इस लेख में हम जानेंगे कि Coding व बिना Coding के Android Game कैसे बनाए और साथ ही हम जानेंगे कि आप अपने Game से पैसे कैसे कमाए ?
इस आधुनिक युग मे Mobile Games इतने ज्यादा प्रसिद्ध है कि आज हर घर से एक व्यक्ति जरूर से कोई ना कोई Game जरूर से खेलता है। Game हमारे दिमाग को तेज और शरीर को आंनद देने का काम करते है जिसके कारण ये लोगो को बहुत पसंद आते है।
एक Professional व Realistic game बनाने के लिए आपको कोडिंग आना बहुत जरूर होता है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ Softwear व Website मौजूद है जिनकी मदद आप अपना खुद का एक Normal Game बिना Coding के भी बना सकते है।

Professional Games भी बनाने के लिए अलग अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर आते है, जिनमे पूरा काम Coding से करना होता है और आपको अपने Game की हर एक चीज़ खुद से बनानी पड़ती है और उसको प्रोग्राम करना पड़ता है ताकि आपका Game बिल्कुल सही से वर्क करे।
खुद का Android Game कैसे बनाए
जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर बताया कि आप किसी भी Game को दो तरीको से बना सकते हो और उसे प्रोग्राम कर सकते हो और वो दो तरीके कुछ इस प्रकार से है।
- बिना Coding के (Without Coding)
- Coding से (With Coding)
इस लेख में आपको इन दोनों तरीके से अपना खुद का Game बनाना बताए, जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी अपना Game बना पाओगे और साथ ही उससे पैसे भी कमा पाओगे।
बिना Coding के Android Game कैसे बनाए?
वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेयर व प्रोग्राम मौजूद है जिनकी मदद से आप बिना coding के अपना खुद का Android Game बना सकते हो। लेकिन आज हम इस लेख में आपको दो Best सॉफ्टवेयर Appsgeyser व Sploder से अपना गेम कैसे बनाए इसकी जानकारी देंगे।
Appsgeyser से game कैसे बनाए ?
इस वेबसाइट की मदद से आप बिलकुल फ्री में अपना गेम बना सकते हो और Game को डाउनलोड करने के लिए सिर्फ आपको इनकी वेबसाइट पर Account बनाना पड़ता है।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Appsgeyser की Game Maker वेबसाइट को Open करे.
- आप जिस Category का Game बनाना चाहते हो उस Category को चुने।
- अब Game का Name, descreption और Game का Icon आदि जानकारी डाले।
- जानकारी डालने के बाद में Create बटन पर क्लिक करे और आपका Game बनकर तैयार हो जाएगा।
- यदि AppsGeyser पर आपका Account नही है तो बना लीजिए ताकि आप अपने Game को Download करके PlayStore पर Publish कर सको।
यह भी पढ़े - ● खुद का Android App कैसे बनाए ? ● Photo से Video बनाने वाले Apps ● Android मोबाइल के लिए 5 Useful Apps
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से AppsGeyser की मदद से अपना गेम बना सकते हो। आप चाहो तो Sploder से अपना Android Game बना सकते हो।
Sploder से गेम कैसे बनाए?
इस वेबसाइट की मदद से आप Arcade, Classic, Graphic और adventure इन चार Category के गेम बना सकते हो। साथ कि Sploder का खुद का Paid Softwear भी आता है जिसकी मदद आप अपनी पसंद का गेम बना सकते हो।
- सबसे पहले अपने डिवाइस में Sploder की वेबसाइट को Open करे।
- अब Sploder पर अपना एक Account बना ले।
- Account बनाने के बाद में Make Your Own Game पर Click करे।
- अब अपने Game की Category को चुने।
- Category चुनने के बाद Game का name, icon और descreption आदि जानकारी डाले।
- Game की पूरी जानकारी डालने के बाद Elements को Dragऔर Drop करके आपना Game तैयार कर लीजिए।
- गेम बनकर तैयार होने के बाद आप अपने Game को download व Share भी कर सकते हो।
AppsGeyser व Sploder के अलावा आप चाहो तो इन सभी वेबसाइटों की मदद से भी बिना Coding के अपना गेम बना सकते हो।
Coding की मदद से Android Game कैसे बनाए?
यदि आप अपना खुद का ludo, Pubg, Free Fire और Call Of Duty जैसा गेम बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको Coding आना बहुत जरूरी होता है।
ऐसे Games को बनाने में बहुत सारी Coding करनी पड़ती है और कोडिंग Mobile में नही हो पाती है इसके लिए आपके पास एक Computer होना बहुत जरूरी होता है।
मोबाइल Game बनाने के लिए आपको ये सब Programming Languages आनी चाहिए।
- C++
- Java
- HTML5
- CSS3
- JavaScript
- SQL
इन सब Programming Languages को सीखने के बाद में आप बहुत ही आसानी से Android Games बनाने के प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर Android Studio और Unity को बहुत ही आसानी से चला पाओगे और अपना Game बना पाओगे।
Coding Game बनाने का Best तरीका है, क्योंकि इसमें सभी चीज़ों का कंट्रोल आपके पास होता है जिससे आप जैसा चाहे वैसा Game बना सकते हो।
यदि आपको Coding से Game बनाना नही आता है तो आप Online व Offline दोनो तरीको से सीख सकते हो और इसमें अपना कैरियर बना सकते हो और खुद का एक Professional Game बना सकते हो।
खुद का Game बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
यदि बात की जाए गेम से पैसे कैसे कमाए तो आप In-App-Purchase व Ads लगाकर इन दो तरीको की मदद से पैसे कमा सकते हो।
In App Purchase में आपको अपने Game में कुछ ऐसे Items डालने पड़ते है की जिनको उपयोग करने के लिए User को कुछ पैसे देने पढ़े। जैसे PUBG में हमे Royal Pass के पैसे देने पड़ते है!
अपने Game में Ads लगाने के लिए आप Google का खुद का प्रोडक्ट उपयोग में ले सकते हो जिसका नाम Admob है। आप Admob पर अपना Account बनाकर तुरंत अपने App में Ads Show करवा सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो।
Admob पर खाता बनाने के लिए आपके पास में एक Email / Gmail Id और Mobile नम्बर होना चाहिए, फिर आप उस पर Account बनाकर वँहा से Ad Code कॉपी करके आप अपने Games में Ads शो करवा सकते हो।
इसके अलावा यदि आप अपने Game को Play Store पर Publish करना चाहते हो तो आपको एक बार 25$ देने पड़ेंगे फिर आप Life time के लिए जितने चाहो उतने App व Games प्लेस्टोर पर Publish कर सकते हो।
यह भी पढ़े - ● Video Editing के लिए 3 बेहतरीन एप्प्स ● Youtuber के लिए 7 जरूरी व उपयोगी एप्प्स ● Blogger के लिए 10 जरूरी व उपयोगी एप्प्स ● आरोग्य सेतु app को कैसे Use करें
हम उम्मीद करते है कि अब आपको Android Game कैसे बनाएं और Game बनाकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। यदि अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो।
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपनी सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक आदि पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी Coding व बिना Coding के Android Game बनाने का तरीका पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।