इस लेख में हम जानेंगे कि Goldfish का वैज्ञानिक / Scientific नाम क्या है. यदि आप एक Science स्टूडेंट हो या आप सोशल मीडिया का उपयोग करते हो तो आप लोगों ने गोल्ड फिश के बारे में जरूर से सुना होगा. गोल्डफिश का नाम सुनते ही हमारे मन में एक सवाल जरूर से आता है कि आखिर गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम क्या होता है.

यदि आप लोग भी गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना. क्योंकि हमने इस लेख में आपको गोल्डफिश के साइंटिफिक नाम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार दी है.
गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
Goldfish का वैज्ञानिक (scientific) नाम Carassius auratus है जिसे हिंदी में भी कैरासियस ऑराटस कहते है. यह फिश कार्क परिवार का एक सदस्य है और पूर्वी एशिया में इसे सबसे ज्यादा देखने को मिलती है सर्वप्रथम इसकी खोज 17वी शताब्दी में यूरोप में हुई थी.
यह सबसे पहले पालतू बनाई जानी वाली मछली है और इससे ज्यादा ज्यादा एक्वेरियम में रखा जाता है. गोल्डफिश को सबसे पहले चीन में पालतू बनाया गया था. इस मछली का अधिकतम वजन 9.9 pounds यानी 4 kg होता है और एक गोल्डफिश 40 वर्षों से भी अधिक समय तक जीवित रह सकती है लेकिन घरेलू Goldfish आम तौर पर केवल 6 से 8 वर्षों तक जीवित रहती हैं.
यह भी पढ़े - 1. दुनिया मे कुल कितने महासागर है और उनके नाम क्या है ? 2. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा है 3. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन सी है और कहा है ?
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Goldfish का Scientific नाम क्या है पसंद आया होगा और आपको Goldfish का वैज्ञानिक नाम पता चल गया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे इससे संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment में पूछ सकते हो. हम उसका जवाब जरूर से देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया Accounts पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम पता चल सके.
thank you for useful article
Welcome
Nice Article
Thanks
Goldfish का Scientific नाम क्या है (Scientific Name of Gold fish in Hindi) iss topic par aapne kafi details se likha hai
Thanks Sir