इस लेख में हम जानेंगे कि Free Fire का बाप कौन है और क्यों है. आज करोड़ो लोग भारत मे फ्री फायर खेलते है और करोड़ो लोग Free Fire के लवर है. हम जब भी किसी को Free Fire खेलते हुए देखते है या किसी से फ्री फायर का नाम सुनते है तो हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि Free Fire का बाप कौन सा गेम है.
यदि आपके मन मे भी यह सवाल आया है या आप जानना चाहते है कि आखिर फ्री फायर गेम का बाप कौन है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़े क्योंकि यहाँ हमने Free Fire के बाप के बारे में पूरी जानकारी दी है. यदि आप एक Pubg लवर है और जानना चाहते है कि Pubg का बाप कौन है तो यहाँ क्लिक करे.
Free Fire एक प्रसिद्ध बेटलरॉयल गेम है और इस गेम को आज करोड़ो लोग खेलते है. यह गेम भी अपने गेम प्ले और ग्राफ़िक के कारण प्रसिद्ध है और इस गेम की सबसे खास बात यह कि यह किसी Low एन्ड डिवाइस में आसानी से चल जाता है. इस गेम के एक मैच में 50 बंदे खेलते है और जो जितना है उसे Booyah मिलता है.
[link_ad]
Free Fire का बाप कौन है
Pubg और Free Fire दोनों ही मोबाइल गेम है. Pubg के ग्राफ़िक बहुत ही अच्छे और Realstic है लेकिन Free Fire के ग्राफ़िक बहुत ही खराब और कार्टून के जैसे है. ग्राफ़िक के हिसाब से देखा जाए तो Free Fire का बाप Pubg है. पब्जी के जैसे ग्राफ़िक वाला आज तक कोई मोबाइल गेम नही बना है.
पब्जी भले ही अभी इंडिया में बैन है क्योंकि इसको चाइना की कंपनी टेनसेंट ने बनाया था. बैन होने के बावजूद भी लाखों लोग पब्जी को खेलते है. लेकिन अभी कुछ ही महीनों में गेम वापस आ जाएगा तब Pubg और ज्यादा पॉपुलर होगा. Pubg, Free Fire का बाप क्यों है यह हमने नीचे बताया है.
1. फ्री फायर गेम मात्र 676 Mb का है जिसके कारण इसमें बहुत ही कम फीचर है, लेकिन पब्जी 1.5gb का है और इसमें आपको बहुत ही अच्छे अच्छे फ़ीचर्स देखने को मिलते है.
2. पब्जी गेम के ग्राफ़िक और गेम प्ले बहुत ही तगड़ा है और इसमें हाई ग्राफ़िक क्वालिटी देखने को मिलती है. साथ ही इसके ग्राफ़िक बहुत ही Realstic है. जबकि Free Fire के ग्राफ़िक बहुत ही खराब है और देखने मे कॉर्टून के जैसे दिखाई देते है. साथ ही इसके ग्राफ़िक Low क्वालिटी के है.
[link_ad]
3. फ्री फायर में आपको बहुत सारे कैरेक्टर देखने को मिलते है जबकि Skins बहुत ही कम देखने को मिलती है. लेकिन Character और Skins की क्वालिटी बहुत ही खराब है और उनमें डिटेल्स भी कम होती है. Pubg में भले ही करैक्टर बहुत कम है लेकिन Skins बहुत सारे है पर उन सब की क्वालिटी बहुत ही अच्छी है और उनमें डिटेल्स भी बहुत अच्छी होती है.
4. Pubg में आपको चार से पांच अलग अलग तरह के Maps देखने को मिलते है और साथ ही बहुत सारे अलग अलग प्रकार के Mode भी देखने को मिलते है. Pubg के Maps की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है और देखने में realistic भी लगते है. जबकि Free Fire में आपको बहुत ही कम maps और modes देखने को मिलते है और उनकी क्वालिटी बहुत ही खराब व कार्टून की तरह दिखाई देते है.
5. Free Fire के क्लासिक मैच में एक साथ 50 प्लेयर खेलते है और Maps भी छोटे होते है जिसके कारण गेम बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. जो भी टीम उस मैच को जीत जाती है उस टीम को Booyah मिलता है. Pubg के क्लासिक मैच में एक साथ 100 प्लेयर खेलते है और maps बड़े होते है जिसके कारण मैच 30 मिनिट से ज्यादा समय तक चलता है. और जो टीम भी उस जीत लेती है उस टीम को Chicken Dinner मिलता है
यह भी पढ़े - 1. Pubg का बाप कौनसा गेम है और क्यों है 2. Android Game कैसे बनाए ? बिना Coding के 3. भारत का सबसे ऊंचा बांध कौनसा है 4. दुनिया का आठवाँ अजूबा कौन सा है?
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Free Fire का बाप कौन है और क्यों है जरूर से पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा कि पब्जी ही फ्री फायर का बाप है. यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
[display_ad]
यदि आप एक पब्जी या फ्री फायर लवर है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को Free Fire गेम के बाप के बारे में पता चल सके.
Mayank kumar
Pubg ka baap free fire hai lekin beto ko samaj hi nahi aati
Free fire el bre and game hai
Ayush
Bgmi hai ab free fire ka baap , baap ne apna nam badal liya
Aur ek aur baat for you gk bhai pubg ko Tencent ne banaya nhi h bluehole ne banaya ha
जसवंत लोहमरोड़
Ha Sahi Kaha Ab Free Fire ka Baap BGMI(bharata ka Pubg) hai.