इस लेख में हम जानेंगे कि Flipkart किस देश की कंपनी है और Flipkart का मालिक है. आज ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया मे भारत मे लोग सबसे ज्यादा विश्वास अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ही करते है. जब भी हमे कुछ ऑनलाइन खरीदना होता है तो हम सबसे पहले उस प्रोडक्ट को Flipkart / Amazon पर सर्च करते है. आज करोड़ो लोग Flipkart से सम्मान खरीदे है और लाखों करोड़ो लोग अपना सम्मान भी बेचते है.
लेकिन आज भी ज्यादातर लोगो को यह नही पता है कि Flipkart कहा कि कंपनी है और Flipkart का मालिक कौन है. इसलिए हमने यह लेख लिखा है जिसमे हमने बताया है कि Flipkart किस देश की कंपनी है और Flipkart का मालिक कौन है साथ ही हमने Flipkart के इतिहास के बारे में भी थोड़ी जानकारी दी है.

Flipkart किस देश की कंपनी है
फ्लिपकार्ट भारत की एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के कर्नाटका राज्य के बंगलौर शहर में स्थित है. आज भारत मे करोड़ो लोग फ्लिपकार्ट का उपयोग करते है और लाखों लोग डैली कुछ ने कुछ समान खरीदे / आर्डर करते है. आज भारत मे फ्लिपकार्ट के कुछ Sub Brands भी है जिसमे Citron, Digiflip, Billion, Smartbuy और MarQ शामिल है.
Citron ब्रांड घरेलू सम्मान बनाने का काम करती है, Digiflip और Smartbuy ब्रांड electronics accessories बनाने का काम करती है और MarQ ब्रांड घरेलू व Large appliances का काम करती है. August 2018 को अमेरिका की एक प्रसिद्ध कंपनी Walmart ने 16 बिलियन US$ डॉलर में फ्लिपकार्ट का 77% controlling stake खरीद लिया था.
फ्लिपकार्ट का मालिक कौन है
Flipkart कंपनी के मालिक व फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है इन दोनों ने मिलकर अक्टूबर 2007 में Flipkart की स्थापना एक ऑनलाइन Books खरीदने व बेचने वाली वेबसाइट के तौर पर थी. जो आज भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट बन गई है जहाँ पर आपको हर एक तरह का सम्मान देखने को मिलता है.
सचिन बंसल Indian Institute of Technology Delhi के एक छात्र थे जिनका जन्म 5 अगस्त 1981 को भारत के चंडीगढ़ शहर में हुआ था और यह Flipkart के Co-Founder है. बिन्नी बंसल अमेज़न के पूर्वे कर्मचारी थे जिनका जन्म 1982 से 1983 के बीच मे हुआ था और यह Flipkart के Founder है.
यह भी पढ़े - 1. Amazon किस देश की कंपनी है और अमेज़न का मालिक कौन है 2. Google किस देश की कंपनी है और Google का मालिक कौन है 3. Apple किस देश की कंपनी है और Apple का मालिक कौन है 4. Samsung किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है 5. Nokia किस देश की कंपनी है और नोकिया का मालिक कौन है
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Flipkart किस देश की कंपनी है और Flipkart का मालिक कौन है जरूर से पसन्द आया होगा और अब आपको पता चल गया होगा कि Flipkart एक भारतीय कंपनी है और Flipkart के मालिक व फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है इन दोनों ने मिलकर अक्टूबर 2007 में Flipkart की स्थापना की थी. यदि अभी भी आपके मन मे Flipkart कंपनी से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हो हम जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देंगे.
साथ ही हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जरूर से शेयर करे ताकि और लोगो को भी पता चले की Flipkart कहा कि कंपनी है और Flipkart का मालिक कौन है.
अपनी प्रतिक्रिया दें।