथ साथ उसकी सही स्पेलिंग भी बताता है। Grammarly के टूल की मदद से आप अपने आर्टिकल की व्याकरण व स्पेलिंग मिस्टेक को सही कर सकते हो। मुंख्य तौर पर आपको Grammrly में आपको स्पेलिंग मिस्टेक की सुविधा मिलती है लेकिन इसके दूसरे Version में आपको और भी बहुत सारे अलग अलग फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।
Grammarly टूल को Download कैसे करें ?
Grammarly के टूल को Download करना बहुत ही आसान होता है, इसे आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते है जो कुछ इस प्रकार से है।
पहला तरीका :- Grammarly टूल का एक Extention आता है जिसे आप बिलकुल फ्री में अपने गूगल ब्राउज़र में डाउनलोड कर सकते हो। Grammarly का एक्सटेंशन आपको Google Chrome Extention के Store में आसानी से मिल जाएगा। ये सिर्फ आपके Chrome ब्राउज़र ही वर्क करेगा।
यह भी पढ़े :- अपने मोबाइल से Android App कैसे बनाए
दूसरा तरीका :- Grammarly का खुद का एक सॉफ्टवेयर आता है, जिसे Install करने के बाद वो आपके पूरे डिवाइस में काम करता है। Grammarly के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Grammarly की Official Website (Grammarly.com) पर जाना है, फिर डाउनलोड फ़ॉर Windows पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले।
Grammarly टूल का use कैसे करें ?
Grammarly के टूल का उपयोग करना बहुत ही आसान होता है, आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में Grammarly टूल को इनस्टॉल कर लेना है फिर उसके अपना खाता बना लेना है। आप लोग Facebook और Gmail की मदद से बिलकुल ही फ्री में इसका खाता बना सकते हो।
खाता बनाते ही Grammarly टूल चालू हो जाता है, अब जब भी कोई Spelling मिस्टेक होगी तो Highlight हो जाएगी और सही स्पेलिंग भी आपको देखने को मिल जाएगी।
[Link_ad]
Grammarly फ्री Version के फ़ीचर्स
यदि आप अपने आर्टिकल में English स्पेलिंग Mistake को सुधारने के लिए Grammarly टूल के फ्री वर्शन का उपयोग करते हो तो वो भी आपके लिए बहुत ही फायदे मन्द होता है, Grammarly के फ्री Version में आपको ये सब फ़ीचर्स देखने को मिल जाते है।
- Spelling checker
- Grammar checker
- Plagiarism Checker
- Advanced Grammar Suggestions
- Punctuation checking
- Inconsistent writing style
- Web Browser Integration
- MS Office Integration
- Vocabulary Suggestions
- Repetitive Words Alerts
Grammarly के Premium Plans
मुंख्य रूप से Grammarly के दो Plans होते है एक Free वाला और दूसरा Premium वाला। दोनो Plans में आपको अलग अलग Features देखने को मिलते है। Premium वाले Plan में आपको Ads देखने को नही मिलते है जबकि Free वाले में Ads देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े - अपने नाम का Ringtone कैसे बनाएं मात्र 2 मिनट में
Free वाला Plan उपयोग करने के लिए आपको कुछ भी पैसे नही देने पड़ते है लेकिन Premium Plans में आपके पास अलग अलग Option होते है जिनके आपके पैसे देने पड़ते है।
Monthly Plan – $29.95 / Per Month
ये एक Monthly Premium Plan है जिसमे आपको हर महीने $29.95 का भुगतान करना पड़ता है और 12 महीनों का यानी 1 साल का देखा जाए तो कुल $359.4 का भुगतान करना पड़ेगा।
Quarterly Plan – $59.95 / 3 Months
ये एक Quarterly Premium Plan है जिसमे आपको हर तीन महीने के लिए $59.95 का भुगतान करना पड़ता है और इज़ हिसाब से आपको हर साल कुल $239.8 का भुगतान करना पड़ता है।
Annual Plan - $319.95 / Per Year
ये Annual Premium Plan है जिसमे आपको हर साल $319.95 का भुगतान एक साथ करना पड़ता है और इस हिसाब से आप हर महीने $11.66 का भुगतान करते है।
[Link_ad]
Grammarly Premium Free में कैसे यूज़ करे ?
यहाँ हमने आपको नीचे ऐसे 2 लीगल तरीके बताए है जिनका यूज़ करके आप बिना एक भी पैसा दिए Grammarly Premium Free में यूज़ कर पाओगे।
Flikover के साथ Grammarly Premium Free में कैसे चलाए
आप लोग Grammarly Premium free में यूज़ करने के लिए Flikover वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो, ये एक कंपनी है जो ऐसे लाइफटाइम के लिए फ्री में उपलब्ध करा रही है जिसे आप नीचे दिए गए तरीके से यूज़ कर सकते हो।
- सबसे पहले Flikover की वेबसाइट पर जाए और अपना फ्री में खाता बना ले।
- इसके बाद डैशबोर्ड में Grammarly का टैब दिखाई देगा, जिसमे Visit Here पर क्लिक करे।
- फिर flikover के दो एक्सटेंशन डाउनलोड कर ले और पेज को रिफ्रेश कर ले।
- जिसके बाद में Click Here to access पर क्लिक कर देना है फिर Grammarly ओपन हो जाएगा।
इस तरह आप बहुत ही आसानी बिना एक भी पैसा दिए Flikover की मदद से Grammarly Premium Free में यूज़ कर पाओगे।
Grammarly Premium एकाउंट Email id और Password
यहाँ हमने आपको नीचे कुछ Grammarly के प्रीमियम अकॉउंट में आईडी और पासवर्ड दिए है जिनका उपयोग करके आप Grammarly Premium Free में उसे कर पाओगे।
यह भी पढ़े :- 10 best android apps for bloggers 2020
ईमेल आईडी - reviewnetgato@gmail.com
पासवर्ड - 20132013
ईमेल आईडी - reviewnetgatoreader@gmail.com
पासवर्ड - 20132013
ईमेल आईडी - revblog@mybrandreview.com
पासवर्ड - 20132013
नोट : कभी भी इन खातों का पासवर्ड चेंज न करे।
क्या इस तरह Grammarly Premium Free में यूज़ करना सेफ रहता है ?
हा, इन तरीकों से Grammarly Premium Free में यूज़ करना सेफ रहता है क्योंकि हमने आपको जो भी तरीके बताए है वो लीगल है। तो आप बिना किसी परेशानी के इन तरीकों का उपयोग करके Grammarly Premium को फ्री में उपयोग कर सकते हो।
यह भी पढ़े - ● Jio Phone में Youtube से Video डाउनलोड कैसे करे? (आसान तरीका) ● Jio Phone में Movie Download कैसे करे? (2020) ● Best Gana Download करने वाला Apps ● Facebook से photo download कैसे करे [2 आसान तरीके]
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Grammarly क्या है और Grammarly Premium Free में कैसे यूज़ करते है, के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।