इस लेख में हम जानेंगे कि Google किस देश की कंपनी है और गूगल का मालिक है. Google का नाम तो आप सब लोगो ने कभी ने कभी सुना ही होगा. गूगल आज दुनिया मे इतना पॉपुलर है जब भी किसी को कुछ पता नही होता है तो लोग सीधे कहते है Google कर ले पता चल जाएगा. यदि आपने अपने जीवन मे कभी Smartphone, Laptop या Tablet इस्तेमाल किया था तो आपने Google का नाम तो जरूर ही सुना होगा.
आज Google पूरी दुनिया के 271 से भी प्रोडक्ट्स और Services है जिन्हें 400 करोड़ से भी ज्यादा Users डैली इस्तेमाल करते है. आज भी ज्यादातर Users को नही पता है कि Google कहा कि कंपनी है और Google का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है साथ ही हमने गूगल के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Google किस देश की कंपनी है
गूगल अमेरिका देश की एक बहुराष्ट्रीय Technology कंपनी है और गूगल का का मुख्यालय अमेरिका देश के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है. गूगल इंटरनेट सर्च, क्लाउड कंप्यूटिंग और advertising network क्षेत्र जैसे Fileds में काम करता है. आज गूगल के लभगभ 271 प्रोडक्ट्स और Services मौजूद है जिन्हें आप यूज़ कर सकते हो. कुछ पॉपुलर गूगल प्रोडक्ट्स की बात करे तो Google Search, Youtube, Gmail आदि
आज आप जो Android स्मार्टफोन उपयोग में लेते हो वो Android ओपेरर्टिंग सिस्टम गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो आज पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है. इंटरनेट की दुनिया मे आज गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और लगभग 90% से अधिक इंटरनेट Users गूगल के किसी ने किसी प्रोडक्ट या Service का इस्तेमाल करते है.
गूगल का मालिक कौन है
Google कंपनी के मालिक व फाउंडर Larry Page और Sergey Brin है यह दोनों अमेरिकी नागरिक है जिन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. इन दोनों ने मिलकर 4 सितम्बर 1998 को Google की स्थापना की थी जो आज के समय मे इंटरनेट world की सबसे बड़ी कंपनी है.
वर्तमान समय में गूगल के CEO सूंदर पिचाई (Sundar Pichai) है जिनके बारे में तो आपने जरूर से सुना होगा. सुंदर पिचाई जी का जन्म 10 जून1972 को भारत के तमिलनाडु राज्य के मधुराई शहर में हुआ था. जिन्होंने 2004 में Google कंपनी जॉइन की थी और Google Search बनाने का आइडिया इनका ही था जो आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. Ruth Porat गूगल के CFO है जो कि एक अमेरिकी नागरिक है और इनका जन्म 1958 में हुआ था.
यह भी पढ़े - 1. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 2. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 3. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है 4. Micromax किस देश की कंपनी है और माइक्रोमैक्स का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Google अमेरिका की कंपनी है और कंपनों के मालिक व फाउंडर स्टीव जॉब्स है. यदि अभी भी आपके मन मे Google कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Google कहा कि कंपनी है और Google का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।