इस लेख में हम उंगलियों के नाम हिंदी में (Fingers Name in Hindi) जानेंगे. साथ ही हम उंगलियों के नाम का मतलब भी जानेंगे. तो यदि आप अपनी Five Fingers के नाम जानना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा जरूर से पढ़ना जिसमे हमने हाथ व अपने पैर की उंगलियों के नाम व मतलब बताया है.

जब हम पहली से पाँचवीं कक्षा में पढ़ते है तो हमें शरीर के अंगों के नाम बताए जाते थे. लेकिन हम जैसे जैसे बड़े होते है वो सब भूल जाते है. तो ऐसे में यदि आप Fingers के नाम भूल गए हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो. क्योंकि हमने अपने यहां पर आपको Fingers के बारे में पूरी जानकारी दी है.
उंगलियों के नाम हिंदी में (Fingers Name in Hindi)
हमारे शरीर के सभी अंगों का अलग अलग नाम होता है और एक निश्चित काम भी होता है. हमारे शरीर एक अंगूठा और 4 उंगलियों होता है उनका भी अलग अलग नाम होता है. हमारे शरीर की उंगलियों के नाम कुछ इस प्रकार से होते है.
उंगलियों के नाम -

- अंगूठा (Thumb)
- तर्जनी (Index Finger)
- मध्यमा (Middle Finger)
- अनामिका (Ring Finger)
- कनिष्ठा (Baby Finger)
1. अंगूठा (Thumb)
यह सबसे जरूरी अंग होता है क्योंकि इसका सीधा सम्बंध हमारे फम्फड़ो से होता है. अंगूठे को इंग्लिश में Thumb कहते है और इसके ही सपोर्ट के कारण हम किसी भी चीज़ को पकड़ व उठा पाते है. हम अपने अंगूठे की मसाज करके अपने तेज दिल की धड़कन को सामान्य स्तर पर ला सकते है. इसके साथ ही यह हमारे शरीर के अग्नि तत्व से जुड़ा होता है.
अंगूठा हमारे शरीर का अहम अंग होता है क्योंकि इससे हमारे व्यक्तित्व का पता चलता है. एक बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट आपके अंगूठे को देखकर आपके बारे में बहुत कुछ बता सकता है. हस्तरेखा देखने वाले लोग आपके अंगूठे को देखकर आपकी आपकी इच्छा शक्ति, विवेक, संवेदनशीलता और प्रेम भावना आदि बता सकता है.
एक अनुमान के अनुसार जिन लोगों का अंगूठा छोटा कमजोर या पतला होता है उनकी बौद्धिक क्षमता बहुत कम होती है. आपका अंगूठा जितना ज्यादा विकसित होता है आपकी बौद्धिक और मानसिक विशेषताएं उतनी ही ज्यादा होती है.
2. तर्जनी अंगुली (Index Finger)
तर्जनी अंगुली को इंग्लिश में Index Finger कहते है. हम जब भी कोई काम करते है तो इस उंगली को काम मे जरूर लेते है. हम किसी चीज को दर्शाने व किसी को उंगली दिखाने के लिए सबसे ज्यादा इस उंगली को काम मे लेते है. इसके साथ ही जब भी हम कुछ भी लिखते है तो इसी उंगली से कमल / पेन पकड़कर लिखते है.
तर्जनी उंगली हमारे शरीर के वायु तत्व से जुड़ा होता है. माना जाता है इस उंगली को हल्का सा घिसने से आपका पेट दर्द दूर हो सकता है. क्योंकि यह उंगली हमारे शरीर के intestinal tract से भी जुड़ा हुआ है.
हस्तरेखा के अनुसार इस उंगली का प्रथम भाग भौतिकता से दूसरा भाग बुद्धि से और तीसरा भाग हमारी मानसिकता होती है. यदि किसी व्यक्ति की यह उंगली बहुत छोटी या विकसित होती है, तो उसे निर्दई और स्वार्थी माना जाता है. और यदि यह उंगली लंबी और उभरी हुई होती है, तो उसे ज्ञानी और खुले दिल वाला माना जाता है.
3. मध्यमा उंगली (Middle Finger)
मध्यमा उंगली को इंग्लिश में Middle Finger कहते है. यह हमारी तर्जनी के पास में ही होती है और हमारे हाथ की सबसे लंबी उंगली भी होती है. इस उंगली का सबसे ज्यादा उपयोग किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए किया जाता है. और Memes की दुनिया मे यह उंगली दिखाना एक गाली (अपशब्द) होती है.
यह उंगली हमारे शरीर के आकाश तत्व से जुड़ी होती है. इस उंगली की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और चक्कर आने जैसी बीमारी से भी राहत मिलती है. हस्तरेखा के अनुसार इस उंगली के मूल में शनि विस्तृत होता है जिसके कारण सैनी उंगली भी कहा जाता है.
एक अनुमान के अनुसार जब किसी व्यक्ति की इस उंगली का विकास सामान्य होता है तो उसमें प्यार के गुण और सौम्यता मौजूद होते है. कुछ लोगो का कहना है कि यह उंगली न ही ज्यादा बड़ी होनी चाहिए और न ही ज्यादा छोटी होनी चाहिए.
4. अनामिका उंगली (Ring finger)
अनामिका उंगली को इंग्लिश में Ring finger कहते हैं. यह सबसे छोटी व मध्यमा उंगली के बीच में स्थित होती है. इस उंगली में लोग सबसे ज्यादा रिंग पहनते है इसलिए इसे Ring Finger कहा जाता है. यदि आपका मुंड खराब रहता है या आप छोटी छोटी बातों पर चीड़ जाते है तो आपको इस उंगली की मसाज करनी चाहिए और धीरे धीरे खीचना चाहिए.
इससे हमारी मनोदशा ठीक होती है. जिससे हमारा मुंड बहु ठीक होता है. यदि किसी व्यक्ति की यह उंगली बहुत छोटी होती है तो वह कवि, कलाकार और कल्चरल एक्टिविटीज में आगे रहते है और उनमें धार्मिक व अंधविश्वास की भावना बहुत ज्यादा होती है. जो लोग इस उंगली को ज्यादा काम मे लेते है उन्हें बुद्धिमान और कार्यशैली माना जाता है.
5. कनिष्ठा उंगली (Little Finger)
कनिष्ठा उंगली को Little Finger कहते है. यह सबसे छोटी उंगली है और यह हमारे शरीर के जल तत्व से जुड़ी हुई है. साथ ही इस उंगली का सम्बन्ध हमारी किडनी और सर से होता है. इस उंगली की मसाज करके आप अपने सर दर्द से छुटकारा पा सकते हो और दिमाग को शान्त रख सकते हो.
यदि किसी व्यक्ति के इस उंगली पर सफेद दाग होता है तो उसे बिज़नेस में बहुत ज्यादा सफलता मिलती है. लेकिन यदि सफेद की जगह काला दाग होता है तो उन लोगो को बहुत असफलता मिलती है. यदि किसी की यह उंगली छोटी होती है तो वह बहुत भावुक होते है, ऐसा ज्यादा महिलाओं के साथ होता है.
यह भी पढ़े - ● अपने दिमाग को तेज कैसे करे ? 7 टिप्स ● SAARC संघठन मे सदस्य देशो के नाम? ● दुनिया मे कुल कितने महासागर है और उनके नाम क्या है ? ● भारत के पड़ोसी देशों के नाम, उनकी राजधानी व मुद्रा ● मेरा Email id क्या है और Email Id कैसे पता करें
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख Fingers name in hindi पसंद आया होगा. और आपको पांचों उंगलियों के नाम पता चल गए होंगे. यदि आपके मन में अभी भी इससे संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे Comment में पूछ सकते हो.
साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों व अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों को Five Fingers के नाम पता चल सके.
very nice article , you provided some good information in hindi..
Thanks