इस लेख में हम जानेंगे कि GB Whatsapp Download कैसे करे. आज के समय में लगभग सभी लोग Chating के लिए Whatsapp का उपयोग करते है और व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा Messaging ऐप है. व्हाट्सएप में जब भी कोई अपडेट आता है तो उसमें कोई न कोई नया फीचर आता है और कभी कभी पुराना फीचर चला जाता है. यदि आपको Whatsapp में और ज्यादा फ़ीचर्स चाहिए तो आप FM Whatsapp, GB Whatsapp या Yo Whatsapp का उपयोग कर सकते हो.
जीबी व्हाट्सएप Whatsapp के Official ऐप का Modded Version है. आज से कुछ समय व्हाट्सएप का एक Mod वर्जन बहुत ज्यादा चलता है जिसे हम Whatsapp Plus के नाम से जानते थे जिसे Whatsapp ने बंद कर दिया था. GB Whatsapp उसी व्हाट्सएप प्लस मोड़ से प्रेरित होकर बनाया गया है जिसे XDA ग्रुप के एक वरिष्ठ सदस्य ने बनाया है जिसका नाम Has.007 है. जीबी व्हाट्सएप को Whatsapp Pro नाम से भी जाना जाता है.

जीबी व्हाट्सएप में आपकी प्राइवेसी का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है. Whatsapp के इस Mod ऐप में आपको Hide Last Seen & Online Status, Hide Double & Blue Ticks और Chat Lock जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने मिलते है. जो कि आपको व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप में देखने को मिलते है.
Gb Whatsapp Download कैसे करे
जीबी व्हाट्सएप (Whatsapp Pro) आपको Google Play Store पर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह Whatsapp का Modded वर्जन है और किसी भी ऐप का Mod वर्जन Play Store पर अपलोड नहीं होता है. लेकिन आप नीचे बताए गए तरीक़े से गूगल से GB Whatsapp Download कर सकते हो बहुत ही आसानी से.
यह भी पढ़े - Kinemaster डाउनलोड कैसे करे?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ओपन करे और GB Whatsapp लिख कर सर्च करे.
2. सर्च रिजल्ट में gbapps.net की वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे.

3. अब Download GB Whatsapp Apk बटन पर क्लिक करें

4. इसके बाद एक बार फिर Download GB Whatsapp Apk पर क्लिक करे और Apk फ़ाइल डाउनलोड कर ले.

5. अब Install करने के लिए apk file ओपन करे और Unknown Sources को सेटिंग से Permission दे दे.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में गूगल से GB व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हो. अब आप लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि GB Whatsapp में अपना अकाउंट कैसे बनाए तो उसकी जानकारी भी हमने यहां पर दी है.
जीबी व्हाट्सएप पर अकाउंट कैसे बनाए
जिस तरह आप Whatsapp पर अपना अकाउंट बनाते है उसी तरह GB Whatsapp में अकाउंट बनाता है. यदि आप अपने व्हाट्सएप की चैट को GB Whatsapp में लाना चाहते है तो सबसे पहले अपने व्हाट्सएप से अपनी चैट का बैकअप बना ले. फिर नीचे दिए Steps को फॉलो करके GB Whatsapp में अपना Account बना ले.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर डाले.
2. OTP डालकर अपने मोबाइल नंबर को Verify करे.
3. अब अपना नाम डाले और फिर अपना बैकअप खाता सेट करे.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से जीबी व्हाट्सएप में अपना अकाउंट बना सकते हो. जीबी व्हाट्सएप और ऑफिसियल व्हाट्सएप देखने में दोनों एक जैसे ही दिखाई देते है और मैसेज, फ़ोटो व वीडियो भी Same तरीके से ही भेजे जाते है. Gb Whatsapp के स्पेशल फ़ीचर्स को आप GB Whatsapp Settings वाले ऑप्शन से चालू कर सकते हो.
यह भी पढ़े - 1. FM Whatsapp Download कैसे करे 2. Whatsapp status कैसे Download करे 3. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाए 4. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए 5. दूसरे का WhatsApp Message अपने फोन मे कैसे पढे
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करे लेख जरूर से पसंद आया होगा और आपने अपने मोबाइल में GB Whatsapp Download कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन में GB Whatsapp से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोग भी अपने मोबाइल में GB Whatsapp Download कर सके और इसके फ़ीचर्स का आनंद ले सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।