UP Ration Card List 2020 (FCS) :- उत्तरप्रदेश राज्य की सरकार के खाद्य और रसद विभाग ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत उत्तरप्रदेश राज्य के Ration Card की New List जारी कर दी है। यदि आपने उत्तरप्रदेश में New Ration Card के लिए Apply किया था, तो आपका नाम भी इस New List ने होना चाहिए।
यदि आप लोग इस New Up Ration card List में अपना नाम देखना चाहते हो, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर से पढ़े। यदि आपने उत्तरप्रदेश में नए राशन कार्ड के लिए आवदेन किया था, और New यूपी राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो।
इस आर्टिकल में हमने आपको FCS UP Ration Card List 2020, Apply New UP Ration Card Form, (UP FCS), यूपी राशन कार्ड नई सूची और यूपी राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम कैसे खोजें आदि इन सब की पूरी विस्तार से जानकारी दी है।

उत्तरप्रदेश के जिन आवेदकों ने New Rashan Card के लिए आवेदन किया था ,वो इस नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते है । दोस्तों अगर आपने भी UP के नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और अब सूची में अपने नाम की जांच करना चाहते हैं की आपका नाम इस नई लिस्ट में आया है या नही , तो आप एकदम सही पृष्ठ पर आये हैं।
FCS UP Ration Card List 2020
उत्तरप्रदेश राशनकार्ड लिस्ट लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ये जानने से पहले हम FCS UP Ration Card List की योजना के बारे में जान लेते है। इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।
मुंख्य योजना का नाम | राज्य सरकार योजना |
योजना लॉन्च की | उत्तरप्रदेश सरकार ने |
विभाग | खाद्य एवं सुरक्षा विभाग |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
लक्ष्य | कम दर पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना |
योजना का नाम | FCS यूपी राशन कार्ड लिस्ट |
Ration कार्ड List | अभी उपलब्ध है |
वेबसाइट | https://fcs.up.gov.in |
लिस्ट कहा देखे | ऑनलाइन योजना वेबसाइट पर |
तो चलो अब बिना देरी किये यूपी राशन कार्ड सूची 2020 व New Up Ration Card List में अपना नाम कैसे देखे के बारे में जानते है।
यूपी राशनकार्ड लिस्ट 2020
उत्तरप्रदेश राज्य की राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले खाद्य और रसद विभाग के New Ration Cards की list जारी की है, इस लिस्ट को उत्तरप्रदेश का कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से ऑनलाइन देख सकता है।
यह भी पढ़े :- Co Full Form in hindi
यहाँ नीचे हमने उत्तरप्रदेश के “National Food Security Act“ (NFSA) की पात्रता सूची देखने की पूरी जानकारी बताई है। ये जानकरी उत्तरप्रदेश राज्य के “खाद्य और रसद विभाग” व यूपी के Online Portal की मदद से प्राप्त की है।
यदि आप इस जानकारी को एक बार पढ़ लेते हो तो उसके बाद आप बहुत ही आसानी से उत्तर प्रदेश राज्य के एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड की सूची में अपना नाम कर पाओगे।
यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजे ?

यदि आप उत्तरप्रदेश के एपीएल या बीपीएल राशनकार्ड की नई सूची में अपना नाम खोजना चाहते हो तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें। इस स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी यूपी राशनकार्ड लिस्ट में अपना नाम देख पाओगे।
FCS की Official Website को ओपन करे
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में उत्तरप्रदेश राज्य के खाद्य और रसद विभाग Official Website को ओपन करे। (खाद्य एवं रसद विभाग,उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक www.fcs.up.gov.in)

NFSA की पात्रता सूची खोले
जैसे ही आपके डिवाइस में उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट ओपन होती है, तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर Left Side (दाई तरफ) में एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची नाम का बटन दिखाई देगा (जैसा नीचे दी गई इमेज में दिखाई दे रहा है) उस पर क्लिक कर देना।

अपने जिले का चयन करें
जैसे ही आप एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पर क्लिक करोगे तो आपके डिवाइस में एक नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको उत्तरप्रदेश के सभी जिलों (75 जिले) के नामो की लिस्ट दिखाई देगी।
राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए अपने जिले के नाम पर क्लिक कर दें (जैसा कि आपको नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है, ठीक उसी प्रकार से)

अपना Block या Town चयन करें
जैसे ही आप लोग अपने जिले के नाम पर क्लिक करोगे, तो उस जिले के सभी blocks व Towns के नामो की लिस्ट आपको दिखाई देगी।
यदि आप शहरी इलाके में रहते हो तो नगरीय क्षेत्र वाले सेक्शन में अपने Town का नाम खोज कर उस पर क्लिक कर दे।

और यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हो तो ग्रामीण क्षेत्र वाले सेक्शन में अपने Block का नाम खोजे और फिर उस पर क्लिक कर दे।

यदि आपके Block या Town का नाम इस लिस्ट में नही दिख रहा है, तो आपने जरूर अपने जिले का नाम सही नही चुना होगा।
अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें
जैसे ही आप अपने Block का चयन करते हो तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपके Block के सभी ग्राम पंचायतो के नाम लिखे हुए होंगे। उनमे से अपनी ग्राम पंचायत का नाम खोजे और फिर उस पर क्लिक कर दे।

अपने दुकानदार (डिस्ट्रीब्यूटर) का चयन करें
अब आपके Twon / ग्राम पंचायत के सभी राशन वितरक / दुकानदारो के नाम की लिस्ट दिखाई। यहाँ पर अपने राशन वितरक का नाम खोजे और अपने राशन कार्ड के प्रकार के हिसाब से अंत्योदय / पात्र गृहस्थी में से किसी एक पर क्लिक कर दे।

अपना नाम खोजे
अब उस राशन वितरक के सभी राशन कार्ड धारकों की पूरी लिस्ट आपके सामने खुल जाएगी। यहाँ पर आपको अपने नाम को खोजना है।
यह भी पढ़े :- MCA Full form और MCA कोर्स कैसे करे जाने हिंदी में
इस लिस्ट में आपको राशनकार्ड की डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता या पति का नाम, माता का नाम, कुल यूनिट, राशन कार्ड जारी ( डिजिटल हस्ताक्षर ) करने की तिथि आदि सब जानकरी दिखाई देगी।

यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो इसका मतलब की आप एनएफएसए राशन के लिए पात्र हैं और आपको इसका लाभ मिलेगा।
अपने राशन कार्ड विवरण की जाँच करें
अब यदि आप अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण देखने चाहते हो तो अपने “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या” पर क्लिक करे।
क्लिक करते ही आपके राशनकार्ड का पूरा विवरण आपको दिखाई दे जाएगा, यहाँ आपको ये सब जानकारिया देखने को मिल जाएगी।
- डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या
- कार्ड का प्रकार
- दुकानदार का नाम
- दुकान संख्या
- धारक का नाम
- धारक के पिता / पति का नाम
- धारक की माता का नाम
- सदस्यों की कुल संख्या
- सदस्यों का पू्र्ण विवरण
राशन कार्ड के सभी सदस्यों के विवरण में आपको ये सब जानकारिया देखने को मिलेगी।
- सदस्य का नाम
- लिंग
- धारक से सम्बन्ध
- पिता का नाम

FCS UP Ration Card के महत्वपूर्ण लिंक्स
FCS यूपी खाद्य एवं रसद विभाग व राशनकार्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार से है।
- UP खाद्य एवं रसद विभाग
- FCS उत्तरप्रदेश
- राशन कार्ड धारक नई सूची डाउनलोड
- राशन कार्ड खोजे
- उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग फॉर्म
उतरप्रदेश के राशन कार्ड विभाग का टोल फ्री नंबर
यदि आपको राशनकार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है या फिर आप कोई जानकरी पाना चाहते हो, तो आप अपने राशन वितरक से सम्पर्क कर हो।
यह भी पढ़े :- BCA Full form और BCA कोर्स कैसे करे जाने हिंदी में
इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कुछ सार्वजनिक टूल फ्री नम्बर भी जारी किए हुए है, जिन पर कॉल करके आप सीधे विभाग से किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हो।
- 1800 1800 150
- 1800 1800 1967
- 1967
यूपी राशन कार्ड से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के जवाब
यहाँ हमने आपको उत्तरप्रदेश राज्य के राशनकार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के आसन भाषा मे जवाब दिए है, जो कि कुछ इस प्रकार से है।
उत्तरप्रदेश सरकार ने खाद्य एवं रसद विभाग की नई राशनकार्ड List जारी कर दी है जिसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हो।
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई राशनकार्ड लिस्ट को आप सब इस www. fcs. up. gov. in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हो।
1. UP Fcs की वेबसाइट Open करे।
2. NFSA की पात्रता सूची पर Click करे।
3. अपना जिला चुने।
4. अपना Town / Block चुने।
5. अपनी पंचायत चुुने।
6. अपने राशन वितरक का नाम चुुने।
7. अपना नाम खोजे।
यदि आपको राशनकार्ड सूची में आपका नाम नही मिलता है घबराने की जरूरत नही उत्तरप्रदेश सरकार इस सूची को हर दिन अपडेट करती है, तो कुछ टाइम बाद आपका नाम आ जायेगा।
यदि आपको राशनकार्ड से सम्बंधित कोई समस्या है तो आप 1800 1800 150 और 1800 1800 1967 इन Toll Free Numbers पर कॉल करके Up खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारी से बात कर सकते हो।
यदि आपके पास उत्तरप्रदेश राशन कार्ड है तो आप चीनी, चावल और गेंहू आदि को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हो।
हम उम्मीद करते है कि अब आपको FCS UP Ration Card List 2020 और यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे के बारे में पता चल गया होगा। यदि अभी भी आपके मन मे इन एप्प्स से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट की मदद से पूछ सकते हो।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों के साथ मे अपनी सोशल मीडिया जैसे Facebook, Whatsapp और Instagram आदि पर जरूर से भेज ताकि उनको भी इन अप्प्स के बारे में पता चल सके।
अपनी प्रतिक्रिया दें।