इस लेख में हम जानेंगे कि FM Whatsapp Download कैसे करें. यदि आप सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते है तो आपने कभी ने कभी एफएम व्हाट्सएप के बारे में जरूर से सुना होगा. व्हाट्सएप आए दिन कोई न कोई नया अपडेट लाता रहता है जिसमे कुछ नए फीचर्स आते है और कभी कभी पुराने फीचर्स को हटा दिया जाता है. ऐसे में यदि आप नए और पुराने दोनों फीचर्स का मजा लेना है तो आपको किसी थर्ड पार्टी Whatsapp की जरूर पड़ती है.
आज इंटरनेट पर बहुत सारे अलग अलग नाम के Third Party Whatsapp उपलब्ध है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है FM Whatsapp, GB Whatsapp, Yo Whatsapp, OG Whatsapp, Whatsapp Pro आदि. लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर FM और GB व्हाट्सएप है इसलिए आज हम इस लेख में जानेंगे कि FM Whataapp कैसे Download करे.

एफएम व्हाट्सएप Whatsapp का ही एक Modded Version है जिसको Fouad Mokdad ने बनाया है. जिसमे आपको व्हाट्सएप के पुराने, नए व कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है. इस व्हाट्सएप का निर्माण आपकी प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इसमें आपको Hide Last Seen & Online Status, Hide Double & Blue Ticks और Chat Lock जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते है.
FM Whatsapp Download कैसे करें
एफएम व्हाट्सएप को डाउनलोड करके आप अपने एक फोन में दो Whatsapp चला सकते हो और यदि आप अपने पुराने व्हाट्सएप को ही FM Whatsapp पर लाना चाहते है तो सबसे पहले व्हाट्सएप चैट का बैकअप बना ले. ताकि आप अपनी पुरानी चैट को नए व्हाट्सएप में वापस ला सके.
FM Whatsapp आपको गूगल प्ले स्टोर पर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि यह व्हाट्सएप का Modded Version है. लेकिन आप इसको गूगल से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो जिसका तरीका हमने यहां पर नीचे बताया है.
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल ओपन करे और FM Whatsapp लिखकर सर्च करें.
2. अब सर्च रिजल्ट में LatestModapks की वेबसाइट पर क्लिक करे.

3. Apk फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए Download FM Whatapp बटन पर क्लिक करे.

4. अब एफएम व्हाट्सएप को Install करने के लिए उस Apk फ़ाइल को ओपन करें.
5. Install करने के लिए आपसे Unknown Source की Permission देनी होगी जिसे आप सेटिंग से Allow कर सकते हो.
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में गूगल से FM Whatsapp डाउनलोड करके Install कर सकते हो. यदि आपको व्हाट्सएप पर अकाउंट बनाना नहीं आता है इसलिए इसका भी तरीका हमने यहां पर बताया है.
एफएम व्हाट्सएप चालू कैसे करें
दूसरे व्हाट्सएप की तरह FM Whatsapp में भी एकाउंट बनाना बहुत ही आसान होता है. आप नीचे स्टेप्स को फॉलो करके अपना FM Whatsapp चालू कर सकते हो.
1. सबसे पहले अपना FM Whatsapp ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर डाले.
2. अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर आया हुआ OTP डाले.
3. अब अपना नाम डाले और फिर अपना बैकअप खाता सेट करे.
इतना करते ही आपका FM व्हाट्सएप का Account बनकर तैयार हो जाएगा और अब जैसे नार्मल Whatsapp से चैट करते थे वैसे ही इस व्हाट्सएप से कर पाओगे. जब तक आप किसी को बताओगे नहीं तब तक दूसरे लोगो को कभी भी नही पता चलेगा आप FM व्हाट्सएप चला रहे है.
यह भी पढ़े - 1. Whatsapp status कैसे Download करे 2. Whatsapp में Last Seen को कैसे छुपाए 3. Whatsapp पर नया अकाउंट कैसे बनाए 4. दूसरे का WhatsApp Message अपने फोन मे कैसे पढे 5. Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाए
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख FM Whatsapp Download कैसे करे जरूर से पसंद आया होगा और अपने अपने मोबाइल में FM Whatsapp Download कर लिया होगा. यदि अभी भी आपके मन मे FM Whatsapp से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को भी FM Whatsapp Download करने का तरीका पता चले और वो लोग एफएम व्हाट्सएप के फीचर्स का आनंद ले सके.
अपनी प्रतिक्रिया दें।